चंबा: कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया भर में दहशत का माहौल है और इसी के चलते भारत में अभी तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है और 240 से ज्यादा लोग इस जानलेवा बीमारी से संक्रमित है. वहीं, चंबा जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए जिला में धारा 144 लगा कर लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है.
जिला प्रशासन ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि प्रशासन की तरफ से इस बीमारी के रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं लोगों में किसी तरह पैनिक क्रिएट ना हो, इसके लिए भी जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं. जिला प्रशासन का कहना है कि लोगों को भ्रमित करने और सोशल मीडिया में झूठी बातें फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा.
मामले को लेकर डीसी विवेक भाटिया का कहना है कि चंबा जिला में धारा 144 लगा दी गई है. जिसके चलते 4 से अधिक लोग एक स्थान पर समूह में इकठ्ठा नहीं हो सकते. उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि कोई भी व्यक्ति बिना वजह पैनिक क्रिएट करने का प्रयास ना करें.