ETV Bharat / state

चंबा में जनमंच का आयोजन, विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने की अध्यक्षता - विधायक पवन नैयर

प्रदेश सरकार का 22वां जनमंच कार्यक्रम का आयोजन रविवार को ग्राम पंचायत हरिपुर में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने की. इस जनमंच से पहले इसी क्षेत्र में प्री-जनमंच का आयोजन किया गया था. जिसमें करीब 149 शिकायतें सामने आई थी

Public forum organized in Chamba
चंबा में जनमंच का आयोजन
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 6:14 PM IST

चंबा: प्रदेश सरकार का 22वां जनमंच कार्यक्रम का आयोजन रविवार को ग्राम पंचायत हरिपुर में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने की. जनमंच कार्यक्रम से पहले विधानसभा अध्यक्ष ने नौनिहाल को पोलियो की खुराक पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का विधिवत तरीके से शुभारंभ भी किया.

पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दोहराते हुए किया पौधारोपण

उन्होंने पल्स पोलियो जागरूकता वाहन को हरी झंडी भी दिखाई. उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दोहराते हुए पौधारोपण भी किया. उन्होंने जनमंच कार्यक्रम के दौरान सजे विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण भी किया. जनमंच कार्यक्रम के दौरान अधिकतर सड़क निर्माण व बिजली से संबंधित रही.

वीडियो.

109 समस्याओं का निपटारा

इस जनमंच से पहले इसी क्षेत्र में प्री-जनमंच का आयोजन किया गया था. जिसमें करीब 149 शिकायतें सामने आई थी. वहीं पर करीब 109 समस्याओं का निपटारा कर दिया गया था और बाकी समस्याओं के निपटारे के लिए भी योजना बना दी गई थी.

आज करीब 40 से 50 समस्याओं का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया था. बाकी समस्याओं को जल्द हल करने के आदेश जारी कर दिए गए थे.

समस्याओं का मौके पर निपटारा करना कार्यक्रम का उद्देश्य

विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने कहा कि जनमंच कार्यक्रम सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का मौके पर निपटारा करना है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनमंच कार्यक्रम में उठने वाली समस्याओं का प्रमुखता से निपटारा करें.

स्वावलंबन योजना के बारे में दी जानकारी

स्वावलंबन योजना के बारे में उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना के तहत बहुत से बेरोजगार युवकों को रोजगार दिया गया है. जिसकी वजह से यह योजना काफी कारगर सिद्ध हुई है.

चुनावों में 80% से ज्यादा भाजपा समर्थित उम्मीदवार जीते

हाल में हुए पंचायती चुनावों में भाजपा की जबरदस्त जीत को लेकर उन्होंने कहा कि चुनावों में 80% से ज्यादा भाजपा समर्थित उम्मीदवार चुनकर आए हैं. जिसके लिए उन्हें काफी खुशी और उन सब को मुबारक देते हैं. इस मौके पर सदर विधायक पवन नैयर व मार्केट कमेटी चेयरमैन डीएस ठाकुर के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें: चार नगर निगम चुनावों को लेकर कांग्रेस ने तैनात किए ऑब्जर्वर, इन नेताओं को दी गई जिम्मेदारी

चंबा: प्रदेश सरकार का 22वां जनमंच कार्यक्रम का आयोजन रविवार को ग्राम पंचायत हरिपुर में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने की. जनमंच कार्यक्रम से पहले विधानसभा अध्यक्ष ने नौनिहाल को पोलियो की खुराक पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का विधिवत तरीके से शुभारंभ भी किया.

पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दोहराते हुए किया पौधारोपण

उन्होंने पल्स पोलियो जागरूकता वाहन को हरी झंडी भी दिखाई. उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दोहराते हुए पौधारोपण भी किया. उन्होंने जनमंच कार्यक्रम के दौरान सजे विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण भी किया. जनमंच कार्यक्रम के दौरान अधिकतर सड़क निर्माण व बिजली से संबंधित रही.

वीडियो.

109 समस्याओं का निपटारा

इस जनमंच से पहले इसी क्षेत्र में प्री-जनमंच का आयोजन किया गया था. जिसमें करीब 149 शिकायतें सामने आई थी. वहीं पर करीब 109 समस्याओं का निपटारा कर दिया गया था और बाकी समस्याओं के निपटारे के लिए भी योजना बना दी गई थी.

आज करीब 40 से 50 समस्याओं का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया था. बाकी समस्याओं को जल्द हल करने के आदेश जारी कर दिए गए थे.

समस्याओं का मौके पर निपटारा करना कार्यक्रम का उद्देश्य

विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने कहा कि जनमंच कार्यक्रम सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का मौके पर निपटारा करना है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनमंच कार्यक्रम में उठने वाली समस्याओं का प्रमुखता से निपटारा करें.

स्वावलंबन योजना के बारे में दी जानकारी

स्वावलंबन योजना के बारे में उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना के तहत बहुत से बेरोजगार युवकों को रोजगार दिया गया है. जिसकी वजह से यह योजना काफी कारगर सिद्ध हुई है.

चुनावों में 80% से ज्यादा भाजपा समर्थित उम्मीदवार जीते

हाल में हुए पंचायती चुनावों में भाजपा की जबरदस्त जीत को लेकर उन्होंने कहा कि चुनावों में 80% से ज्यादा भाजपा समर्थित उम्मीदवार चुनकर आए हैं. जिसके लिए उन्हें काफी खुशी और उन सब को मुबारक देते हैं. इस मौके पर सदर विधायक पवन नैयर व मार्केट कमेटी चेयरमैन डीएस ठाकुर के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें: चार नगर निगम चुनावों को लेकर कांग्रेस ने तैनात किए ऑब्जर्वर, इन नेताओं को दी गई जिम्मेदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.