चंबा: जिला जलवाहक संघ चंबा का प्रतिनिधिमंडल सदर विधायक पवन नैय्यर से मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई जिलाध्यक्ष केवल कृष्ण ने की. प्रतिनिधिमंडल में सचिव इंद्रो देवी व कोषाध्यक्ष रणदेव मौजूद रहे.
पदाधिकारियों ने विधायक से मांग कि है कि 13 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले जलवाहकों को नियमित किया जाए, जिससे उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न पेश आए. अंशकालीन जलवाहक के जिला अध्यक्ष केवल कृष्ण ने बताया कि 13 वर्ष से अधिक का कार्यकाल पूरा करने के बाद भी जिला के दर्जनों अंशकालीन जलवाहक नियमितीकरण की राह ताक रहे हैं.
सरकार द्वारा भी उन्हें आश्वासन दिया गया है कि 13 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने वाले अंशकालीन जलवाहक को नियमित कर दिया जाएगा. बावजूद जिला चंबा में इसके उलट ही देखने को मिल रहा है.
अंशकालिक जलवाहक नरेश कुमार ने बताया कि अंशकालीन जलवाहकों में कई दिव्यांग और विधवा महिलाएं भी शामिल हैं. ऐसे में इन लोगों को नियमित ना किए जाने से अब इन्हें रोजी रोटी के भी लाले पड़ते दिख रहे हैं.
केवल कृष्ण ने सदर विधायक और शिक्षा विभाग के उपनिदेशक से मांग की है कि अंशकालीन जलवाहकों को नियमित किया जाए. 13 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद भी जिला अंशकालीन जलवाहक अभी तक नियमित नहीं हो पा रहे हैं.
सरकार के निर्देशों के बाद भी 15 से लेकर 13 वर्ष तक कार्यकाल पूरा करने के बाद भी नियमत ना हो कि सूरत में अंशकालीन जलवाहक स्वयं को ठगा सा महसूस कर रहे हैं. बहरहाल, इसी को लेकर अंशकालीन जलवाहक ने सदर विधायक पवन औरह शिक्षा विभाग के उप निदेशक को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों बारे अवगत करवाया. उन्होंने मांग उठाई है कि उनकी ज्वलंत मांगों को प्रमुखता के आधार पर पूरा किया जाए.
पढ़ें: इस पौधे पर एक साथ लगते हैं 'प्याज' और मसाले, बीमारियों से भी रखता है दूर