चंबा: बर्फबारी के तीसरे दिन भी चंबा में जन-जीवन पटरी पर नहीं लौट पाया है. हालत यह है कि सड़कों पर बर्फ जमी होने से लोग गाड़ियों को धक्का लगाकर निकालने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. करीब 70 मार्गों पर अब भी यातायात बहाल नहीं हो पाया है. उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि व्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है.
ट्रांसफार्मर खराब होने से कई पंचायतें अंधेरे में
तीसा, भरमौर समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर खराब होने से कई पंचायतें अंधेरे में डूबी हैं. एचआरटीसी की 17 बसें अभी-भी फंसी हुई हैं. जिला प्रशासन और अन्य विभाग लोगों को राहत पहुंचाने के लिए जुटे हुए हैं. प्रशासन के मुताबिक बर्फबारी से करीब 150 मार्गों और 80 सड़कों को आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है.
बिजली बोर्ड की ओर से भी ट्रांसफार्मरों को चलाने का काम जारी है. बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने एक ही दिन में करीब 90 से अधिक ट्रांसफार्मरों को दुरुस्त कर दिया. तीसा क्षेत्र में ही अभी तक करीब 23 बिजली ट्रांसफार्मर बाधित पड़े हैं.
जल्द दुरुस्त होंगे बंद ट्रांसफार्मर
बिजली बोर्ड के अधिकारी रूमेल सिंह का कहना है कि बर्फबारी से चुराह क्षेत्र के अधिकतर ट्रांसफार्मर ठप थे. अब सिर्फ 23 ट्रांसफार्मर ही बंद हैं. जल्द इन्हें भी दुरुस्त कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि फील्ड से नुकसान की रिपोर्ट भी मांगी गई है.
मार्ग बहाल होने पर बस सेवाओं को किया जाएगा शुरू
एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजन जम्वाल ने बताया कि बर्फबारी के चलते विभिन्न रूटों पर फंसी 22 बसें निकाल ली गई हैं. कुछ रूटों पर बस सेवा शुरू भी कर दी गई है. उन्होंने अड्डा प्रभारियों को आदेश दिए हैं कि मार्ग बहाल होने पर बस सेवाओं को शुरू किया जाए.