चंबा: प्रदेश में कोरोना वायरस का काहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. चंबा जिले में बुधवार को एक ही परिवार के चार मामले सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. इन मामलों के सामने आने के बाद आंकड़ा 50 तक पहुंच गया है. जानकारी के मुताबिक चारों दिल्ली से वापस लौटे थे. इसमें माता पिता और उनके दो बच्चे हैं. यह सभी संस्थागत क्वारंटाइन थे.
सीएमओ डॉ राजेश गुलेरी ने बताया मंगलवार तक 75 सैंपल लिए गए थे. जिनमें एक फॉलोअप सैंपल भी था. जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके अलावा चार लोग संक्रमित पाए गए हैं. इसके आलावा फॉलोअप सैंपल में एक व्यक्ति ठीक हुआ है. जिले में 36 के लोग ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं. उन्होंने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनकर घर से निकलने की सलाह दी गई है.
शून्य हो गया था आंकड़ा
बता दें एक समय ऐसा भी था जब जिले में संक्रमितों की संख्या शून्य हो गई थी. जिसके चलते जिला कोरोना मुक्त हो गया था, लेकिन प्रदेश के दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की वजह से अब आंकड़े निरंतर सामने आर रहे हैं. संक्रमित मरीजों की संख्या तेरह हो गई है, जबकि 36 लोग ठीक होकर घर वापस चले गए हैं.
व्यापारियों में भय का मौहाल
कोरोना काल में चंबा जिले के बनीखेत में कपड़ा और जूतों के व्यापारी परेशान हैं. इसको लेकर व्यापार मंडल के साथ एसडीएम से मिले. व्यापारियों ने बताया जो इन दुकानों पर सामान खरीदने आते हैं. वह जब ही कोई सामान खरीदते जब पसंद आता, लेकिन उसको हाथ जरूर लगाते हैं. इससे कोरोना संक्रमण का भय बना रहता है. अधिकारियों ने व्यापारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और दुकानों में एक-एक व्यक्ति को आने की अनुमति की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें : बस चालकों की सुरक्षा के लिए फेस शील्ड करवाया जा रहा उपलब्ध, बसों को किया सेनिटाइज