चंबा: जोत मार्ग पर मंगला के पास पहाड़ी दरकने के कारण हुए भू-स्खलन के बाद बंद पड़ी सड़क पर छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि रविवार तक सड़क बड़े वाहनों के लिए भी खोल दी जाएगी.
लोक निर्माण विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद शनिवार शाम को छोटे वाहनों के लिए खोल दी. वहीं, मलबे में दबे ऑप्रेटर की तलाश के लिए सर्च ऑप्रेशन भी जारी है. बहरहाल मार्ग पर छोटे वाहनों की आवाजाही आरंभ होने से खज्जियार समेत करीब दस पंचायतों का संपर्क दोबारा से जिला मुख्यालय से जुड़ गया है और लोगों ने राहत की सांस ली है.
उधर, खज्जियार मार्ग पर बुधवार तड़के हुए भूस्खलन की जद में आकर पोकलेन मशीन सहित जिंदा दफन ऑप्रेटर रवि कुमार की तलाश शनिवार को भी जारी रही, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। शनिवार को डीसी हरिकेश मीणा ने भी मौके पर जाकर मलबे में दफन रवि कुमार की तलाश के लिए चलाए जा रहे सर्च ऑप्रेशन का जायजा लिया.
बता दें कि जोत मार्ग पर मंगला गांव के पास पहाड़ी दरकने से हुए भूस्ख्लन से जहां मशीन ऑप्रेटर जिंदा दफन हो गया था, जिस कारण यहां पर यातायात भी ठप्प हो गया था. लोक निर्माण विभाग का कहना है कि रात तक मार्ग को बड़े वाहनों के लिए भी खोल दिया जाएगा. इसी बीच मलबे में दफन ऑप्रेटर की तलाश को लेकर भी शनिवार को पांचवें दिन अभियान लगातार जारी रहा. अभी तक रवि कुमार व मशीन का कोई पता नहीं चल पाया है.