ETV Bharat / state

चंबा के भनौता में करीब 4 करोड़ से तैयार होगा भेड़ फार्म, युवाओं को मिलेगा रोजगार - भेड़ फार्म

पशुपालन मंत्री विरेंद्र कंवर ने गुरुवार को चंबा के भनौता गांव में 3 करोड़ 93 लाख रुपये की लागत से निर्मित भेड़ फार्म का शिलान्यास किया. ये भेड़ फार्म 86 बीघा जमीन पर बनेगा और इसके लिए भूमि का चयन भी कर लिया गया है. इस भेड़ फार्म में 400 के लगभग भेड़ों को रखने की क्षमता होगी और इस केन्द्र में गद्दी बकरियों को बढ़ावा देने के लिए भी अलग से स्थान बनाया जाएगा.

भेड़ फार्म का शिलान्यास करते मंत्री विरेंद्र कंवर.
author img

By

Published : Jul 11, 2019, 8:15 PM IST

चंबा: पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास और पशुपालन मंत्री विरेंद्र कंवर ने गुरुवार को चंबा के भनौता गांव में 3 करोड़ 93 लाख रुपये की लागत से निर्मित भेड़ फार्म का शिलान्यास किया. इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री विरेंद्र कंवर ने कहा कि पहाड़ी गाय का संरक्षण कर उसे गौरी ब्रांड के नाम से विकसित किया जा रहा है, जिससे इसके दूध में बढ़ोतरी होगी और जल्द ही इसका दूध गौरी मिल्क के नाम से बाजार में उतारा जाएगा.

sheep farm
शिलान्यास के बाद लोगों को संबोधित करते पशुपालन मंत्री, विरेंद्र कंवर.

ये भेड़ फार्म 86 बीघा जमीन पर बनेगा और इसके लिए भूमि का चयन भी कर लिया गया है. इस भेड़ फार्म में 400 के लगभग भेड़ों को रखने की क्षमता होगी और इस केन्द्र में गद्दी बकरियों को बढ़ावा देने के लिए भी अलग से स्थान बनाया जाएगा. कंवर ने कि यह केन्द्र युवाओं को स्वरोजगार की ओर आकर्षित करने के लिए एक सराहनीय पहल है. फार्म का निर्माण कार्य भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड द्वारा किया जाएगा और पशुपालन विभाग ने इसके लिए 90 लाख की पहली किश्त उनके नाम जारी कर दी है.

sheep farm
मंत्री विरेंद्र कंवर ने किया भेड़ फार्म का शिलान्यास.

मंत्री ने बताया कि जल्द ही पात्र किसानों को अच्छी नस्ल की गाय और भूरा प्रजाति की भैंसें उपलब्ध करवाई जाएगी, जिससे दूध का उत्पादन बढ़ने के साथ ही उन्हें इसके अच्छे दाम भी मिलेंगें. उन्होंनें कहा कि पशुपालन विभाग द्वारा 434 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं को केंद्र सरकार की स्वीकृति के लिए भेजा गया है, जिससे इस क्षेत्र में विकास कार्यों को और गति मिलेगी. प्रदेश सरकार का विकास ही एक ध्येय है और इसके लिए भरसक प्रयास किये जा रहे हैं.

चंबा: पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास और पशुपालन मंत्री विरेंद्र कंवर ने गुरुवार को चंबा के भनौता गांव में 3 करोड़ 93 लाख रुपये की लागत से निर्मित भेड़ फार्म का शिलान्यास किया. इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री विरेंद्र कंवर ने कहा कि पहाड़ी गाय का संरक्षण कर उसे गौरी ब्रांड के नाम से विकसित किया जा रहा है, जिससे इसके दूध में बढ़ोतरी होगी और जल्द ही इसका दूध गौरी मिल्क के नाम से बाजार में उतारा जाएगा.

sheep farm
शिलान्यास के बाद लोगों को संबोधित करते पशुपालन मंत्री, विरेंद्र कंवर.

