ETV Bharat / state

उफनते नाले पर मौत का सफर करने को मजबूर ग्रामीण, पिछले 7 साल से सड़क सुविधा का कर रहे इंतजार

चंबा जिले की अति दुर्गम पंचायत बडग्रां को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए पलानी नाला में पिछले सात सालों से पुल का निर्माण कार्य चल रहा है. जिस कारण हर रोज ग्रामीण जान जोखिम में डाल कर नाले से गुजर रहे हैं.

नाले पर बनाया गया लकड़ी का पुल
author img

By

Published : Jul 23, 2019, 8:24 PM IST

Updated : Jul 24, 2019, 12:36 PM IST

चंबा: जिला चंबा में पिछले सात सालों से एक पुल का निर्माण सियासतदानों के विकास की कहानी को बयां कर रहा है. उफनते नाले के बीच डाले लकड़ी के मोटे डंडों पर से गुजरते ग्रामीणों की एक चूक न जाने कब उनकी जान पर भारी पड़ जाए.

मामला जिले के जनजातीय क्षेत्र भरमौर की अति दुर्गम पंचायत बडग्रां से जुड़ा है. पंचायत को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए पलानी नाला में पिछले सात सालों से पुल का निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन अक्सर कुछ समय काम चलने के बाद यह बंद पड़ जाता है. मौजूदा समय में भी ये काम कई दिनों से बंद पड़ा हुआ है. जिस कारण हर रोज ग्रामीण जान जोखिम में डाल कर नाले से गुजर रहे हैं.

वीडियो

उपमंडल मुख्यालय भरमौर से करीब 26 किलोमीटर दूर बसी इस पंचायत के ग्रामीणों में भी सरकार और विभाग के प्रति गहरा रोष है. ग्रामीणों का कहना है कि सामान्य व्यक्ति के लिए ही इन दिनों ये नाला पार करना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है. लिहाजा बिमार, बच्चे व बुजुर्ग भगवान भरोसे ही हैं. उनका कहना है कि इस चुनौती को पार करते वक्त अब तक कई ग्रामीण मौत के मुंह में समाने से बाल-बाल बच चुके हैं, लेकिन शरीर पर काफी चोटें आई हैं.

ये भी पढ़ें-प्राइमरी स्कूल बड़ोग की छत गिरी, बड़ा हादसा टला

चंबा: जिला चंबा में पिछले सात सालों से एक पुल का निर्माण सियासतदानों के विकास की कहानी को बयां कर रहा है. उफनते नाले के बीच डाले लकड़ी के मोटे डंडों पर से गुजरते ग्रामीणों की एक चूक न जाने कब उनकी जान पर भारी पड़ जाए.

मामला जिले के जनजातीय क्षेत्र भरमौर की अति दुर्गम पंचायत बडग्रां से जुड़ा है. पंचायत को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए पलानी नाला में पिछले सात सालों से पुल का निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन अक्सर कुछ समय काम चलने के बाद यह बंद पड़ जाता है. मौजूदा समय में भी ये काम कई दिनों से बंद पड़ा हुआ है. जिस कारण हर रोज ग्रामीण जान जोखिम में डाल कर नाले से गुजर रहे हैं.

वीडियो

उपमंडल मुख्यालय भरमौर से करीब 26 किलोमीटर दूर बसी इस पंचायत के ग्रामीणों में भी सरकार और विभाग के प्रति गहरा रोष है. ग्रामीणों का कहना है कि सामान्य व्यक्ति के लिए ही इन दिनों ये नाला पार करना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है. लिहाजा बिमार, बच्चे व बुजुर्ग भगवान भरोसे ही हैं. उनका कहना है कि इस चुनौती को पार करते वक्त अब तक कई ग्रामीण मौत के मुंह में समाने से बाल-बाल बच चुके हैं, लेकिन शरीर पर काफी चोटें आई हैं.

ये भी पढ़ें-प्राइमरी स्कूल बड़ोग की छत गिरी, बड़ा हादसा टला

Intro:अजय शर्मा, चंबा
उफनते नाले के बीच डाले लकड़ी के मोटे डंडों के उपर से गुजरते ग्रामीणों की एक चूक न जाने कब उनकी जान पर भारी पड़ जाएं। सरकारेंं तथा विभाग आंखें मूंदे है और विकास भी शायद यहां का रास्ता भूल गया है। यहीं बजह है कि पिछले सात सालों से एक पुल का निर्माण सियासतदानों के विकास की कहानी को ब्यां कर रहा है। आखिर में यहीं एक बड़ा सवाल हर किसी के जहन में है कि क्या किसी की जान निगलने के बाद ही यह पुल बन पाएगा।Body:मामला जिले के जनजातीय क्षेत्र भरमौर की अति दुर्गम पंचायत बडग्रां से जुड़ा है। इन दिनों हर रोज मौत को मात देत हुए ग्रामीण एक नाले से आर-पार हो रहे है। पंचायत को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए पलानी नाला में पिछले सात सालों से पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। लेकिन अक्सर कुछ समय काम चलने के बाद यह बंद पड़ जाता है और मौजूदा समय में भी यह काम कई दिनों से बंद पड़ा हुआ है। लिहाजा इन दिनों हालात यह है कि नाले पर पुल न होने के कारण ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डाल कर यहां से गुजर रहै है। उपमंडल मुख्यालय भरमौर से करीब 26 किलोमीटर दूर बसी इस पंचायत के ग्रामीणों में भी सरकार और विभाग के प्रति गहरा रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि सामान्य व्यक्ति के लिए ही इन दिनों यह नाला पार करना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। लिहाजा बिमार, बच्चें व बुजुर्ग भगवान भरोसे ही है। हांलाकि बरसात को छोड़ अन्य दिनों में नाले में पानी कम रहता है। लेकिन इन दिनों बढ़े हुए जलस्तर के चलते यह नाला पहाड़ के लोगों के समक्ष पहाड़ सी चुनौती बना हुआ है। Conclusion:पहाड़ सी इस चुनौती को पार करते वक्त अब तक कई ग्रामीण मौत के मुंह में समाने से बाल-बाल बच चुके है, लेकिन शरीर पर चोट के निशान जरूर मिले है।
Last Updated : Jul 24, 2019, 12:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.