चंबा: जिला चंबा विधानसभा क्षेत्र के तहत विधायक पवन नैय्यर ने रविवार को लुड्डू से बाट सड़क का लोकार्पण किया. विधायक पवन नैय्यर ने पूजा अर्चना के बाद सड़क का विधिवित उद्घाटन किया और हरी झंडी दिखाकर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस को रवाना किया.
इस सड़क के निर्माण पर 7 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. अब इस सड़क के बनने से इलाके की कई पंचायतें लाभान्वित होंगी. बता दें कि बाट पंचायत में पहुंचने पर स्थानीय जनता ने विधायक पवन नैय्यर का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया.
इस अवसर पर विधायक पवन नैय्यर ने कहा कि आज का दिन लुड्डू, बाट और उटीप पंचायतों के लिए ऐतिहासिक दिन है. तीनों पंचायतें दोनों तरफ से सड़क सुविधा से जुड़ गई हैं. इस सड़क पर करीब 7 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. विधायक ने कहा कि उनके दो साल के कार्यकाल के दौरान चंबा विधानसभा क्षेत्र में करीब 45 सड़कों के शिलान्यास और उद्घाटन किए गए हैं.
पवन नैयर ने कहा कि अभी हाल में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से चंबा विधानसभा क्षेत्र के लिए 26 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली दो अन्य सड़कों को मंजूरी मिल गई है. इसमें मरेड़ी-सिल्लाघ्राट और सरोल-सिढ़कुंड सड़कें शामिल हैं. इनका काम भी जल्द शुरू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: चंबा में 40 करोड़ में बनेगी दो सड़कें, हजारों लोगों को होगा फायदा