चंबा: कोरोना महामारी के संकटकाल में लोगों को जागरूक करने और जरूरतमंदों की सहायता करने में सामाजिक संगठन, संस्थाएं और राजनीतिक पार्टियां अहम योगदान दे रही है. इसी क्रम में सेवा भारती द्वारा बुधवार को टैक्सी स्टैंड चंबा में करीब 30 टैक्सी चालकों को फेस शील्ड प्रदान की गई.
चंबा में सेवा भारती संस्था देश की सुरक्षा करने के लिए अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर लोगों की सुरक्षा कर रहे विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण मुहैया करवा रही हैं. कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा के लिए ये संस्था अपने स्तर पर बेहतरीन कार्य कर रही है. संस्था द्वारा बुधवार को टैक्सी स्टैंड चंबा में करीब 30 टैक्सी चालकों को फेस शील्ड प्रदान की गई. मुश्किल घड़ी में लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए और कोरोना संक्रमण से टैक्सी चालकों की सुरक्षा के लिए सेवा भारती ने यह कदम बढ़ाया है. संस्था के सदस्यों का कहना है कि आगामी दिनों में अन्य कोरोना योद्धाओं को भी सेवा भारती द्वारा फेस शील्ड प्रदान की जाएंगी.
सेवा भारती चंबा के सदस्य संदीप शर्मा और संजीव महाजन ने बताया कि कोरोना के खिलाफ जंग में चिकित्सक, पुलिसकर्मी और सफाई कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर तत्पर हैं. इसके अलावा अपनी रोजी-रोटी की जुगत करने के लिए टैक्सी चालक लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचा रहे हैं. इसी के चलते सेवा भारती चंबा द्वारा बुधवार को टैक्सी स्टैंड चंबा में टैक्सी चालकों को फेस शिल्ड और मास्क प्रदान किए गए. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सेवा भारती लगातार प्रयास कर रही है.