चंबाः जिले को तीसा से जोडने वाली सड़क बरसात के दिनों में सबसे ज्यादा बाधित होने वाली सड़कों में से एक है. मानसून के चलते पहाड़ के टूटने का सिलिसला लगातार जिसकी वजह से लोगों को भारी परेशानी लगातार झेलनी पड रही है.
भारी बरसात के कारण चंबा तीसा मार्ग पर गुनु नाला के पास भूस्खलन के कारण बड़ी-बड़ी चट्टानें खिसक कर नीचे आ गिरी. जिस कारण इस सड़क पर आवाजाही पुरी तरह ठप हो गई है. लेकिन अभी तक विभाग की कोई प्रयास नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें: साधुपुल में लग रहा सैलानियों का जमावड़ा, रोजाना आ रहे हजारों की तादाद में पर्यटक
वहीं एक्सईन तीसा मंडल हर्ष पूरी का कहना हैं की गुनुनाला के पास मार्ग बंद हुआ हैं इसे खोलने के लिए मशीन भेज दी गई हैं थोडा समय लग सकता है, लेकिन जल्द मार्ग बहाल करने का प्रयास किया जाएगा.