ETV Bharat / state

चंबा-तीसा मार्ग पर गिरी भारी-भरकम चट्टानें, सड़क बहाल करने में देरी से जुटा प्रशासन - सड़क बंद

चंबा को तीसा से जोड़ने वाली सड़क पर बरसात के कारण हुआ भूस्खलन. जिससे मलबे में पहाड़ से खिसक कर बड़े-बड़े पत्थर आ गिरे और सड़क पूरी तरह बंद हो गई है. वहीं प्रशासन ने कहा कि सड़क बहाल करने में अभी और समय लग सकता है.

चंबा-तीसा मार्ग पर गिरी भारी-भरकम चट्टानें
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 11:31 AM IST

चंबाः जिले को तीसा से जोडने वाली सड़क बरसात के दिनों में सबसे ज्यादा बाधित होने वाली सड़कों में से एक है. मानसून के चलते पहाड़ के टूटने का सिलिसला लगातार जिसकी वजह से लोगों को भारी परेशानी लगातार झेलनी पड रही है.

भारी बरसात के कारण चंबा तीसा मार्ग पर गुनु नाला के पास भूस्खलन के कारण बड़ी-बड़ी चट्टानें खिसक कर नीचे आ गिरी. जिस कारण इस सड़क पर आवाजाही पुरी तरह ठप हो गई है. लेकिन अभी तक विभाग की कोई प्रयास नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें: साधुपुल में लग रहा सैलानियों का जमावड़ा, रोजाना आ रहे हजारों की तादाद में पर्यटक

वहीं एक्सईन तीसा मंडल हर्ष पूरी का कहना हैं की गुनुनाला के पास मार्ग बंद हुआ हैं इसे खोलने के लिए मशीन भेज दी गई हैं थोडा समय लग सकता है, लेकिन जल्द मार्ग बहाल करने का प्रयास किया जाएगा.

चंबाः जिले को तीसा से जोडने वाली सड़क बरसात के दिनों में सबसे ज्यादा बाधित होने वाली सड़कों में से एक है. मानसून के चलते पहाड़ के टूटने का सिलिसला लगातार जिसकी वजह से लोगों को भारी परेशानी लगातार झेलनी पड रही है.

भारी बरसात के कारण चंबा तीसा मार्ग पर गुनु नाला के पास भूस्खलन के कारण बड़ी-बड़ी चट्टानें खिसक कर नीचे आ गिरी. जिस कारण इस सड़क पर आवाजाही पुरी तरह ठप हो गई है. लेकिन अभी तक विभाग की कोई प्रयास नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें: साधुपुल में लग रहा सैलानियों का जमावड़ा, रोजाना आ रहे हजारों की तादाद में पर्यटक

वहीं एक्सईन तीसा मंडल हर्ष पूरी का कहना हैं की गुनुनाला के पास मार्ग बंद हुआ हैं इसे खोलने के लिए मशीन भेज दी गई हैं थोडा समय लग सकता है, लेकिन जल्द मार्ग बहाल करने का प्रयास किया जाएगा.

Intro:चंबा तीसा मार्ग लैंड स्लाइड से बंद , लोगों को हो रही परेशानी , अभी तक नहीं पहुंची मशीनरी ,

हिमाचल प्रदेश में मानसून ने धीरे धीरे रफ़्तार क्या पकड़ी लोगो का जीना दुश्वार कर दिया हैं चंबा तीस मुख्यमार्ग लैंड स्लाइड से गुनुना ला के पास बंद हो गया पहाड़ से बड़े बड़े पत्थर टूटकर सड़क पे आ गिरे हैं जिससे मार्ग पूरी तरह बंद हो गुया है ,इसके चलते लोगों को भरी परेशानी झेलनी पड़ रही हैं ,आपको बताते चले की मानसून के चलते पहाड़ के टूटने का सिलिसला लगातार जारी होने से अलग अलग क्षेत्रों में मार्ग बंद होने की घटनाएं सामने आ रही हैं Body:बारिश के दौरान सबसे ज्यादा बंद मार्ग भी यही रहता है ऐसे में लोगों को भारी परेशानी लगातार झेलनी पड़ती है लेकिन अभी तक विभाग की कोई मशीनरी नहीं आई हैं .Conclusion:वहीँ दूसरी और एक्सेन तीसा मंडल हर्ष पूरी का कहना हैं की गुनुनाला के पास मार्ग बंद हुआ हैं इसे खोलने के लिए मशीन भेज दी गई हैं थोडा समय लग सकताहै लेकिन जल्द मार्ग बहाल करने का प्रयास किया जाएगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.