ETV Bharat / state

भारी बर्फबारी से डलहौजी-डैनकुंड मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद, लोगों की बढ़ी मुश्किलें

author img

By

Published : Nov 9, 2019, 11:46 AM IST

चंबा में हुई ताजा बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. डलहौजी के डैनकुंड और लकड़मंडी में हुए ताजा हिमपात से डलहौजी डैनकुंड को जोड़ने वाला मार्ग पूरी तरह से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है.

Dalhousie Dankund route closed

चंबा: जिला चंबा में हुई ताजा बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. डलहौजी के डैनकुंड और लकड़मंडी में हुए ताजा हिमपात से डलहौजी-डैनकुंड को जोड़ने वाला मार्ग पूरी तरह से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है.

बता दें कि सड़क पर बर्फ की मोटी चादर से लोगों को अब मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. नवम्बर के पहले सप्ताह में हुई भारी बर्फबारी से अब लोगों को ठंड से दो चार होना पड़ रहा है. हालांकि सीजन की पहली बर्फबारी से लोगों की मुश्किलें बढती जा रही है. वहीं, बर्फ गिरने के बाद डलहौजी खजियार मार्ग भी पूरी तरह बंद है.

क्या कहते हैं एक्सईएन सुधीर मित्तल

वहीं, दूसरी ओर एक्सईएन डलहौजी सुधीर मित्तल ने कहा कि भारी बर्फबारी से डलहौजी खजियार मार्ग लकडमंडी के पास बंद है और आगे भी सड़क पर बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है. विभाग इसे साफ करने का काम कर रहा है. एक दो दिन में मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोला जाएगा.

वीडियो

ये भी पढ़ें: नशा तस्करी के मामले में युवक को 13 साल का कठोर कारावास, बरामद हुई थी 7 किलो चरस

चंबा: जिला चंबा में हुई ताजा बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. डलहौजी के डैनकुंड और लकड़मंडी में हुए ताजा हिमपात से डलहौजी-डैनकुंड को जोड़ने वाला मार्ग पूरी तरह से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है.

बता दें कि सड़क पर बर्फ की मोटी चादर से लोगों को अब मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. नवम्बर के पहले सप्ताह में हुई भारी बर्फबारी से अब लोगों को ठंड से दो चार होना पड़ रहा है. हालांकि सीजन की पहली बर्फबारी से लोगों की मुश्किलें बढती जा रही है. वहीं, बर्फ गिरने के बाद डलहौजी खजियार मार्ग भी पूरी तरह बंद है.

क्या कहते हैं एक्सईएन सुधीर मित्तल

वहीं, दूसरी ओर एक्सईएन डलहौजी सुधीर मित्तल ने कहा कि भारी बर्फबारी से डलहौजी खजियार मार्ग लकडमंडी के पास बंद है और आगे भी सड़क पर बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है. विभाग इसे साफ करने का काम कर रहा है. एक दो दिन में मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोला जाएगा.

वीडियो

ये भी पढ़ें: नशा तस्करी के मामले में युवक को 13 साल का कठोर कारावास, बरामद हुई थी 7 किलो चरस

Intro:भारी बर्फ़बारी से डलहौजी डैनकुंड मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए ठप्प चार से पांच इन तक हुआ हिमपात से लोगों की भी बढ़ी मुश्किलें ,

सर्दी एक बार फिर लौट आई है ये हम नहीं बल्कि डलहौजी के डैनकुंड और लकड़मंडी में हुए ताजा हिमपात से ये तस्वीरें बताने को काफी है चार से पांच इंच तक हुए हिमपात से डलहौजी डैनकुंड को जोड़ने वाला मार्ग पूरी तरह से वाहनों की आवाजाही के लिए ठप हो गया है ,आपको बताते चले की सडक पे बर्फ की मोटी चादर से लोगों को अब मुह्स्किलें पेश आ सकती है नवम्बर के पहले सप्ताह में हुई भारी बर्फ़बारी से अब लोगों को ठंड से दो चार होना पड़ रहा है ,हालंकि सीजन की पहली बर्फबारी से लोगों की मुश्किलें बढती जा रही है आपको बताते चले की बर्फ गिरने के बाद डलहौजी खजियार मार्ग भी पूरी तरह बंद है ,Body:हालंकि अभी सर्दी की शुरुआत हुई है ऐसे में लोगों की मुश्किलें बढती जा रही है आपको बताते चले की पहाड़ी इलाकों में सर्दी का स्पेल तीन से चार महीने तक चलने वाला है ,Conclusion:पहली ही बर्फबारी से लोगों की मुश्किलें बढती जा रही हैं डलहौजी से डैनकुंड और डलहौजी से खजियार को जाने बाला मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए ठप्प है ,

क्या कहते है एक्सेंन सुधीर मित्तल
वहीँ दूसरी और एक्सेंन डलहौजी सुधीर मित्तल का कहना है की भारी बर्फ़बारी से डलहौजी खजियार मार्ग लकडमंडी के पास बंद है और आगे भी सड़क पे बर्फ की मोटी चादर बिच्छ गई है जिसे साफ़ करने का कार्य विभाग कर रहा है और एक दो दिन में मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोला जाएगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.