चंबा: जिला चंबा में हुई ताजा बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. डलहौजी के डैनकुंड और लकड़मंडी में हुए ताजा हिमपात से डलहौजी-डैनकुंड को जोड़ने वाला मार्ग पूरी तरह से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है.
बता दें कि सड़क पर बर्फ की मोटी चादर से लोगों को अब मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. नवम्बर के पहले सप्ताह में हुई भारी बर्फबारी से अब लोगों को ठंड से दो चार होना पड़ रहा है. हालांकि सीजन की पहली बर्फबारी से लोगों की मुश्किलें बढती जा रही है. वहीं, बर्फ गिरने के बाद डलहौजी खजियार मार्ग भी पूरी तरह बंद है.
क्या कहते हैं एक्सईएन सुधीर मित्तल
वहीं, दूसरी ओर एक्सईएन डलहौजी सुधीर मित्तल ने कहा कि भारी बर्फबारी से डलहौजी खजियार मार्ग लकडमंडी के पास बंद है और आगे भी सड़क पर बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है. विभाग इसे साफ करने का काम कर रहा है. एक दो दिन में मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोला जाएगा.
ये भी पढ़ें: नशा तस्करी के मामले में युवक को 13 साल का कठोर कारावास, बरामद हुई थी 7 किलो चरस