चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में पिछले तीन-चार महीनों से लगातार बारिश नहीं होने के चलते किसानों की परेशानी बढ़ती जा रही है. जमीन में नमी नहीं होने के चलते अब किसानों को फसल की बुवाई में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
चंबा जिला के पहाड़ी इलाकों में इन दिनों गेहूं, सरसों, आलू और मटर जैसी महत्वपूर्ण फसलों को बीजा जाता है, लेकिन एक लंबे अंतराल के बाद भी अभी तक बारिश ना होना किसानों की परेशानी बढ़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहा है.
पहाड़ी इलाकों में किसान अक्टूबर के महीने में इन फसलों की बुवाई का काम शुरू करते हैं लेकिन इस बार बारिश ना होने के चलते किसानों का दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि पहाड़ी इलाकों में किसान और बागवान बारिश पर निर्भर रहते हैं लेकिन इस बार बारिश नहीं होने से जमीन में भी सूखा पड़ने लगा है. फसलों की बिजाई समय पर नहीं होने से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है. चंबा जिला के पहाड़ी इलाकों में तीन चार महीने सर्दी का समय चलता है, जिसके चलते फसलें देरी से होती है, लेकिन अधिक देर हो जाए तो कई बार फसलें होती भी नहीं है. जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ता है. ऐसे में अब किसानों की परेशानी किसी से छिपी नहीं है.
किसानों का कहना है कि पिछले तीन-चार महीनों से बारिश नहीं होने के चलते हमारी परेशानी बढ़ गई है. अगर बारिश नहीं होती है तो हमारी फसलें बुरी तरह से बर्बाद हो जाएगी, जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ेगा.
पढ़ें: बिलासपुरः रोजगार कार्यालय में 70 प्रतिशत घटा रजिस्ट्रेशन, युवाओं ने पकड़ी आत्मनिर्भरता की राह