शिमला: सुखविंदर सरकार अपने दो साल का कार्यकाल पूरा होने का जश्न 11 दिसंबर को बिलासपुर में मनाएगी. इसको लेकर सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है. सरकार ने इस समारोह को यादगार बनाने के लिए 30 हजार की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है. जिसके लिए सभी विधायकों को अपने अपने क्षेत्रों से कार्यकर्ताओं को लाने का टारगेट दिया गया है. शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू की अध्यक्षता में आयोजित हुई कांग्रेस विधायक दल (CLP) की मीटिंग दो साल के कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई.
बैठक के बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "सभी विधायकों को कार्यक्रम में लोगों को लाने के टारगेट दिए गए हैं. सरकार ने कार्यक्रम में 25 से 30 हजार की भीड़ लाने का लक्ष्य रखा है. दो साल में सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन से आत्म निर्भर हिमाचल की तरफ कदम बढ़ाया है. बिलासपुर में दो साल के कार्यक्रम में गोबर खरीद की योजना को लॉन्च की जाएगी".
जनता की अदालत में रखेंगे भाजपा के कार्य
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भाजपा को आड़े हाथों लिया. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने दो साल में क्या काम किए हैं और भाजपा ने पांच साल में प्रदेश के लिए क्या किया है? भाजपा के कार्यकाल में पुलिस का पेपर लीक होता था. प्रदेश को भ्रष्टाचार दहेज में दिया गया. कांग्रेस ने 1.36 लाख कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम दी. उसके एवज में मोदी सरकार ने हिमाचल की 1500 करोड़ लोन की लिमिट कम कर दी.
सीएम सुखविंदर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख समृद्धि योजना के तहत बहनों को 1500 रुपए दिए हैं. वहीं, युवाओं के लिए ₹680 करोड़ की राजीव गांधी ई-टैक्सी की योजना शुरू की गई है. इसी तरह से वर्तमान सरकार ने इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना के तहत विधवा के 23 हजार बच्चों के पढ़ाई का खर्च उठाएगी. वहीं, गोबर की खरीद योजना को 11 दिसंबर को बिलासपुर में लॉन्च करने जा रहा हैं.
उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए मक्की का न्यूनतम खरीद मूल्य 30 रुपए किलो किया गया है. गाय का दूध 45 और और भैंस का दूध किसानों से 55 रुपए खरीदा जा रहा है. वहीं, सरकारी कर्मचारियों को हमारी सरकार ने 11 फीसदी डीए दिया हैं. सरकारी कर्मचारियों ने जो मांगा, उन्हें दिया गया है. हमारी सरकार में 20 हजार युवाओं के लिए नौकरी निकाली है. हम हेल्थ सिस्टम को मजबूत करने के लिए योजना लेकर आए हैं.
ये भी पढ़ें: "हिमाचल में निकम्मी और निठल्ली सरकार, मना रही जश्न-ए-बर्बादी", सुक्खू सरकार पर बरसे गौरव भाटिया