ETV Bharat / state

चंबा में कोरोना संक्रमण की रोकथाम में जुटी सेवा भारती, टैक्सी चालकों को बांटी फेस शील्ड्स - फेस शील्ड

जिला चंबा में कोरोना संकट के दौरान लोगों के लिए ड्यूटी पर तैनात कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा के लिए सेवा भारती संस्था लगातार काम कर रही है. इसी के साथ-साथ संस्था जिला में कोरोना रोकथाम के लिए लोगों को भी जागरूक कर रही है. सेवा भारती ने बुधवार को टैक्सी स्टैंड में टैक्सी चालकों को फेस शील्ड बांटी.

Face Shield distributed
टैक्सी चालकों को फेस शिल्ड वितरित करते संस्था के पदाधिकारी.
author img

By

Published : May 20, 2020, 11:42 PM IST

Updated : May 21, 2020, 12:16 PM IST

चंबा: कोरोना महामारी के संकटकाल में लोगों को जागरूक करने और जरूरतमंदों की सहायता करने में सामाजिक संगठन, संस्थाएं और राजनीतिक पार्टियां अहम योगदान दे रही है. इसी क्रम में सेवा भारती द्वारा बुधवार को टैक्सी स्टैंड चंबा में करीब 30 टैक्सी चालकों को फेस शील्ड प्रदान की गई.

चंबा में सेवा भारती संस्था देश की सुरक्षा करने के लिए अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर लोगों की सुरक्षा कर रहे विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण मुहैया करवा रही हैं. कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा के लिए ये संस्था अपने स्तर पर बेहतरीन कार्य कर रही है. संस्था द्वारा बुधवार को टैक्सी स्टैंड चंबा में करीब 30 टैक्सी चालकों को फेस शील्ड प्रदान की गई. मुश्किल घड़ी में लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए और कोरोना संक्रमण से टैक्सी चालकों की सुरक्षा के लिए सेवा भारती ने यह कदम बढ़ाया है. संस्था के सदस्यों का कहना है कि आगामी दिनों में अन्य कोरोना योद्धाओं को भी सेवा भारती द्वारा फेस शील्ड प्रदान की जाएंगी.

वीडियो

सेवा भारती चंबा के सदस्य संदीप शर्मा और संजीव महाजन ने बताया कि कोरोना के खिलाफ जंग में चिकित्सक, पुलिसकर्मी और सफाई कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर तत्पर हैं. इसके अलावा अपनी रोजी-रोटी की जुगत करने के लिए टैक्सी चालक लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचा रहे हैं. इसी के चलते सेवा भारती चंबा द्वारा बुधवार को टैक्सी स्टैंड चंबा में टैक्सी चालकों को फेस शिल्ड और मास्क प्रदान किए गए. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सेवा भारती लगातार प्रयास कर रही है.

चंबा: कोरोना महामारी के संकटकाल में लोगों को जागरूक करने और जरूरतमंदों की सहायता करने में सामाजिक संगठन, संस्थाएं और राजनीतिक पार्टियां अहम योगदान दे रही है. इसी क्रम में सेवा भारती द्वारा बुधवार को टैक्सी स्टैंड चंबा में करीब 30 टैक्सी चालकों को फेस शील्ड प्रदान की गई.

चंबा में सेवा भारती संस्था देश की सुरक्षा करने के लिए अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर लोगों की सुरक्षा कर रहे विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण मुहैया करवा रही हैं. कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा के लिए ये संस्था अपने स्तर पर बेहतरीन कार्य कर रही है. संस्था द्वारा बुधवार को टैक्सी स्टैंड चंबा में करीब 30 टैक्सी चालकों को फेस शील्ड प्रदान की गई. मुश्किल घड़ी में लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए और कोरोना संक्रमण से टैक्सी चालकों की सुरक्षा के लिए सेवा भारती ने यह कदम बढ़ाया है. संस्था के सदस्यों का कहना है कि आगामी दिनों में अन्य कोरोना योद्धाओं को भी सेवा भारती द्वारा फेस शील्ड प्रदान की जाएंगी.

वीडियो

सेवा भारती चंबा के सदस्य संदीप शर्मा और संजीव महाजन ने बताया कि कोरोना के खिलाफ जंग में चिकित्सक, पुलिसकर्मी और सफाई कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर तत्पर हैं. इसके अलावा अपनी रोजी-रोटी की जुगत करने के लिए टैक्सी चालक लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचा रहे हैं. इसी के चलते सेवा भारती चंबा द्वारा बुधवार को टैक्सी स्टैंड चंबा में टैक्सी चालकों को फेस शिल्ड और मास्क प्रदान किए गए. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सेवा भारती लगातार प्रयास कर रही है.

Last Updated : May 21, 2020, 12:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.