ETV Bharat / state

चांबा मे भारी बारिश के चलते 89 सड़कें रही बंद, स्कूल-ऑफिस पहुंचने में हो रही दिक्कतें

चंबा जिला में मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाया है. देर रात तक हुई बारिश के कारण जिला के 89 मार्गों पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है.

चांबा मे भारी बारिश से सड़कें बदं
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 7:26 AM IST

चांबा: जिला चंबा में मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाया है. देर रात तक हुई बारिश के कारण जिला के 89 मार्गों पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है. जगह-जगह भूस्खलन होने से लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है.

बारिश की वजह से चंबा क्षेत्र के छह, सलूणी क्षेत्र के 11, डलहौजी क्षेत्र के 35, भरमौर क्षेत्र के 25 और तीसा क्षेत्र की 12 सड़कों पर भारी भूस्खलन हुआ है. सड़कें बंद होने से बच्चों को स्कूल पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है, वहीं कर्मचारियों को कार्यालय पहुंचने में दिक्कतें आ रही हैं.

बारिश को लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. प्रशासन ने लोगों को हिदायत दी है कि बारिश के दौरान घर के अंदर ही रहें. वहीं, वाहन चालकों को भूस्खलन से क्षतिग्रसत क्षेत्रों से सावधानी से गुजरनें के आदेश जारी किए हैं. इसके साथ राहगीरों को भी सावधान रहने का हिदायत दी गई है.

मार्ग बंद होने के बाद लोगों ने लोक निर्माण विभाग को सूचना दी है. विभागीय टीमें मशीनों के साथ कड़ी मशक्कत से सड़कों को बहाल कर रही है. बरसात के मौसम में चंबा में पहाड़ दरकने से यातायात व्यवस्था पर विपरीत असर पड़ रहा है.

चांबा: जिला चंबा में मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाया है. देर रात तक हुई बारिश के कारण जिला के 89 मार्गों पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है. जगह-जगह भूस्खलन होने से लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है.

बारिश की वजह से चंबा क्षेत्र के छह, सलूणी क्षेत्र के 11, डलहौजी क्षेत्र के 35, भरमौर क्षेत्र के 25 और तीसा क्षेत्र की 12 सड़कों पर भारी भूस्खलन हुआ है. सड़कें बंद होने से बच्चों को स्कूल पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है, वहीं कर्मचारियों को कार्यालय पहुंचने में दिक्कतें आ रही हैं.

बारिश को लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. प्रशासन ने लोगों को हिदायत दी है कि बारिश के दौरान घर के अंदर ही रहें. वहीं, वाहन चालकों को भूस्खलन से क्षतिग्रसत क्षेत्रों से सावधानी से गुजरनें के आदेश जारी किए हैं. इसके साथ राहगीरों को भी सावधान रहने का हिदायत दी गई है.

मार्ग बंद होने के बाद लोगों ने लोक निर्माण विभाग को सूचना दी है. विभागीय टीमें मशीनों के साथ कड़ी मशक्कत से सड़कों को बहाल कर रही है. बरसात के मौसम में चंबा में पहाड़ दरकने से यातायात व्यवस्था पर विपरीत असर पड़ रहा है.

Intro:देर रात हुई भारी बारिश से जिला की 89 सड़कें रही बंद कई स्थानों पे बच्चों स्कूल पहुँचने में हुई दिक्कत , विभाग ने बहाल करवाने का किया प्रयास .

जिले मूसलाधार ने कहर बरपा दिया है। देर रात हुई बारिश के कारण मंगलवार को सुबह के समय 89 मार्गों पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई। जगह-जगह भूस्खन होने से लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
सुबह के समय सड़कें बंद होने से बच्चों को स्कूल पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा वहीं कर्मचारियों को कार्यालय पहुंचने में दिक्कतें आईं। सड़कें बंद होने से सुबह ही सड़कों पर जाम लग गया। वहीं, दूसरी ओर बारिश को लेकर प्रशासन ने भी अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने लोगों को हिदायत दी कि बारिश के दौरान वाहन चालक भूस्खलन ग्रसित क्षेत्रों से सावधानी से गुजरें। इसके अलावा राहगीरों को भी सावधान रहने का आह्वान प्रशासन ने किया है। Body:जानकारी के अनुसार सोमवार आधी रात जिले में मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। मूसलाधार बारिश के कारण चंबा क्षेत्र के छह, सलूणी क्षेत्र के 11, डलहौजी क्षेत्र के 35, भरमौर क्षेत्र के 25 और तीसा क्षेत्र के 12 सड़कों पर भारी भूस्खलन हुआ।
मार्ग बंद होने के बाद लोगों ने लोक निर्माण विभाग को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर विभागीय टीमें मशीनों के साथ पहुंची। इसके बाद विभाग की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद सड़कों को बहाल किया। इसके बाद कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। कुल मिलाकर बरसात के मौसम में चंबा में पहाड़ दरकने से यातायात व्यवस्था पर विपरीत असर पड़ रहा है।

ये सड़कें भूस्खलन से हुई बाधित
भारी बारिश के कारण भनेरा-देवीदेहरा, कोलका-जटकरी, देवीदेहरा बख्तपुर, सराहन-जुम्हार, करियां से बैली, रजेरा-गुड्डा-बग्गा, हुट्टा-लिग्गा-लदवाह, ब्रंगाल-वांदल-मन्डोह, घटगला-हडेला, नैणीखड्ड से चूहन, बैली से खड्डी, बनीखेत से बगढार, पातका-चुवाड़ी-बगढ़ार, डलहौजी-जंद्रीघाट-चंबा, कथलोग से भराड़ा, नूरपुर से लाहड़ू, हुनेरा-काहरी, कुठेड़ से सेल्ला, टुंडी-बनेट, द्रम्मनाला-धुलारा, भरमौर हड़सर-कुगती, भरमौर-बड़ग्रां, ददिमा-ग्रीमा, लूणा-छत्तराड़ी, राख-धनारा, डल्ली से सांह, दुनाली से ब्रेही, चूड़ी से लिल्ह सहित अन्य सड़कें अवरुद्ध रहे। Conclusion:उपायुक्त चंबा विवेक भाटिया ने बताया कि जिले में सोमवार रात को भारी बारिश हुई। इस कारण सड़कें बंद हो गई है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग ने मार्ग बहाल कर दिए हैं। इसके साथ ही बारिश को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.