चंबा: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दो दिनों के चंबा दौरे को लेकर डलहौजी से कांग्रेस की विधायक आशा कुमारी ने सरकार पर सवाल खड़े किये हैं. आशा कुमारी ने पत्रकारवार्ता के दौरान बनीखेत में जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा की मेरी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों और अन्य विकास्तामक कार्यों के शिलान्यास और उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किए, लेकिन उन्हें न्योता तक नहीं दिया गया.
एमएलए आशा कुमारी ने कहा कि अगर मुझे बुलाया जाता तो जरूरी जाती. हालांकि आशा कुमारी ने कहा कि जितने भी कार्यों के शिलान्यास और उद्घाटन किए गए हैं वों सभी कार्य विधायक निधि से स्वीकृत किए गए हैं. ऐसे में किसी को श्रेय लेने की जरूरत नहीं है.
विधायिका ने कहा कि मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर लोगों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन मुख्यमंत्री का दौरा पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो भी शिलान्यास और उद्घाटन यहां आकर किए हैं वो सभी कांग्रेस की देन हैं.