चंबा: प्रदेशभर में भारी बारिश का कहर जारी है. जिला चंबा में भारी बारिश के कारण सड़कों पर वाहनों का आवाजाही प्रभावित है. ऐसे में जिला के द्रेकड़ी से सड़क टूटने की खौफनाक तस्वीरें सामने आई हैं जो रोंगटे खड़े कर देती हैं.
चंबा के द्रेकड़ी में भूस्खलन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखते ही देखते सड़क का हिस्सा पूरी तरह से टूट गया. ये वीडियो द्रेकड़ी की ओर जा रहे कुछ लोगों ने बनाया है जो खतरे को भांपते हुए भूस्खलन वाली जगह पर पहले ही रुक गए थे.
बता दें कि प्रदेश में मौसम विभाग ने दो दिन का भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के सभी जिलों में हालात सामान्य से खराब हैं. नदी नाले उफान पर हैं और भूस्खलन के कारण कई क्षेत्र शेष विश्व से कट चुके हैं.
ये भी पढ़ें: पानी के तेज बहाव में बह गई अस्थाई सड़क, 20 लोगों का किया गया रेस्क्यू