चांबा: जिला चंबा में मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाया है. देर रात तक हुई बारिश के कारण जिला के 89 मार्गों पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है. जगह-जगह भूस्खलन होने से लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है.
बारिश की वजह से चंबा क्षेत्र के छह, सलूणी क्षेत्र के 11, डलहौजी क्षेत्र के 35, भरमौर क्षेत्र के 25 और तीसा क्षेत्र की 12 सड़कों पर भारी भूस्खलन हुआ है. सड़कें बंद होने से बच्चों को स्कूल पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है, वहीं कर्मचारियों को कार्यालय पहुंचने में दिक्कतें आ रही हैं.
बारिश को लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. प्रशासन ने लोगों को हिदायत दी है कि बारिश के दौरान घर के अंदर ही रहें. वहीं, वाहन चालकों को भूस्खलन से क्षतिग्रसत क्षेत्रों से सावधानी से गुजरनें के आदेश जारी किए हैं. इसके साथ राहगीरों को भी सावधान रहने का हिदायत दी गई है.
मार्ग बंद होने के बाद लोगों ने लोक निर्माण विभाग को सूचना दी है. विभागीय टीमें मशीनों के साथ कड़ी मशक्कत से सड़कों को बहाल कर रही है. बरसात के मौसम में चंबा में पहाड़ दरकने से यातायात व्यवस्था पर विपरीत असर पड़ रहा है.