चंबा: जिला की पुलिस चौकी चौड़ा का भवन पिछले लंबे समय से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. जिसकी परवाह करने वाला कोई भी नहीं था, लेकिन एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. बीते दिनों ईटीवी की टीम ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए एक टीम गठित की.
बता दें कि पुलिस चौकी के भवन के निर्माण के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक जॉइंट इंस्पेक्शन करवाया गया. जिसमें 34 साइटों को देखा गया है. उसमें से किसी एक स्थान को चयनित किया जाएगा. पुलिस चौकी के लिए जगह मिलने के बाद भव्य पुलिस चौकी का निर्माण करवाया जाएगा ताकि जवानों को सेवाएं देने में आसानी हो सके.
डलहौजी के डीएसपी रोहित डोगरा का कहना है कि उन्होंने कुछ साइटों का निरीक्षण किया है. जिसमें से एक साइट को जल्द ही फाइनल कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि भवन निर्माण के बाद पुलिस चौकी को स्थानांतरित किया जाएगा.
गौरतलब है कि मौजूदा पुलिस चौकी की हालत इतनी खस्ता है कि पुलिस जवान किसी अनहोनी का शिकार हो सकते हैं. हालांकि, मुश्किल तब बढ़ जाती है जब भारी बारिश के बीच छत टपकती है. यह पुलिस के जवान अपनी सेवाएं तो दे रहे हैं, लेकिन किसी के साथ अपना दर्द बयां नहीं कर सकते हैं. पुलिस के जवानों ने ऑफ द कैमरा कहा कि इस चौकी की मरम्मत की जाए ताकि हम भी आसानी से काम कर सकें.
ईटीवी भारत ने अपने पोर्टल के माध्यम से प्रमुखता से इस मुद्दे को उठाया, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन की नींद टूटी और उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए नए भवन निर्माण के लिए जद्दोजहद शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:बीड़-बिलिंग को साहसिक खेलों के लिए किया जाएगा विकसित, बैजनाथवासियों को करोड़ों की सौगातें