ETV Bharat / state

Manimahesh Yatra 2023: गौरीकुंड के पास मणिमहेश यात्री की तबीयत बिगड़ने से मौत, मृतक पठानकोट से रखता था संबंध - Chamba News

मणिमहेश यात्रा के दौरान पंजाब के पठानकोट के श्रद्धालु की अचानक तबीयत बिगड़ने से गौरीकुंड में मौत हो गई. वहीं, एसडीएम भरमौर कुलवीर सिंह राणा का कहना है कि यात्री की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा. पढ़ें पूरी खबर..(Manimahesh Yatri Died In Gaurikund) (Manimahesh Yatra 2023)

manimahesh yatra devotee died in gaurikund
गौरीकुंड के पास मणिमहेश यात्री की तबीयत बिगड़ने से मौत
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 11, 2023, 7:15 PM IST

भरमौर: हिमाचल प्रदेश की पवित्र मणिमहेश यात्रा पर आए एक श्रद्धालु की गौरीकुंड के पास मौत हो गई. मृतक की पहचान जरनैल सिंह पुत्र मस्त राम निवासी बलदूआ पठानकोट के तौर पर हुई है. वहीं, रेस्क्यू टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचा दिया है. वहीं, मामले की पुष्टि मणिमहेश मंदिर न्यास के सदस्य सचिव एवं एसडीएम भरमौर कुलवीर सिंह राणा ने की है. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर औपचारिकताएं पूरी करने में जुट गई है.

बताया जा रहा कि श्रद्धालु पठानकोट से मणिमहेश यात्रा के लिए आया हुआ था, वहीं, रविवार मध्यरात्रि के बाद करीब डेढ़ बजे श्रद्धालु की तबीयत अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद मौके पर तैनात एनडीआरएफ की टीम ने मणिमहेश यात्री को इलाज के लिए गौरीकुंड स्थित चिकित्सा शिविर में पहुंचाया. जहां पर जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, सोमवार को रेस्क्यू टीम ने शव को हड़सर पहुंचाया. जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भरमौर लाया गया है.

'गौरीकुंड वाला क्षेत्र हाई एल्टीट्यूड वाला है. जहां पर प्रशासन और न्यास की ओर से पुख्ता प्रबंध किए हैं. श्रद्धालु की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा.':- कुलवीर सिंह राणा,एसडीएम भरमौर

मणिमहेश मंदिर न्यास के सदस्य सचिव एवं एसडीएम भरमौर कुलवीर सिंह राणा ने कहा कि गौरीकुंड वाला क्षेत्र हाई एल्टीट्यूड वाला है. जहां पर प्रशासन और न्यास की ओर से पुख्ता प्रबंध किए हैं. एसडीएम कुलवीर सिंह राणा ने कहा कि यात्री की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा.

ये भी पढ़ें: Himachal News: 7 किलोमीटर पैदल चढ़ाई, डेढ़ क्विंटल का भार, 1 दिन में पहुंचा किया कमाल

भरमौर: हिमाचल प्रदेश की पवित्र मणिमहेश यात्रा पर आए एक श्रद्धालु की गौरीकुंड के पास मौत हो गई. मृतक की पहचान जरनैल सिंह पुत्र मस्त राम निवासी बलदूआ पठानकोट के तौर पर हुई है. वहीं, रेस्क्यू टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचा दिया है. वहीं, मामले की पुष्टि मणिमहेश मंदिर न्यास के सदस्य सचिव एवं एसडीएम भरमौर कुलवीर सिंह राणा ने की है. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर औपचारिकताएं पूरी करने में जुट गई है.

बताया जा रहा कि श्रद्धालु पठानकोट से मणिमहेश यात्रा के लिए आया हुआ था, वहीं, रविवार मध्यरात्रि के बाद करीब डेढ़ बजे श्रद्धालु की तबीयत अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद मौके पर तैनात एनडीआरएफ की टीम ने मणिमहेश यात्री को इलाज के लिए गौरीकुंड स्थित चिकित्सा शिविर में पहुंचाया. जहां पर जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, सोमवार को रेस्क्यू टीम ने शव को हड़सर पहुंचाया. जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भरमौर लाया गया है.

'गौरीकुंड वाला क्षेत्र हाई एल्टीट्यूड वाला है. जहां पर प्रशासन और न्यास की ओर से पुख्ता प्रबंध किए हैं. श्रद्धालु की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा.':- कुलवीर सिंह राणा,एसडीएम भरमौर

मणिमहेश मंदिर न्यास के सदस्य सचिव एवं एसडीएम भरमौर कुलवीर सिंह राणा ने कहा कि गौरीकुंड वाला क्षेत्र हाई एल्टीट्यूड वाला है. जहां पर प्रशासन और न्यास की ओर से पुख्ता प्रबंध किए हैं. एसडीएम कुलवीर सिंह राणा ने कहा कि यात्री की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा.

ये भी पढ़ें: Himachal News: 7 किलोमीटर पैदल चढ़ाई, डेढ़ क्विंटल का भार, 1 दिन में पहुंचा किया कमाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.