चंबा: भाजपा से टिकट कटने के बाद बतौर आजाद उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरीं इंदिरा कपूर ने दावा किया है कि नामांकन वापस लेने के लिए उन्हें करोड़ों रुपये का प्रलोभन दिया गया था. उन्होंने कहा है कि जनता से मिल रहे समर्थन की वजह से वह चुनाव मैदान में डटी रहेंगी. (Himachal election 2022)
शनिवार को मीडिया से बातचीत में इंदिरा कपूर ने कहा कि भाजपा से टिकट लेने के लिए उन्होंने भी आवेदन किया था. सर्वे में उनका नाम सबसे ऊपर था. हाईकमान की तरफ से चंबा विस क्षेत्र से अपने प्रत्याशी के रूप में उनका नाम घोषित भी किया गया, लेकिन नामांकन से कुछ दिन पहले उन्हें सूचना मिली कि भाजपा ने चंबा का टिकट वर्तमान विधायक की पत्नी को दे दिया है. इसको लेकर जब हाईकमान से पूछा तो उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया.
इसके बाद उनके घर पर समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा. इसे देखते हुए उन्होंने आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला लिया. नामांकन वापस लेने के लिए उन्हें कई प्रकार के प्रलोभन और बड़े नेताओं से फोन भी करवाए गए. लेकिन अपने साथ जुड़ी जनता की भावनाओं को देखते हुए उन्होंने सभी प्रलोभनों को दरकिनार कर दिया.
ये भी पढ़ें- Himachal Election 2022: PM मोदी 5 नवंबर को सुंदरनगर और 9 को चंबी मैदान में करेंगे जनसभा