ये भेड़ फार्म 86 बीघा जमीन पर बनेगा और इसके लिए भूमि का चयन भी कर लिया गया है. इस भेड़ फार्म में 400 के लगभग भेड़ों को रखने की क्षमता होगी और इस केन्द्र में गद्दी बकरियों को बढ़ावा देने के लिए भी अलग से स्थान बनाया जाएगा. कंवर ने कि यह केन्द्र युवाओं को स्वरोजगार की ओर आकर्षित करने के लिए एक सराहनीय पहल है. फार्म का निर्माण कार्य भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड द्वारा किया जाएगा और पशुपालन विभाग ने इसके लिए 90 लाख की पहली किश्त उनके नाम जारी कर दी है.

sheep farm
मंत्री विरेंद्र कंवर ने किया भेड़ फार्म का शिलान्यास.

मंत्री ने बताया कि जल्द ही पात्र किसानों को अच्छी नस्ल की गाय और भूरा प्रजाति की भैंसें उपलब्ध करवाई जाएगी, जिससे दूध का उत्पादन बढ़ने के साथ ही उन्हें इसके अच्छे दाम भी मिलेंगें. उन्होंनें कहा कि पशुपालन विभाग द्वारा 434 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं को केंद्र सरकार की स्वीकृति के लिए भेजा गया है, जिससे इस क्षेत्र में विकास कार्यों को और गति मिलेगी. प्रदेश सरकार का विकास ही एक ध्येय है और इसके लिए भरसक प्रयास किये जा रहे हैं.

Intro:अजय शर्मा, चंबा
पहाडी गाय का संरक्षण कर उसे गौरी ब्राण्ड के नाम से विकसित किया जा रहा है। जिससे इसके दूध में बढ़ौतरी होगी और जल्द ही इसका दूध गौरी मिल्क के नाम से बाजार में उतारा जाएगा। यह विचार पंचायती राज एवम् ग्रामीण विकास और पशुपालन मंत्री विरेन्द्र कंवर ने आज चंबा के भनौता गांव में 3 करोड़ 93 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले भेड फार्म का शिलान्यास करने के उपरान्त उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये।
उन्होंनें कहा कि यह भेड फार्म 86 बीघा भूमि पर बनेगा और इसके लिए भूमि का चयन भी कर लिया गया है। इस भेड फार्म केन्द्र में 400 के लगभग भेडों को रखने की क्षमता होगी तथा इस केन्द्र में गद्दी बकरियों को बढ़ावा देने के लिए भी अलग से स्थान बनाया जाएगा। उन्होंनें कहा कि यह केन्द्र युवाओं को स्वरोजगार की ओर आकर्षित करने के लिए एक सराहनीय पहल है। उन्होंनें बताया कि इस भेड फार्म केन्द्र का निर्माण कार्य भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड द्वारा किया जाएगा तथा पशुपालन विभाग ने 90 लाख की प्रथम किस्त उनके नाम जारी कर दी है।

Body:कंवर ने कहा कि जल्द ही पात्र किसानों को अच्छी नस्ल की गाय और भूरा प्रजाति की भैंसें उपलब्ध करवाई जाएंगी जिससे दूध का उत्पादन बढ़ने के साथ ही उन्हें इसके अच्छे दाम भी मिलेंगें। उन्होंनें कहा कि पशुपालन विभाग द्वारा 434 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं को केन्द्र सरकार की स्वीकृति के लिए भेजा गया है जिससे इस क्षेत्र में विकास कार्यां को और गति मिलेगी। उन्होंनें कहा कि प्रदेश सरकार का विकास ही एक ध्येय है और इसके लिए और भरसक प्रयास किये जा रहे हैं। आज समाज के हर वर्ग तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है।
Conclusion:इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज, सदर विधायक पवन नैय्यर, भाजपा जिला अध्यक्ष डीएस ठाकुर, उपमण्डलाधिकारी दीप्ति मडोत्रा उप निदेशक पशुपालन विभाग रवि प्रकाश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.