ETV Bharat / state

एंबुलेंस में लगी भयानक आग, बाल-बाल बचे मरीज व चालक - Fire in ambulance

चंबा में पुराने बस अड्डे के पास जिला अस्पताल की 108 एंबुलेंस में आग लग गई. चालक ने सूझबूझ से मरीज की जान बचाई.

एंबुलेंस में लगी आग
author img

By

Published : Sep 30, 2019, 9:50 PM IST

चंबा: जिला में पुराने बस अड्डे के पास अचानक जिला अस्पताल की 108 एंबुलेंस में आग लग गई. एंबुलेंस दियोली क्षेत्र से महिला मरीज को लेकर अस्पताल जा रही थी. चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए शॉर्ट-सर्किट से आग पकड़ने वाली वायरिंग को काटा और एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

कर्मचारियों ने एंबुलेंस से मरीज को बाहर निकाला इससे आग पूरी गाड़ी में नहीं फैली और बड़ा हादसा होने से टल गया. गनीमत रही कि आग पूरी गाड़ी में नहीं फैली थी और हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. एंबुलेंस से धुआं निकलता देख लोगों की भीड़ जमा हो गई. बाद में इसी एंबुलेंस से मरीज को अस्पताल पहुंचाया गया.

बता दें कि चंबा में चलने वाली ज्यादातर एंबुलेंस पुरानी हो चुकी हैं. यह गाड़ियां चलने की हालत में नहीं हैं, लेकिन फिर भी इनसे मरीजों को अस्पताल पहुंचाया जाता है. चंबा जिले के विभिन्न उप मंडलों में सरकार ने 18 एंबुलेंस दी थी, लेकिन मौजूदा समय में छह गाड़ियां सड़क किनारे हैं. 12 एंबुलेंस ही मरीजों को लाने और छोड़ने का काम कर रही हैं और दो एंबुलेंस ही नई आई हैं.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में 7 से 28 अक्तूबर तक हथियार लेकर चलने पर प्रतिबंध, DC ने जारी किए आदेश

108 एंबुलेंस के जिला प्रभारी शैलेंद्र मेठानी ने बताया कि कंपनी ने नई गाड़ियों का प्रस्ताव सरकार को भेजा दिया है और जल्द ही नई एंबुलेंस अस्पताल में आने की उम्मीद है.

चंबा: जिला में पुराने बस अड्डे के पास अचानक जिला अस्पताल की 108 एंबुलेंस में आग लग गई. एंबुलेंस दियोली क्षेत्र से महिला मरीज को लेकर अस्पताल जा रही थी. चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए शॉर्ट-सर्किट से आग पकड़ने वाली वायरिंग को काटा और एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

कर्मचारियों ने एंबुलेंस से मरीज को बाहर निकाला इससे आग पूरी गाड़ी में नहीं फैली और बड़ा हादसा होने से टल गया. गनीमत रही कि आग पूरी गाड़ी में नहीं फैली थी और हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. एंबुलेंस से धुआं निकलता देख लोगों की भीड़ जमा हो गई. बाद में इसी एंबुलेंस से मरीज को अस्पताल पहुंचाया गया.

बता दें कि चंबा में चलने वाली ज्यादातर एंबुलेंस पुरानी हो चुकी हैं. यह गाड़ियां चलने की हालत में नहीं हैं, लेकिन फिर भी इनसे मरीजों को अस्पताल पहुंचाया जाता है. चंबा जिले के विभिन्न उप मंडलों में सरकार ने 18 एंबुलेंस दी थी, लेकिन मौजूदा समय में छह गाड़ियां सड़क किनारे हैं. 12 एंबुलेंस ही मरीजों को लाने और छोड़ने का काम कर रही हैं और दो एंबुलेंस ही नई आई हैं.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में 7 से 28 अक्तूबर तक हथियार लेकर चलने पर प्रतिबंध, DC ने जारी किए आदेश

108 एंबुलेंस के जिला प्रभारी शैलेंद्र मेठानी ने बताया कि कंपनी ने नई गाड़ियों का प्रस्ताव सरकार को भेजा दिया है और जल्द ही नई एंबुलेंस अस्पताल में आने की उम्मीद है.

Intro:मरीज को अस्पताल लेकर जा रही एंबुलेंस में भड़क गई आग. बड़ी मुश्किल से बचाई जान

मरीज को अस्पताल लेकर जा रही 108 एंबुलेंस में अचानक आग भड़क उठी। आनन-फानन में कर्मचारियों ने एंबुलेंस से मरीज को बाहर निकाला। जिस वायरिंग में आग लगी थी, चालक ने उसे काट दिया। इससे आग पूरी गाड़ी में नहीं फैली और बड़ा हादसा होने से टल गया। एंबुलेंस से धुआं निकलता देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। जब धुआं निकलना बंद हुआ तो इसी एंबुलेंस से मरीज को अस्पताल पहुंचाया गया। Body:सोमबार को चंबा अस्पताल की 108 एंबुलेंस दियोली से महिला मरीज को लेकर अस्पताल आ रही थी। पुराने बस अड्डे के पास एंबुलेंस में आग भड़क गई। चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए शार्ट-सर्किट से आग पकड़ने वाली वायरिंग को काटा और इसके बाद मरीज को फौरन अस्पताल पहुंचाया। गनीमत रही हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। गौरतलब है कि चंबा में चलने वाली ज्यादातर एंबुलेंस खटारा हो चुकी हैं।Conclusion:ये गाड़ियां चलने की हालत में नहीं हैं। फिर भी इन वाहनों में मरीजों को ढोया जा रहा है। जिले के विभिन्न उप मंडलों में सरकार ने 18 एंबुलेंस दी हैं। मौजूदा समय में छह गाड़ियां सड़क किनारे हैं। 12 एंबुलेंस ही मरीजों को लाने ले जाने का काम कर रही हैं। सिर्फ दो एंबुलेंस ही नई हैं। 108 एंबुलेंस के जिला प्रभारी शैलेंद्र मेठानी ने बताया कि कंपनी ने नई गाड़ियों का प्रस्ताव सरकार को भेजा है। जल्द नई गाड़ियां आने की उम्मीद है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.