ETV Bharat / state

Chamba News: भेड़पालक पर मादा भालू ने किया हमला, गंभीर हालत में चंबा रेफर - कुलेठ पंचायत में मादा भालू का हमला

जिला चंबा के भरमौर में एक मादा भालू ने एक भेड़पालक पर हमला कर दिया. भेड़पालक को गंभीर चोटें आई हैं. पढ़ें पूरी खबर... (Chamba News).

Chamba News
अस्पताल में उपचाराधीन भेड़पालक
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 8, 2023, 7:05 PM IST

भरमौर: जिला चंबा के उपमंडल भरमौर की होली घाटी की कुलेठ पंचायत में मादा भालू ने हमला कर एक भेड़पालक को बुरी तरह से घायल कर दिया है. लहुलूहान हालत में पीड़ित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली लाया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. घायल की पहचान कांगड़ा जिले की पालमपुर तहसील के खारटी गांव निवासी 72 वर्षीय भीखू के तौर पर हुई है.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को भेड़पालक भेड़ बकरियों के साथ कुलेठ पंचायत के कुरूंटू नामक स्थान से गुजर रहा था कि अचानक मादा भालू ने उस पर हमला कर दिया. इस दौरान पशुधन के साथ चल रहे कुत्ते ने भौंकते हुए अपने मालिक को बचाने के लिए भालू की तरफ भागा. जिस पर भालू भेड़पालक को लहुलूहान कर मौके से भाग गया. इस बीच भेड़पालक के दो अन्य साथी भी मौके पर पहुंच गए.

बताया जा रहा है कि कुलेठ गांव के युवकों को घटना का पता चलते ही वह मौके पर पहुंचे और तुरंत भेड़पालक को उठाकर उपचार हेतू अस्पताल पहुंचाया. सीएचसी होली के चिकित्सक डॉ. ब्रजेश का कहना है कि भेड़पालक के चेहरे, बाजू और शरीर अन्य कुछ हिस्सों में चोटें आई हैं. प्राथमिक उपचार के बाद चंबा रेफर कर दिया है.

उधर, वन विभाग की ओर से भेड़पालक को पांच हजार की राशि फौरी राहत के तौर पर प्रदान की है. वहीं, स्थानीय पुलिस ने भी मौके का दौरा किया है. वन परिक्षेत्र अधिकारी होली जगदीश ठाकुर ने कहा कि भेड़पालक पर भालू द्वारा हमला कर घायल करने की सूचना मिली थी. जिस पर अस्पताल पहुंच कर उसे फौरी राहत प्रदान कर दी है.

ये भी पढ़ें- Gata Loops का भूत! इस हाइवे से गुजरते वक्त चढ़ाई जाती है पानी की बोतल और सिगरेट, वरना हो जाता है...

भरमौर: जिला चंबा के उपमंडल भरमौर की होली घाटी की कुलेठ पंचायत में मादा भालू ने हमला कर एक भेड़पालक को बुरी तरह से घायल कर दिया है. लहुलूहान हालत में पीड़ित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली लाया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. घायल की पहचान कांगड़ा जिले की पालमपुर तहसील के खारटी गांव निवासी 72 वर्षीय भीखू के तौर पर हुई है.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को भेड़पालक भेड़ बकरियों के साथ कुलेठ पंचायत के कुरूंटू नामक स्थान से गुजर रहा था कि अचानक मादा भालू ने उस पर हमला कर दिया. इस दौरान पशुधन के साथ चल रहे कुत्ते ने भौंकते हुए अपने मालिक को बचाने के लिए भालू की तरफ भागा. जिस पर भालू भेड़पालक को लहुलूहान कर मौके से भाग गया. इस बीच भेड़पालक के दो अन्य साथी भी मौके पर पहुंच गए.

बताया जा रहा है कि कुलेठ गांव के युवकों को घटना का पता चलते ही वह मौके पर पहुंचे और तुरंत भेड़पालक को उठाकर उपचार हेतू अस्पताल पहुंचाया. सीएचसी होली के चिकित्सक डॉ. ब्रजेश का कहना है कि भेड़पालक के चेहरे, बाजू और शरीर अन्य कुछ हिस्सों में चोटें आई हैं. प्राथमिक उपचार के बाद चंबा रेफर कर दिया है.

उधर, वन विभाग की ओर से भेड़पालक को पांच हजार की राशि फौरी राहत के तौर पर प्रदान की है. वहीं, स्थानीय पुलिस ने भी मौके का दौरा किया है. वन परिक्षेत्र अधिकारी होली जगदीश ठाकुर ने कहा कि भेड़पालक पर भालू द्वारा हमला कर घायल करने की सूचना मिली थी. जिस पर अस्पताल पहुंच कर उसे फौरी राहत प्रदान कर दी है.

ये भी पढ़ें- Gata Loops का भूत! इस हाइवे से गुजरते वक्त चढ़ाई जाती है पानी की बोतल और सिगरेट, वरना हो जाता है...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.