चंबा: जिले में बारिश ने आफत खड़ी कर दी है. भारी बारिश के कारण चंबा-पठानकोट और भरमौर एनएच पर वाहनों की आवाजाही सुबह ठप्प पड़ गई है. भरमौर एनएच पर मूसलाधार बारिश के बीच पहाड़ों से पत्थर बरस रहे हैं. जिस कारण लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
गौरतलब है कि जिले के विभिन्न हिस्सों में बारिश का दौर रूक-रूक कर जारी है. जिसके चलते यहां पर में सफर रिस्की हो गया है. मौसम विभाग ने चंबा में भारी बारिश का अनुमान लगाते हुए अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें-CM जयराम ने धवाला की नाराजगी से किया इनकार, कहा- बिना बात के बनाया जा रहा मुद्दा
जानकारी के अनुसार बारिश के कारण चंबा-पठानकोट एनएच पर घड़ियार मोड़ पर कुछ समय के लिए यातायात बंद रहा. भरमौर एनएच पर जरंगला और रजेरा के पास सड़क पर मलबा आने के कारण वाहनों की आवाजाही घंटों बंद पड़ी रही. सड़क टूटने के कारण यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. वहीं, एनएच पर दिनका घार के पास पहाड़ी से पत्थर और मलबा गिर रहा है. जिस कारण यहां वाहनों के पहिए थमे हुए हैं.
कुल-मिलाकर बारिश के चलते चंबा में लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. बारिश अब जनता के लिए आफत भरी साबित हो रही है.
ये भी पढ़ें-B. Ed काउंसलिंग का होगा मोप-अप राउंड, HPU ने छात्रों को ऑनलाइन फॉर्म में खामियां सुधारने को दिया मौका