चंबा: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर के ऊपरी इलाकों में शनिवार को आधा फुट हिमपात हुआ है. वहीं, निचले इलाकों में भी दो से तीन इंच बर्फबारी दर्ज की गई है. शनिवार सुबह धूप खिलने के बाद पूरे क्षेत्र में अचानक बर्फबारी का दौर आरंभ हो गया. बर्फबारी की वजह से लोगों की मुशिकलें भी बढ़ गई है.
जानकारी के अनुसार शनिवार को भरमौर में दो से तीन इंच तक ताजा हिमपात दर्ज किया गया है. वहीं, होली में एक इंच तक बर्फबारी हुई है. ताजा हिमपात के चलते क्षेत्र की सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है. इस वजह से वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं, बर्फबारी के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. पिछले दिनों के मुकाबले शनिवार को ठंड का प्रकोप बढ़ गया. ठंड की वजह से बाजारों से रौनक गायब रही और लोग घरों में ही दुबके रहे.
ये भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर ने CM जयराम ठाकुर को स्टेज पर इग्नोर किया? जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई