ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना का किसानों ने उठाया लाभ, जंगली जानवरों से होने वाले नुकसान से मिली राहत

भरमौर उपमंडल में मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के अंतर्गत 35 लाख की धनराशि का व्यय करना सुनिश्चित बनाया गया है. इस योजना के तहत भरमौर उपमंडल में 5 किसानों को लाभान्वित किया गया है और 6 अन्य किसानों के लिए कार्य योजना प्रगति पर है

author img

By

Published : Nov 16, 2019, 8:36 PM IST

मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना का किसानों ने उठाया लाभ, जंगली जानवरों से होने वाले नुकसान से मिली राहत

चंबा: भरमौर उपमंडल में मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना किसानों व बागवानों के लिए वरदान सिद्ध हो रही है. इस योजना से किसानों व बागवानों की फसलों को जंगली जानवर और पशुओं से बचाया जा रहा है. कृषि विभाग के माध्यम से चलाई जा रही मुख्यमंत्री खेती संरक्षण योजना के तहत भरमौर क्षेत्र के पांच किसानों ने अपने खेतों में फैंसिंग कर लाभ लिया है. वहीं, 6 अन्य किसानों ने भी योजना के तहत उठाया है.

कृषि विषय वस्तु विशेषज्ञ रामचंद ने बताया कि भरमौर उपमंडल में इस कार्य योजना के अंतर्गत 35 लाख की धनराशि का व्यय करना सुनिश्चित बनाया गया है. इस योजना के तहत भरमौर उपमंडल में 5 किसानों को लाभान्वित किया गया है और 6 अन्य किसानों के लिए कार्य योजना प्रगति पर है. भरमौर के ओरा फाटी, चोभिया, बड़ग्राम, पूलन, भरमौर, होली, लामू, दियोल व सुनकर गांव में किसानों को मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत लाभान्वित किया जा रहा है.

वीडियो

मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत किसान को 80 प्रतिशत अनुदान कृषि विभाग की ओर से दिया जाता है. मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत 3 से अधिक किसान सौर संचलित बाड़ लगा सकते हैं. जिसमें किसानों का अंशदान 15 प्रतिशत रहेगा और 85 प्रतिशत अनुदान विभाग की ओर से दिया जाएगा.

इस योजना के अंतर्गत सौर संचालित बाड़ लगाने के लिए किसान को राजस्व संबंधित जमीन का पर्चा, बैंक अकाउंट और आधार कार्ड की फोटो कॉपी सलंग्न करना आवश्यक है. सामुदायिक योजना के तहत किसानों को संबंधित पंचायत का प्रस्ताव लाना भी आवश्यक है. सोलर फेंसिंग के तहत 11 तारों को लगाया जाता है.

लाभार्थी जगदीश चंद ने कहा कि 7 बीघा जमीन में मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत सौर संचालित बाड़ लगाई गई है, बाड़ लगने के बाद खेतों में जंगली जानवर व पशुओं की घुसपैठ से होने वाले नुकसान से राहत पहुंची है. कृषि विषय वस्तु विशेषज्ञ रामचंद ने बताया कि मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के अतिरिक्त अन्य लाभदायक योजनाओं से भी किसानों को जागरूक करने के लिए समय-समय पर भरमौर उपमंडल में जागरूकता शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा है.

चंबा: भरमौर उपमंडल में मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना किसानों व बागवानों के लिए वरदान सिद्ध हो रही है. इस योजना से किसानों व बागवानों की फसलों को जंगली जानवर और पशुओं से बचाया जा रहा है. कृषि विभाग के माध्यम से चलाई जा रही मुख्यमंत्री खेती संरक्षण योजना के तहत भरमौर क्षेत्र के पांच किसानों ने अपने खेतों में फैंसिंग कर लाभ लिया है. वहीं, 6 अन्य किसानों ने भी योजना के तहत उठाया है.

कृषि विषय वस्तु विशेषज्ञ रामचंद ने बताया कि भरमौर उपमंडल में इस कार्य योजना के अंतर्गत 35 लाख की धनराशि का व्यय करना सुनिश्चित बनाया गया है. इस योजना के तहत भरमौर उपमंडल में 5 किसानों को लाभान्वित किया गया है और 6 अन्य किसानों के लिए कार्य योजना प्रगति पर है. भरमौर के ओरा फाटी, चोभिया, बड़ग्राम, पूलन, भरमौर, होली, लामू, दियोल व सुनकर गांव में किसानों को मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत लाभान्वित किया जा रहा है.

वीडियो

मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत किसान को 80 प्रतिशत अनुदान कृषि विभाग की ओर से दिया जाता है. मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत 3 से अधिक किसान सौर संचलित बाड़ लगा सकते हैं. जिसमें किसानों का अंशदान 15 प्रतिशत रहेगा और 85 प्रतिशत अनुदान विभाग की ओर से दिया जाएगा.

इस योजना के अंतर्गत सौर संचालित बाड़ लगाने के लिए किसान को राजस्व संबंधित जमीन का पर्चा, बैंक अकाउंट और आधार कार्ड की फोटो कॉपी सलंग्न करना आवश्यक है. सामुदायिक योजना के तहत किसानों को संबंधित पंचायत का प्रस्ताव लाना भी आवश्यक है. सोलर फेंसिंग के तहत 11 तारों को लगाया जाता है.

लाभार्थी जगदीश चंद ने कहा कि 7 बीघा जमीन में मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत सौर संचालित बाड़ लगाई गई है, बाड़ लगने के बाद खेतों में जंगली जानवर व पशुओं की घुसपैठ से होने वाले नुकसान से राहत पहुंची है. कृषि विषय वस्तु विशेषज्ञ रामचंद ने बताया कि मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के अतिरिक्त अन्य लाभदायक योजनाओं से भी किसानों को जागरूक करने के लिए समय-समय पर भरमौर उपमंडल में जागरूकता शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा है.

Intro:अजय शर्मा, चंबा
जंगली जानवरों और पशुओं की मार झेलते चले आ रहे किसानों के लिए मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना बड़ी राहत देगी। योजना के तहत भरमौर क्षेत्र के पांच किसानों ने अपने खेतों में फैंसिंग कर लाभ लिया है। जबकि छह अन्य किसानों को भी योजना के तहत लाभ प्रदान किया जा रहा है। बहरहाल जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना किसानों व बागवानों के लिए कारगर सिद्ध हो रही है। जिससे किसानों व बाग़वानों की की फसलों को जंगली जानवर और पशुओं से बचाया जा रहा है।
Body:विषय वस्तु विशेषज्ञ कृषि रामचंद ने बताया कि भरमौर उपमंडल में इस कार्य योजना के अंतर्गत 35 लाख की धनराशि को व्यय करना सुनिश्चित बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत भरमौर उपमंडल में 5 किसानों को सामुदायिक तौर पर मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत लाभान्वित किया गया है और 6 सामुदायिक किसानों के लिए कार्य योजना प्रगति पर है । जिसमेंं ओरा फाटी, चोभिया, बड़ग्राम, पूलन, भरमौर, होली, लामू, दियोल व सुनकर आदि गांवों में मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत लाभान्वित किया जा रहा है| मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत किसान के व्यक्तिगत तौर पर इस योजना पर 80 प्रतिशत अनुदान कृषि विभाग द्वारा दिया जाता है तथा शेष 20 प्रतिशत किसान का अंशदान रहेगा। मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत सामुदायिक योजना में 3 से अधिक किसान सौर संचलित बाड़ लगा सकते हैंं। जिसमें किसानों का अंशदान 15 प्रतिशत रहेगा और 85 प्रतिशत अनुदान विभाग द्वारा प्रदान किया जाएगा।
अधिकारी ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत सौर संचालित बाड़ लगाने के लिए किसान को राजस्व संबंधित जमीन का पर्चा व ततीमा तथा बैंक अकाउंट और आधार कार्ड छाया प्रति सलंग्न करना आवश्यक है। सामुदायिक योजना के तहत किसानों को संबंधित पंचायत का प्रस्ताव लाना भी आवश्यक है। सोलर फेंसिंग के तहत 11 तारों को लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत किसानों को अपने खेत में कंटीले तार व चैन लिंक लगवाना हो तो उनके लिए भी 50 प्रतिशत अनुदान देने का भी प्रावधान है।
लाभार्थी जगदीश चंद सरवन कुमार बलदेव सिंह गांव पनसई का कहना है कि हमारे 7 बीघा जमीन में मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत सौर संचालित तार बाड़ लगाई गई है। जिससे अब हमारे खेतों में जंगली जानवर व पशुओं की घुसपैठ से होने वाले नुकसान से राहत पहुंची है। अब हमें पूरी फसल का फायदा पहुंचेगा। इसी प्रकार कंठा राम जय नारायण शरण दास गांव ठठान के 430 मीटर क्षेत्र को कवर किया गया है। प्यारे लाल गांव पूलन के 5 बीघा जमीन को इस योजना के तहत लाया गया है।
Conclusion:विषय वस्तु विशेषज्ञ कृषि रामचंद ने बताया कि मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के अतिरिक्त अन्य लाभदायक योजनाओं से भी किसानों को जागरूक करने के लिए समय-समय पर भरमौर उपमंडल में जागरूकता शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा है। वहीं अधिक जानकारी के लिए भरमौर स्थित कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.