ETV Bharat / state

बागवानों के लिए मिसाल बने ये टीचर, पहाड़ में उगा दिए आम के पौधे - tree

संजय कुमार पेशे से सरकारी स्कूल में अध्यापक हैं और समय का सदुपयोग बेहतरीन ढंग से करते हैं. स्कूल के बाद संजय आम की बागवानी में जुट जाते हैं. संजय कुमार ने अपनी जमीन में आम के 70 से अधिक पौधे लगाये थे और आज ये पौधे बगीचे में तब्दील हो गए हैं और छोटे-छोटे पौधों में आम आने शुरू हो गए हैं.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jun 3, 2019, 9:43 PM IST

चंबा: कहते हैं दिल में कुछ कर गुजरने की चाहत हो तो मंजिल आपको जरूर मिल जाती हैं. यह कहावत आजकल सलूनी उपमंडल के अंतर्गत आने वाले सेरी पंचायत के गांव भटोली के संजय कुमार ने सच साबित कर दी है.

दरअसल संजय कुमार पेशे से सरकारी स्कूल में अध्यापक हैं और समय का सदुपयोग बेहतरीन ढंग से करते हैं. स्कूल के बाद संजय आम की बागवानी में जुट जाते हैं. संजय कुमार ने अपनी जमीन में आम के 70 से अधिक पौधे लगाये थे और आज ये पौधे बगीचे में तब्दील हो गए हैं और छोटे-छोटे पौधों में आम आने शुरू हो गए हैं. हालांकि संजय के इस कदम से गांव के लोग अचंभा हैं.

बागवानों के लिए मिसाल बने ये टीचर

बता दें कि संजय ने आम के अलावा किवी, संतरा, नीम्बू, खुमानी, आड़ू, अखरोट सहित अलग अलग किस्मों के पौधे लगाये हैं और गांव के युवाओं को सेब आदि के साथ-साथ आम के पेड़ लगाने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं. इसके पीछे उनका खास मकसद ये है कि कोशिश करने पर आर्थिकी मजबूत करने में कोई आपको नहीं रोक सकता है.

चंबा: कहते हैं दिल में कुछ कर गुजरने की चाहत हो तो मंजिल आपको जरूर मिल जाती हैं. यह कहावत आजकल सलूनी उपमंडल के अंतर्गत आने वाले सेरी पंचायत के गांव भटोली के संजय कुमार ने सच साबित कर दी है.

दरअसल संजय कुमार पेशे से सरकारी स्कूल में अध्यापक हैं और समय का सदुपयोग बेहतरीन ढंग से करते हैं. स्कूल के बाद संजय आम की बागवानी में जुट जाते हैं. संजय कुमार ने अपनी जमीन में आम के 70 से अधिक पौधे लगाये थे और आज ये पौधे बगीचे में तब्दील हो गए हैं और छोटे-छोटे पौधों में आम आने शुरू हो गए हैं. हालांकि संजय के इस कदम से गांव के लोग अचंभा हैं.

बागवानों के लिए मिसाल बने ये टीचर

बता दें कि संजय ने आम के अलावा किवी, संतरा, नीम्बू, खुमानी, आड़ू, अखरोट सहित अलग अलग किस्मों के पौधे लगाये हैं और गांव के युवाओं को सेब आदि के साथ-साथ आम के पेड़ लगाने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं. इसके पीछे उनका खास मकसद ये है कि कोशिश करने पर आर्थिकी मजबूत करने में कोई आपको नहीं रोक सकता है.

स्पेशल रिपोर्ट
कहते है दिल में कुछ कर गुजरने की चाहत हो तो मंजिल आपको जरूर मिल जाती हैं ,जी हाँ यही कहावत आजकल सलूनी उपमंडल के अंतर्गत आने वाले सेरी पंचायत के गाँव भटोली के होनहार संजय कुमार ने ,संजय कुमार पेशे से टीजीटी अध्यापक हैं और सरकारी स्कूल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं लेकिन समय का सदुपयोग क्या होता हैं ,ये संजय कुमार बेहतर कौन जान सकता हैं ,संजय कुमार ने अपनी जमीन में आम के 70 से अधिक पोधे लगाये थे और आज ये पोधे बगीचे में तब्दील हो गए हैं और छोटे छोटे पोधों पे आम की फसल आना शुरू हो गई ,और गाँव में पहली  बार आम के पोधे तैयार होना अपने आम में अचम्भा से लगता है ,पहाड़ी इलाकों में आम के पोधे कम पैदा होते हैं लेकिन संजय कुमार जैसे होनहार व्यक्ति इस तरह की पहल करके एक तो अपनी आर्थिकी मजबूत कर रहे है और दूसरा गाँव के उन बेरोजगार युवाओं को भी इस तरह के व्यव्साएं के प्रति प्रेरित कर रहे हैं ,संजय कुमार ने भटोली गाँव में अपनी जमीन में आम के अलावा किवी ,संतरा ,निम्बू ,खुमानी ,आड़ू, अखरोट सहित अलग अलग किस्मो के पोधे लगाये हैं जाहिर सी बात है की संजय की इस पहल से आसपास के गाँव के लोग भी आम के पोधे लगाने लगे है ,ऐसे में संजय कुमार यवाओं को सन्देश देने का काम भी कर रहे हैं की अगर रोजगार नहीं हैं तो इस तरह के व्यवसाय शुरू किये  जाए तो रोजगार के साथ साथ युवाओं की आर्थिकी भी गाँव में ही मजबूत हो सकती है ,खेर संजय की मेहनत रंग लाइ और उनके छोटे बड़े पोधों पे आम लहलहा रहे है ,.

क्या कहते हैं संजय कुमार बागवान
वहीँ दूसरी और संजय कुमार का कहना है की हमारे गाँव में आम की फसल नहीं हो सकती थी लेकिन मैंने अच्छी वरायटी के पोधे लाये और उसके बाद मैंने अपनी जमीन आम के पोधे लगाये और आज सभी पोधों पे आम आना शुरू हो गए हैं इससे काफी ख़ुशी होती हैं ,और हमारे बगीचे को देखकर कर आसपास के लोग भी अब आम लगा रहे है ,इसके अलावा हमने आदू ,खुमानी ,संतरा ,निम्बू ,अखरोट के भी पेड़ लगाये है जो अछि फसल दे रहे है  में युवाओं से यही कहना चाहता हूँ की बेरोजगारी के युग में इस तरह के व्यवसाय को अपनाया जाता है तो युवाओं को रोजगार के साथ साथ उनकी आर्थिक स्थिथि भी अछि होगी .
संजय कुमार बागवान की बाईट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.