चंबा: चुराह क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हिमगिरि में आयोजित अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता उद्घाटन समारोह राजनीति दंगल का अखाड़ा बन गया. दरअसल, प्रतियोगिता शुभारंभ के मौके पर स्कूल प्रिंसिपल वीर सिंह ने हलके से कांग्रेस प्रत्याशी यशवंत सिंह खन्ना को बतौर मुख्य अतिथि बुलाया था. जबकि एसएमसी ने विधायक हंसराज को आने का न्योता दिया था, लेकिन जब विधायक अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे तो प्रतियोगिता का उद्घाटन हो चुका था. जिससे नाराज विधायक और स्कूल प्रिसिंपल के बीच जमकर बहसबाजी हुई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, मामले में विधायक हंसराज ने सफाई दी है.
मामले में विधायक हंसराज ने दी सफाई: मामले को तूल पकड़ता देख और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर विधायक हंसराज ने अपनी सफाई दी है. विधायक ने फेसबुक पर कहा कि पाठशाला की एसएमसी (स्कूल मैनेजमेंट कमेटी) के अध्यक्ष ने बतौर मुख्यातिथि आने का न्योता दिया था. जिसके चलते में वे वहां पहुंचे, लेकिन स्कूल प्रिसिंपल वीर सिंह ने मेरे जाने से पहले कार्यक्रम का उद्घाटन कर दिया था. उन्होंने कहा स्कूल को राजनीति का अखाड़ा न बनाए. उन्होंने कांग्रेस नेता पर भी गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने सीएम सुखविंदर सिंह से चंबा प्रारंभिक शिक्षा विभाग डिप्टी डायरेक्टर सुमन मिन्हास और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हिमगिरि के प्रिंसिपल वीर सिंह को बर्खास्त करने की मांग की.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
हिमगिरि स्कूल बना राजनीति का अखाड़ा: बता दें कि मंगलवार को हिमगिरि स्कूल में अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर हलके से कांग्रेस प्रत्याशी यशवंत सिंह खन्ना को बतौर मुख्यातिथि बुलाया गया था. इसी बीच वहां विधायक हंसराज भी अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए. विधायक ने कहा पाठशाला की एसएमसी के अध्यक्ष ने बतौर मुख्यातिथि आने का न्योता दिया है. इसके चलते वे यहां पहुंचे हैं, लेकिन जब विधायक को उनके आने से पहले कार्यक्रम के उद्घाटन होने का पता चला तो वो भड़क गए. जिसके बाद विधायक के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी. वहीं, विधायक और स्कूल प्रिंसिपल के बीच बहसबाजी हुई. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
विधायक हंसराज का सरकार पर आरोप: आरोप है कि विधायक के समर्थकों ने स्टाफ मेंबर संग बहसबाजी भी की. जिससे मौके पर थोड़ी देर के लिए परिस्थिति तनावपूर्ण हो गई. विधायक हंसराज ने कहा एसएमसी कमेटी अध्यक्ष के न्योते पर वे प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार कार्यक्रमों का कांग्रेसीकरण करने में जुटी हुई है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने स्कूल प्रिसिंपल वीर सिंह ठाकुर पर भी कई आरोप लगाए.
वहीं, मामले में प्रिंसिपल वीर सिंह ठाकुर ने कहा विधायक हंसराज ने फोन पर संपर्क कर उन्हें बतौर मुख्यातिथि बुलाने की बात कही थी. उन्होंने कहा सरकार और विभागों के आदेशों की विधायक को जानकारी दे दी गई थी. इसके बावजूद वह उद्घाटन समारोह में पहुंच गए. उन्होंने स्पष्ट किया कि खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन समिति की ओर से विधायक को कोई न्योता नहीं दिया गया था. उन्होंने कहा इस घटनाक्रम को लेकर पुलिस को भी शिकायत सौंपी गई है.