चंबा: भरमौर नेशनल हाईवे पर खड़ामुख के पास सोमवार की सुबह एक कार अनियंत्रित होकर चमेरा चरण तीन के खड़ामुख बांध में समा गई. इसके चलते कार में सवार दो युवक वाहन सहित बांध में लापता हो गए. दोनों युवकों की तलाश जारी है.
जानकारी के अनुसार दोनों युवक गरोला में निर्माणाधीन कुठेड़ हाईड्रो प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य कर रही कंपनी में तैनात थे. दोनों हाईड्रोप्रोजेक्ट में नाइट ड्यूटी कर सुबह के समय गरोला से भरमौर की तरफ लौट रहे थे. इस दौरान खड़ामुख पुल को पार करने के बाद कार दुर्घटनाग्रस्त होकर बांध में जा गिरी. दोनों युवकों की पहचान मनोहर लाल और गिल्लू राम के रूप में हुई है.
स्थानीय लोगों ने कार दुर्घटनाग्रस्त होता देख तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंचकर बांध में युवकों की तलाश शुरू कर दी है. दोनों युवकों को ढूढ़ने के लिए पुलिस गोताखोरों की भी मदद ले रही है, लेकिन अब तक इनका कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है.
ये भी पढ़ें: मणिमहेश यात्रा पर खराब मौसम का असर, प्रशासन ने श्रद्धालुओं को गौरीकुंड किया शिफ्ट