ETV Bharat / state

45 हजार ml अवैध देसी शराब बरामद, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज - कैला मोड़

पुलिस दल ने कैला मोड़ के पास नाकाबंदी कर रखी थी और आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. उसी समय एक गाड़ी नंबर HP 47- 4631आई जिसे चेकिंग के लिए रुकवाया गया. चेकिंग के दौरान वीरेंद्र सिंह गांव व डाकघर सिंगाधार तहसील सलूणी जिला चम्बा की तलाशी ली गई तो गाड़ी के अंदर से 60 बोतल 45,000 मिलीलीटर देशी शराब मार्का ऊना नंबर 01 बरामद की गई.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Jun 4, 2019, 5:22 PM IST

चंबा: जिला में नशा के खिलाफ पुलिस की मुहिम रंग ला रही है. इसी कड़ी में जिला के पुलिस थाना किहार के तहत एक कार से अवैध शराब बरामद की है. नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम को यह सफलता हाथ लगी है. बहरहाल पुलिस ने शराब को अपने कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना किहार का पुलिस दल ने कैला मोड़ के पास नाकाबंदी कर रखी थी और आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. उसी समय एक गाड़ी नंबर HP 47- 4631आई जिसे चेकिंग के लिए रुकवाया गया. चेकिंग के दौरान वीरेंद्र सिंह गांव व डाकघर सिंगाधार तहसील सलूणी जिला चम्बा की तलाशी ली गई तो गाड़ी के अंदर से 60 बोतल 45,000 मिलीलीटर देशी शराब मार्का ऊना नंबर 01 बरामद की गई.

chamba, durg smuggler arressted in chamba
पकड़ी गई अवैध शराब

जब पुलिस ने शराब ले जाने के संबंध में परमिट व दस्तावेज मांगे तो वह पेश नहीं कर पाया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 39(1) हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना किहार में मुकदमा दर्ज कर लिया. फिलहाल जांच चल रही है कि आखिर आरोपी शराब की खेप कहां से ला रहा था और कहां ले जा रहा था.

चंबा: जिला में नशा के खिलाफ पुलिस की मुहिम रंग ला रही है. इसी कड़ी में जिला के पुलिस थाना किहार के तहत एक कार से अवैध शराब बरामद की है. नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम को यह सफलता हाथ लगी है. बहरहाल पुलिस ने शराब को अपने कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना किहार का पुलिस दल ने कैला मोड़ के पास नाकाबंदी कर रखी थी और आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. उसी समय एक गाड़ी नंबर HP 47- 4631आई जिसे चेकिंग के लिए रुकवाया गया. चेकिंग के दौरान वीरेंद्र सिंह गांव व डाकघर सिंगाधार तहसील सलूणी जिला चम्बा की तलाशी ली गई तो गाड़ी के अंदर से 60 बोतल 45,000 मिलीलीटर देशी शराब मार्का ऊना नंबर 01 बरामद की गई.

chamba, durg smuggler arressted in chamba
पकड़ी गई अवैध शराब

जब पुलिस ने शराब ले जाने के संबंध में परमिट व दस्तावेज मांगे तो वह पेश नहीं कर पाया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 39(1) हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना किहार में मुकदमा दर्ज कर लिया. फिलहाल जांच चल रही है कि आखिर आरोपी शराब की खेप कहां से ला रहा था और कहां ले जा रहा था.


---------- Forwarded message ---------
From: ajay sharma <ajay76597@gmail.com>
Date: Tue, Jun 4, 2019, 1:15 PM
Subject: 45 हजार मिलीलीटर अवैध देसी शराब बरामद
To: rajneeshkumar <rajneeshkumar@etvbharat.com>


अजय शर्मा, चंबा
जिला के पुलिस थाना किहार के तहत एक अल्टो कार से अवैध शराब बरामद की है। नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम को यह सफलता हाथ लगी है। बहरहाल पुलिस ने शराब को अपने कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है। 
          जानकारी के अनुसार पुलिस थाना किहार का पुलिस दल ने कैला मोड़ के पास नाकाबंदी कर रखी थी व आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग कर रहे थे । उसी समय एक गाड़ी नंबर HP 47- 4631 (Alto Car)आई जिसे चैकिंग के लिए रुकवाया गया। जिसे वीरेंद्र सिंह सुपूत्र  किशन चंद गॉव व डाकघर सिंगाधार तहसील सलूणी जिला चम्बा (उम्र38 साल )चला रहा था। जब उपरोक्त गाड़ी की तलाशी ली गयी तो गाड़ी के अंदर 60 बोतल 45000 मिलीलीटर देशी शराब  मार्का ऊना नंबर 01 वरामद की गई। उपरोक्त आरोपी  ने शराब को ले जाने के लिए बैध दस्तावेज/ परमिट पेश ना कर सके । जिस पर धारा 39(1) हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना किहार में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.