ETV Bharat / state

वन मंत्री की अधिकारियों को नसीहत, रूटीन वर्क से हटकर नए विजन के साथ करें कार्य - परियोजना सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक

वन मंत्री राकेश पठानिया ने भरमौर दौरे पर परियोजना सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान वन मंत्री राकेश पठानिया ने सभी अधिकारियों को रूटीन से हटकर नए विजन के साथ काम करने की नसीहत दी है.

rakesh pathania
rakesh pathania
author img

By

Published : Aug 16, 2020, 5:55 PM IST

चंबा: भरमौर दौरे पर पहुंचे वन मंत्री राकेश पठानिया ने उपमंडल मुख्यालय में परियोजना सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान वन मंत्री राकेश पठानिया ने सभी अधिकारियों को रूटीन से हटकर नए विजन के साथ काम करने की नसीहत दी है. पठानिया ने कहा कि अधिकारी इस ध्येय के साथ कार्य करें, ताकि प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक पहुंच सके.

जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में जनजातीय उपयोजना के तहत इस वित्तीय वर्ष में 65 करोड़ 79 लाख की धनराशि विभिन्न विकासात्मक कार्यों पर खर्च किए जा रहे हैं. विशेष केंद्रीय सहायता योजना के तहत 67 लाख रुपए की धनराशि खर्च की जा रही है. बैठक में उन्होंने समस्त विभागों के द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों का जायजा भी लिया.

इस दौरान पठानिया ने कहा कि कृषि उद्यान व खंड विकास अधिकारी भरमौर उपमंडल में विभिन्न पंचायतों में 100 किसानों के लिए जल स्त्रोतों के दस-दस चेक डैम निर्मित करेंगे. जिनके लिए एक वृद्ध योजना पर संयुक्त रुप से 15 दिन के भीतर कार्य योजना तैयार करेंगे और इसकी डीपीआर तैयार करके डीसी चंबा को रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे.

भरमौर क्षेत्र के लोग कठिन जीवन यापन करते हैं और लोगों का प्रमुख व्यवसाय भेड़ पालन से जुड़ा हुआ है. लिहाजा भेड़ पालकों के मवेशियों के आवागमन को मॉनिटर करने के लिए ऑनलाइन वेब पोर्टल तैयार किया जाएगा. जिसके लिए उपायुक्त चंबा आवश्यक क्रियान्वयन सुनिश्चित बनाएंगे.

बैठक में विधायक जियालाल कपूर ने वन मंत्री का समीक्षा बैठक में मार्गदर्शन करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वन मंत्री जी अगुवाई में इस जनजातीय क्षेत्र में नई ऊर्जा के साथ अधिकारी कार्य करेंगे और विकास कार्यों को तेज गति प्रदान करेंगे.

बैठक में भटियात विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रम जरयाल, जिला कृषि उपज समिति के अध्यक्ष डीएस ठाकुर, उपायुक्त चंबा विवेक भाटिया, एसपी चंबा डॉ. मोनिका, मुख्य अरणयपाल वन वृत्त चंबा ओपी सोलंकी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पीपी सिंह वह अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

पढ़ें: मनाली में 3 बार गूंजी अटल की कविताएं, हिमाचली कवियों की मौजूदगी में सुनाई थीं अपनी रचनाएं

चंबा: भरमौर दौरे पर पहुंचे वन मंत्री राकेश पठानिया ने उपमंडल मुख्यालय में परियोजना सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान वन मंत्री राकेश पठानिया ने सभी अधिकारियों को रूटीन से हटकर नए विजन के साथ काम करने की नसीहत दी है. पठानिया ने कहा कि अधिकारी इस ध्येय के साथ कार्य करें, ताकि प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक पहुंच सके.

जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में जनजातीय उपयोजना के तहत इस वित्तीय वर्ष में 65 करोड़ 79 लाख की धनराशि विभिन्न विकासात्मक कार्यों पर खर्च किए जा रहे हैं. विशेष केंद्रीय सहायता योजना के तहत 67 लाख रुपए की धनराशि खर्च की जा रही है. बैठक में उन्होंने समस्त विभागों के द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों का जायजा भी लिया.

इस दौरान पठानिया ने कहा कि कृषि उद्यान व खंड विकास अधिकारी भरमौर उपमंडल में विभिन्न पंचायतों में 100 किसानों के लिए जल स्त्रोतों के दस-दस चेक डैम निर्मित करेंगे. जिनके लिए एक वृद्ध योजना पर संयुक्त रुप से 15 दिन के भीतर कार्य योजना तैयार करेंगे और इसकी डीपीआर तैयार करके डीसी चंबा को रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे.

भरमौर क्षेत्र के लोग कठिन जीवन यापन करते हैं और लोगों का प्रमुख व्यवसाय भेड़ पालन से जुड़ा हुआ है. लिहाजा भेड़ पालकों के मवेशियों के आवागमन को मॉनिटर करने के लिए ऑनलाइन वेब पोर्टल तैयार किया जाएगा. जिसके लिए उपायुक्त चंबा आवश्यक क्रियान्वयन सुनिश्चित बनाएंगे.

बैठक में विधायक जियालाल कपूर ने वन मंत्री का समीक्षा बैठक में मार्गदर्शन करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वन मंत्री जी अगुवाई में इस जनजातीय क्षेत्र में नई ऊर्जा के साथ अधिकारी कार्य करेंगे और विकास कार्यों को तेज गति प्रदान करेंगे.

बैठक में भटियात विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रम जरयाल, जिला कृषि उपज समिति के अध्यक्ष डीएस ठाकुर, उपायुक्त चंबा विवेक भाटिया, एसपी चंबा डॉ. मोनिका, मुख्य अरणयपाल वन वृत्त चंबा ओपी सोलंकी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर पीपी सिंह वह अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

पढ़ें: मनाली में 3 बार गूंजी अटल की कविताएं, हिमाचली कवियों की मौजूदगी में सुनाई थीं अपनी रचनाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.