चंबा: हिमाचल प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री एवं भटियात विस क्षेत्र की राजनीति के चाणक्य पंडित शिव कुमार उपमन्यु का देहांत हो गया. वह 92 वर्ष के थे. वह पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे और गत रोज रात पौने बारह बजे उन्होंने कांगड़ा जिला के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. पंडित शिव कुमार उपमन्यु के निधन से चंबा जिला समेत पूरा प्रदेश शोक में डूब गया है. जिले के नेताओं ने भी उनके निधन पर शोक जताते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट की है.
जानकारी के अनुसार पंडित शिव कुमार उपमन्यु चंबा जिले के भलेई मंदिर में गए हुए थे. जहां से वापस लौटते वक्त उन्हें हार्ट अटैक आया था. साथ ही निमोनिया होने के चलते उनकी तबीयत ओर बिगड़ गई. इसके चलते उनका कांगड़ा जिला के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था. तबीयत में सुधार न होने की चलते बीती रात उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया. पंडित शिव कुमार उपमन्यु ने वर्ष 1977 में पहला चुनाव जनता पार्टी के टिकट पर जीता था. इसके बाद उन्होंने अगला चुनाव वर्ष 1982 में कांग्रेस की टिकट पर लड़ा और जीत भी दर्ज की. उस दौरान उन्हें प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री बनाया गया. वर्ष 1990 में उपमन्यु तीसरी मर्तबा विधायक बने.
पंडित शिव कुमार के दो बेटे और दो बेटियां है, जबकि उनकी पत्नी का निधन दो वर्ष पहले हुआ था. सूचना के अनुसार मौजूदा समय में वह शाहपुर में ही रह रहे थे. लिहाजा आज दोपहर बाद उनका द्रमण में अंतिम संस्कार हुआ. बता दें कि हिमाचल कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली के पंडित शिव कुमार उपमन्यु समधी भी है.
भटियात के दिग्गज नेता पंडित शिव कुमार उपमन्यु की मौत पर गहरा दुख जताते हुए भट्टियात के विधायक बिक्रम जरयाल ने कहा कि वरिष्ठ नेता की मृत्यु से उन्होंने अपना एक बेहतरीन सलाहकार खो दिया है. जरयाल ने उपमन्यु को सरल तथा मिलनसार बताते हुए कहा कि भट्टियात समेत पूरे प्रदेश के लिए यह क्षति अपूर्णीय है. उन्होंने कहा कि दिवंगत नेता ने हमेशा जनता के विकास को सर्वोपरि माना और वो हमेशा उनके मार्ग प्रदर्शक रहे हैं. उधर पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने भी दिग्गज नेता के देहांत पर शोक व्यक्त किया है.
बता दें कि शिव कुमार उपमन्यु के पिता जसवंत सिंह ने 31 अक्तुबर 1956 को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के पहले अध्यक्ष पद का पदभार संभाला था.
ये भी पढ़ें- फंदे से लटकता मिला छात्रा का शव, रिजल्ट खराब आने से थी परेशान