ETV Bharat / state

पर्यटन स्थल पंज्पुला कभी पर्यटकों से होता था गुलजार, आज चारों तरफ पसरी गंदगी

हिमाचल के कई टूरिस्ट डेस्टिनेशन सूने पड़े हुए हैं. सरकार से पर्यटकों को मिली छूट के बावजूद कई पर्यटन स्थलों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. डलहौजी के टूरिस्ट पॉइंट पंज्पुला में भी पर्यटकों के ना आने से स्थानीय व्यापारियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.

Dirt spread around tourist destination Panjpula
फोटो
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 8:18 PM IST

डलहौजी: कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते हिमाचल के कई पर्यटन स्थल सूने पड़े हुए हैं. जिला चंबा की पर्यटन नगरी डलहौजी के नजदीक का टूरिस्ट पॉइंट पंज्पुला भी इससे अछूता नहीं रहा. लॉकडाउन से पहले यहां पर पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता था, लेकिन अब इस टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर सन्नाटा पसरा हुआ है.

हर साल देश-विदेश से हजारों की संख्या में सैलानी यहां घुमने के लिए आते थे. पर्यटकों और छात्रों के लिए यहां पर कई तरह की साहसिक गतिविधियां भी होती थी. जिनका पर्यटक और विद्यार्थी खूब लुत्फ उठाते थे, लेकिन कोरोना महामारी के कारण यहां पर जिंदगी थम सी गई है.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि पर्यटकों के यहां ना आने से हर तरफ अव्यवस्था का आलम है. प्रशासन की तरफ से इस पर्यटन की देखरेख नहीं की जा रही है. चारों तरफ गंदगी पसरी हुई है. यहां के रखरखाव के लिए प्रशासन भी कोई कदम नहीं उठा रहा है. टूरिस्ट पॉइंट पंज्पुला का व्यवसाय पूरी तरह पर्यटकों पर निर्भर है. इसी कारण यहां अनलॉक होने के बावजूद भी तकरीबन सभी दुकाने बंद पड़ी हुई है. हालांकि प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटकों के लिए हिमाचल खोलने के निर्णय के बावजूद यहां पर कोई पर्यटक नहीं आ रहा है. जिसके चलते स्थानीय दुकानदारों को अपनी रोजी-रोटी की चिंता सता रही है.

स्थानीय दुकानदार ने बताया कि उनका सारा कारोबार पर्यटन पर ही निर्भर है. पिछले चार महीनों से उन्हे भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन और कोरोना वायरस ने उनके भविष्य को खतरे में डाल दिया है. वहीं, स्थानीय व्यवसाई राजेश चौभियाल ने बताया कि हिमाचल सरकार द्वारा पर्यटन व्यवसाय को खोलने का निर्णय एक अच्छा कदम है, लेकिन इस निर्णय के नियमों में थोड़ी तबदीली होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब में फायर फाइटर्स ने कोरोना वॉरियर्स के रूप में निभाई अहम भूमिका

डलहौजी: कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते हिमाचल के कई पर्यटन स्थल सूने पड़े हुए हैं. जिला चंबा की पर्यटन नगरी डलहौजी के नजदीक का टूरिस्ट पॉइंट पंज्पुला भी इससे अछूता नहीं रहा. लॉकडाउन से पहले यहां पर पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता था, लेकिन अब इस टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर सन्नाटा पसरा हुआ है.

हर साल देश-विदेश से हजारों की संख्या में सैलानी यहां घुमने के लिए आते थे. पर्यटकों और छात्रों के लिए यहां पर कई तरह की साहसिक गतिविधियां भी होती थी. जिनका पर्यटक और विद्यार्थी खूब लुत्फ उठाते थे, लेकिन कोरोना महामारी के कारण यहां पर जिंदगी थम सी गई है.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि पर्यटकों के यहां ना आने से हर तरफ अव्यवस्था का आलम है. प्रशासन की तरफ से इस पर्यटन की देखरेख नहीं की जा रही है. चारों तरफ गंदगी पसरी हुई है. यहां के रखरखाव के लिए प्रशासन भी कोई कदम नहीं उठा रहा है. टूरिस्ट पॉइंट पंज्पुला का व्यवसाय पूरी तरह पर्यटकों पर निर्भर है. इसी कारण यहां अनलॉक होने के बावजूद भी तकरीबन सभी दुकाने बंद पड़ी हुई है. हालांकि प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटकों के लिए हिमाचल खोलने के निर्णय के बावजूद यहां पर कोई पर्यटक नहीं आ रहा है. जिसके चलते स्थानीय दुकानदारों को अपनी रोजी-रोटी की चिंता सता रही है.

स्थानीय दुकानदार ने बताया कि उनका सारा कारोबार पर्यटन पर ही निर्भर है. पिछले चार महीनों से उन्हे भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन और कोरोना वायरस ने उनके भविष्य को खतरे में डाल दिया है. वहीं, स्थानीय व्यवसाई राजेश चौभियाल ने बताया कि हिमाचल सरकार द्वारा पर्यटन व्यवसाय को खोलने का निर्णय एक अच्छा कदम है, लेकिन इस निर्णय के नियमों में थोड़ी तबदीली होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब में फायर फाइटर्स ने कोरोना वॉरियर्स के रूप में निभाई अहम भूमिका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.