ETV Bharat / state

चंबा में कोरोना का एक और मामला, फरीदाबाद से लौटा युवक निकला पॉजिटिव - corona virus in himachal

जिला चंबा में कोरोना वायरस का एक नया मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जिला चंबा में यह पहला ऐसा मामला है, जिसमें व्यक्ति के भीतर कोरोना के हल्के लक्षण दिखे थे और वह पहले से ही उपचाराधीन था.

Corona positive case came out in Bharmour
जिला चंबा फाइल फोटो
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 12:21 PM IST

Updated : Jun 21, 2020, 12:40 PM IST

चंबा: हिमाचल में लगातर बढ़ते कोविड-19 के मामले प्रदेश सरकार और प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनते जा रहे हैं. जिला चंबा के भरमौर उपमंडल का एक 29 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन हरकत में आ गया.

मिली जानकारी के मुताबिक युवक को जिला मुख्यालय चंबा के निकट करियां में संस्थागत क्वारंटाइन किया गया था. युवक में कोरोना के लक्षण सामने आने के बाद उसे करियां से कोविड केयर सेंटर बालू शिफ्ट किया जा रहा है.

बता दें कि जिला चंबा से 19 जून को कुल 194 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. इनमें से 193 नेगटिव, जबकि एक सैंपल पॉजिटिव आया है. कोरोना पॉजिटिव पाया गया संदिग्ध हालहि में फरीदाबाद से लौटा था और उसे इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर करियां में रखा गया था. बताया जा रहा है कि यह पहला ऐसा मामला है, जिसमें व्यक्ति के भीतर कोरोना के हल्के लक्षण दिखे थे और वह पहले से ही उपचाराधीन था.

वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए सीएमओ चंबा डॉ. राजेश गुलेरी ने कहा कि युवक को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है. वहीं चंबा तक पहुंचने के दौरान किन-किन लोगों के संपर्क में आया है, इसका भी पता लगाया जा रहा है.

गौरतलब है कि 29 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 656 हो गई है. वहीं, सूबे में एक्टिव केस 232 हैं. 405 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं, जबकि 11 मरीज बाहरी राज्यों में इलाज के लिए माइग्रेट हुए.

हिमाचल में अब तक कोरोना से 6 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश के दो जिले कांगड़ा और हमीरपुर इस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं. कांगड़ा में अब तक कुल 170 और हमीरपुर में 166 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.राज्य में अब तक 53,125 लोगों को निगरानी में रखा गया. इनमें से 19,888 लोग अभी भी निगरानी में हैं. 33,237 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है. राज्य में अब तक 62,580 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है.

ये भी पढ़ें: International Yoga Day: सीएम जयराम ने परिवार संग अपने आवास पर किया योग

चंबा: हिमाचल में लगातर बढ़ते कोविड-19 के मामले प्रदेश सरकार और प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनते जा रहे हैं. जिला चंबा के भरमौर उपमंडल का एक 29 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन हरकत में आ गया.

मिली जानकारी के मुताबिक युवक को जिला मुख्यालय चंबा के निकट करियां में संस्थागत क्वारंटाइन किया गया था. युवक में कोरोना के लक्षण सामने आने के बाद उसे करियां से कोविड केयर सेंटर बालू शिफ्ट किया जा रहा है.

बता दें कि जिला चंबा से 19 जून को कुल 194 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. इनमें से 193 नेगटिव, जबकि एक सैंपल पॉजिटिव आया है. कोरोना पॉजिटिव पाया गया संदिग्ध हालहि में फरीदाबाद से लौटा था और उसे इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर करियां में रखा गया था. बताया जा रहा है कि यह पहला ऐसा मामला है, जिसमें व्यक्ति के भीतर कोरोना के हल्के लक्षण दिखे थे और वह पहले से ही उपचाराधीन था.

वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए सीएमओ चंबा डॉ. राजेश गुलेरी ने कहा कि युवक को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है. वहीं चंबा तक पहुंचने के दौरान किन-किन लोगों के संपर्क में आया है, इसका भी पता लगाया जा रहा है.

गौरतलब है कि 29 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 656 हो गई है. वहीं, सूबे में एक्टिव केस 232 हैं. 405 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं, जबकि 11 मरीज बाहरी राज्यों में इलाज के लिए माइग्रेट हुए.

हिमाचल में अब तक कोरोना से 6 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश के दो जिले कांगड़ा और हमीरपुर इस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं. कांगड़ा में अब तक कुल 170 और हमीरपुर में 166 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.राज्य में अब तक 53,125 लोगों को निगरानी में रखा गया. इनमें से 19,888 लोग अभी भी निगरानी में हैं. 33,237 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है. राज्य में अब तक 62,580 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है.

ये भी पढ़ें: International Yoga Day: सीएम जयराम ने परिवार संग अपने आवास पर किया योग

Last Updated : Jun 21, 2020, 12:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.