ETV Bharat / state

हिमाचल में बारिश से मची तबाही, चंबा में देखते ही देखते टूट गया सड़क का हिस्सा - द्रेकड़ी में सड़क टूटने का खौफनाक वीडियो

द्रेकड़ी में सड़क टूटने का खौफनाक वीडियो सामने आया है. सड़क में मौजूद लोगों ने यह वीडियो अपने फोन में कैद किया है.

landslide in chamba drekdi
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 7:35 AM IST

चंबा: प्रदेशभर में भारी बारिश का कहर जारी है. जिला चंबा में भारी बारिश के कारण सड़कों पर वाहनों का आवाजाही प्रभावित है. ऐसे में जिला के द्रेकड़ी से सड़क टूटने की खौफनाक तस्वीरें सामने आई हैं जो रोंगटे खड़े कर देती हैं.

चंबा के द्रेकड़ी में भूस्खलन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखते ही देखते सड़क का हिस्सा पूरी तरह से टूट गया. ये वीडियो द्रेकड़ी की ओर जा रहे कुछ लोगों ने बनाया है जो खतरे को भांपते हुए भूस्खलन वाली जगह पर पहले ही रुक गए थे.

वीडियो.

बता दें कि प्रदेश में मौसम विभाग ने दो दिन का भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के सभी जिलों में हालात सामान्य से खराब हैं. नदी नाले उफान पर हैं और भूस्खलन के कारण कई क्षेत्र शेष विश्व से कट चुके हैं.

ये भी पढ़ें: पानी के तेज बहाव में बह गई अस्थाई सड़क, 20 लोगों का किया गया रेस्क्यू

चंबा: प्रदेशभर में भारी बारिश का कहर जारी है. जिला चंबा में भारी बारिश के कारण सड़कों पर वाहनों का आवाजाही प्रभावित है. ऐसे में जिला के द्रेकड़ी से सड़क टूटने की खौफनाक तस्वीरें सामने आई हैं जो रोंगटे खड़े कर देती हैं.

चंबा के द्रेकड़ी में भूस्खलन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखते ही देखते सड़क का हिस्सा पूरी तरह से टूट गया. ये वीडियो द्रेकड़ी की ओर जा रहे कुछ लोगों ने बनाया है जो खतरे को भांपते हुए भूस्खलन वाली जगह पर पहले ही रुक गए थे.

वीडियो.

बता दें कि प्रदेश में मौसम विभाग ने दो दिन का भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के सभी जिलों में हालात सामान्य से खराब हैं. नदी नाले उफान पर हैं और भूस्खलन के कारण कई क्षेत्र शेष विश्व से कट चुके हैं.

ये भी पढ़ें: पानी के तेज बहाव में बह गई अस्थाई सड़क, 20 लोगों का किया गया रेस्क्यू

Intro:मानसून का कहर जारी जब देखते ही देखते टूट गया सड़क का हिसा , लोगों ने अपने मोबाइल में कैद किया लाइव विडियो ,सड़क भी धंसी

मानसून जब अपने रंग दिखाता हैं तो उसकी तस्वीरें अलग अलग जरूर होती हैं लेकिन कई सन्देश देने का काम करती हैं आज चंबा जिया में अवाजाहि तो पूरी तरह से ठप्प पड़ी हैं लेकिन ,चंबा जिला के द्रेकड़ी से सड़क के टूटने की खुफ़ नाक तस्वीरें सामने आई है जो रोंगटे खड़े कर देती हैं , कुछ लोग द्रेकड़ी की तरफ जा रहे है लेकिन खतरे को भांपते हुए कुछ लोगो ने गाडी से उतारना बेहतर समझा और उक्त स्थान से पीछे रूककर अपने मोबाइल से सड़क के टूटने के हिसा का विडियो अपने मोबाइल में बना लिया Body:जिसके बाद इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया ,हालंकि इस तरह की तस्वीरें काफी डरावनी होती हैं जो लोगों को सड़क पे चलने के वत डरती रहती हैं ,Conclusion:यही नहीं इसके बाद इस साथ ही पाहाडी से सड़क पे कीचड़ भारे मात्रा में आ गया जिसके चलते द्रेकड़ी मार्ग आवाजही के लिए पोरी तरह ठप हो गया खेर अबी हिमाचल प्रदेश में दो दिनों का रेड अलर्ट जारी हुआ है जिसके बाद ही मौसम में बदलाव होने की सम्भावना हैं .खेर एहतियात के टूर पे लोगो को खुद ही अपना बचाव करना चाहिए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.