ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला: हॉकी में चंबा की खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, मंडी को दी 4-3 से शिकस्त - minjar mela etv

अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले के दूसरे दिन चंबा ने मंडी को 4-3 से मात दी

चंबा ने मंडी को दी 4-3 से शिकस्त
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 5:22 PM IST

चंबा: ऐतिहासिक मिंजर मेले का दूसरे दिन खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने खूब दमखम दिखाया. इसी कड़ी में हॉकी में चंबा और मंडी में रोमांचक मैच देखने को मेला.
पहले हाफ में दोनों टिमों नें एक दूसरे को कांटे की टक्कर दी और मुकाबला बराबरी पर रहा. दूसरे हाफ में चंबा की लड़कियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और मंडी को 4-3 से हराया.

चंबा ने मंडी को दी 4-3 से शिकस्त
चंबा मंडी के बाद दो अन्य मुकाबले खेले जाने बाकी हैं. जिसमें पहला मुकाबला चंबा का सिरमौर के बीच होगा. दूसरा मैच कांगड़ा और ऊना के बीच खेला जाएगा. बता दें कि सात दिवसीय मिंजर मेले का रविवार को विधिवत रूप से शुभारंभ हो रहा है. सांस्कृतिक संध्याओं में जहां देश और प्रदेश के कलाकार अपना हुनर दिखा रहे हैं वहीं खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी मैदान में खूब पसीना बहा रहे हैं.

चंबा: ऐतिहासिक मिंजर मेले का दूसरे दिन खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने खूब दमखम दिखाया. इसी कड़ी में हॉकी में चंबा और मंडी में रोमांचक मैच देखने को मेला.
पहले हाफ में दोनों टिमों नें एक दूसरे को कांटे की टक्कर दी और मुकाबला बराबरी पर रहा. दूसरे हाफ में चंबा की लड़कियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और मंडी को 4-3 से हराया.

चंबा ने मंडी को दी 4-3 से शिकस्त
चंबा मंडी के बाद दो अन्य मुकाबले खेले जाने बाकी हैं. जिसमें पहला मुकाबला चंबा का सिरमौर के बीच होगा. दूसरा मैच कांगड़ा और ऊना के बीच खेला जाएगा. बता दें कि सात दिवसीय मिंजर मेले का रविवार को विधिवत रूप से शुभारंभ हो रहा है. सांस्कृतिक संध्याओं में जहां देश और प्रदेश के कलाकार अपना हुनर दिखा रहे हैं वहीं खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी मैदान में खूब पसीना बहा रहे हैं.
Intro:मिंजर मेले का दूसरा दिन चंबा मंडी के बीच हुआ होकी मुकाबला , चंबा ने मंडी को चटाई धुल , 4 . 3 से की जीत दर्ज

हिमाचल प्रदेश का अन्तराष्ट्रीय मिंजर मेले का आज दूसरा दिन हैं ,जिसमे खेलकूद प्रतोयोगिता में आज चंबा और मंडी के बीच मुकाबला हुआ जिसमे जबर्दस्त मैच देखने को मिला , पहले हाफ तक दोनों टीमों को एक एक से बराबरी पर चलता रहा लेकिन दुसरे हाल्फ में चंबा की लड़कियों ने पल्टफेर करते हुए ,बाजी पलट और मंडी को 4 तीन से परस्त कर दिया .Body:अज चंबा मंडी के बाद दो अन्य मुकाबले खेले जाएंगे जिसमे कांगड़ा और उन के बीच मैच होगा Conclusion:फ़िलहाल चंबा की लड़कियों ने मंडी की लड़कियों को धुल चटाते हुए मैच पे कब्ज़ा कर लिया हैं ,अ अगला मुकबला चंबा का सिरमौर के साथ खेला जाएगा ,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.