चंबा: मेडिकल कॉलेज चंबा में ऑक्सीजन प्लांट शुरू करवाने के लिए एसडीएम की अगुवाई में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया है. सिविल इंजीनियर रहे एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह ने अधिकारियों से संपर्क कर शुक्रवार से ऑक्सीजन प्लांट में मशीनरी और अन्य उपकरणों को इंस्टॉल करवाकर इसे शुरू करवाने का निर्णय लिया है.
इसके तहत शुक्रवार से एसडीएम, आईटीआई प्रधानाचार्य, विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता और एनएचपीसी अधिकारियों की संयुक्त टीम ऑक्सीजन प्लांट में अधूरे कार्य को पूरा करने में जुट गई है. शनिवार तक ऑक्सीजन प्लांट में मशीनरी सहित अन्य उपकरण इंस्टॉल करवाकर इसके शुरू होने की उम्मीद है. ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो जाने से मेडिकल कॉलेज चंबा में उपचाराधीन मरीजों को बिस्तर पर ही ऑक्सीजन की सुविधा मिलेगी.
वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते दिसंबर 2020 में मेडिकल कॉलेज परिसर के बाहर ऑक्सीजन प्लांट लगाने की कवायद शुरू हो गई थी. हैरानी की बात यह है कि करीब पांच माह बीत जाने के बावजूद ऑक्सीजन प्लांट शुरू नहीं हो पाया था. इसके बाद एसडीएम शिवम प्रताप सिंह ने आईटीआई प्रधानाचार्य लचोड़ी राहुल राठौर, विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता राज सिंह भारद्वाज, एमएस डॉ. मोहन सिंह और एनएचपीसी के इंजीनियर्स से संपर्क साधा. इसके बाद शुक्रवार को व्यवस्था का जायजा लेकर एसडीएम शिवम प्रताप सिंह टीम सहित मौके पर पहुंचे और प्लांट को इंस्टॉल करने में जुटे रहे.
एसडीएम ने कहा कि प्लांट में मशीनरी और अन्य उपकरण स्थापित करने के बाद बिजली को भी सुचारु किया जाएगा. कहा कि शनिवार तक प्लांट में कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. एमएस डॉ. मोहन सिंह ने कहा कि एसडीएम की अगुवाई में विभागीय टीम ने ऑक्सीजन प्लांट में कार्य करना शुरू किया है.