चंबा: जिला चंबा के भरमौर उपमंडल में बुधवार को भरमौर पंचायत समिति की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता पंचायत समिति अध्यक्षा नीलम ठाकुर ने की. इस दौरान नीलम ठाकुर ने बताया कि पंचायत समिति की 2 करोड़ 72 लाख 69 हजार 345 रुपये की आय में से 59 लाख 51 हजार 983 रुपये की धनराशि विभिन्न कार्यों पर खर्च की गई है.
पंचायत समिति अध्यक्षा नीलम ठाकुर ने बताया कि राज्य वित्त आयोग के तहत भरमौर उपमंडल में 16 लाख 47 हजार की धनराशि आवंटित की गई है. राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत पंचायत समिति सदस्यों को यह राशि राज्य वित्त आयोग की गाइडलाइन के अनुसार दी गई है.
आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक भरमौर उपमंडल के विभिन्न विकासात्मक कार्यों के लिए 90 प्रतिशत जनसंख्या के आधार पर और 10 प्रतिशत धनराशि पंचायत समिति के क्षेत्रफल के आधार पर 16 लाख 47 हजार की धनराशि को आवंटित किया गया है.
पंचायत समिति की अध्यक्षा ने बताया कि गौ सदन लाहल का संचालन अब गौ सेवा समिति भरमौर द्वारा किया जाएगा. बैठक में नदारद रहने वाले अधिकारियों का अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी को सूचित करने का भी निर्णय लिया गया.
बैठक के दौरान खंड विकास अधिकारी भरमौर महिंद्र ठाकुर ने पंचायत समिति सदस्यों से आग्रह करते हुए कहा की भरमौर के विभिन्न विकासात्मक निर्माण कार्यों और मरम्मत कार्यों का आकलन के अनुसार ही कार्य करवाना सुनिश्चित किया जाएगा.