ETV Bharat / state

चंबा-खज्जियार सड़क पर बिना सूचना शुरू हुई ब्लास्टिंग, लोगों के घरों को हुआ नुकसान - himachal news

चंबा-खज्जियार सड़क पर कटिंग करने वाली कंपनी ने पुलिस को सूचना दिए बगैर सड़क पर ब्लास्टिंग शुरू कर दी. लोगों को भी ब्लास्टिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई. इसके लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा. लोगों में कंपनी के खिलाफ भारी रोष है.

ब्लास्टिंग से गिरा पत्थर
ब्लास्टिंग से गिरा पत्थर
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 10:47 AM IST

Updated : Oct 12, 2020, 1:13 PM IST

चंबा: चंबा-खज्जियार सड़क पर कटिंग करने वाली कंपनी ने पुलिस को सूचना दिए बगैर सड़क पर ब्लास्टिंग शुरू कर दी. ब्लास्टिंग से ओबड़ी मोहल्ले के लोगों के घरों पर बड़े-बड़े पत्थर गिर गए. लोगों को ब्लास्टिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई. पत्थर की रफ्तार इतनी तेज थी कि लोगों के घरों के लेंटर तोड़कर पत्थर घर के अंदर जा गिरे. एक घर में बड़ी चट्टान खिड़की तोड़कर कमरे में जा गिरी.

गनीमत रही कि चट्टान गिरने के वक्त घर में कोई भी मौजूद नहीं था और एक बड़ा हादसा होने से टल गया. ब्लास्टिंग इतनी जोरदार थी कि सुल्तानपुर चौकी में भी पत्थरों के टुकड़े जा गिरे. इससे ओबड़ी मोहल्ले के लोग सड़कों पर उतर आए और कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान ब्लास्टिंग करने वाली कंपनी व कर्मचारी मौके से भाग गए.

वीडियो रिपोर्ट.

मोहल्ले के लोगों में कंपनी के खिलाफ भारी रोष है. लोगों ने यातायात बंद कर दिया, लेकिन मौके पर पंहुची पुलिस ने लोगों को समझाया और कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोगों को सड़क से हटाकर यातायात को बहाल किया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर ब्लास्टिंग से उनके घरों को हुए नुकसान का उचित मुआवजा नहीं दिया गया तो वह सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने से परहेज नहीं करेंगे.

वहीं, एसडीएम चंबा शिवम प्रताप ने मौके पर पहुंचकर लोगों को उनके नुकसान की भरपाई का आश्वासन दिया. एसडीएम ने बताया कि लोनिवि के कनिष्ठ अभियंता को घरों में हुए नुकसान का आंकलन तैयार कर संबं‌धित ठेकेदार से भरपाई करवाने के आदेश दिए गए हैं. वहीं, पुलिस अधीक्षक अरूल कुमार ने बताया कि ब्लास्टिंग की वजह से लोगों के घरों को नुकसान हुआ है. पुलिस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है.
पढ़ें: चंबा मेडिकल कॉलेज में नवजात की मौत मामले ने पकड़ा तूल

चंबा: चंबा-खज्जियार सड़क पर कटिंग करने वाली कंपनी ने पुलिस को सूचना दिए बगैर सड़क पर ब्लास्टिंग शुरू कर दी. ब्लास्टिंग से ओबड़ी मोहल्ले के लोगों के घरों पर बड़े-बड़े पत्थर गिर गए. लोगों को ब्लास्टिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई. पत्थर की रफ्तार इतनी तेज थी कि लोगों के घरों के लेंटर तोड़कर पत्थर घर के अंदर जा गिरे. एक घर में बड़ी चट्टान खिड़की तोड़कर कमरे में जा गिरी.

गनीमत रही कि चट्टान गिरने के वक्त घर में कोई भी मौजूद नहीं था और एक बड़ा हादसा होने से टल गया. ब्लास्टिंग इतनी जोरदार थी कि सुल्तानपुर चौकी में भी पत्थरों के टुकड़े जा गिरे. इससे ओबड़ी मोहल्ले के लोग सड़कों पर उतर आए और कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान ब्लास्टिंग करने वाली कंपनी व कर्मचारी मौके से भाग गए.

वीडियो रिपोर्ट.

मोहल्ले के लोगों में कंपनी के खिलाफ भारी रोष है. लोगों ने यातायात बंद कर दिया, लेकिन मौके पर पंहुची पुलिस ने लोगों को समझाया और कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोगों को सड़क से हटाकर यातायात को बहाल किया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर ब्लास्टिंग से उनके घरों को हुए नुकसान का उचित मुआवजा नहीं दिया गया तो वह सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने से परहेज नहीं करेंगे.

वहीं, एसडीएम चंबा शिवम प्रताप ने मौके पर पहुंचकर लोगों को उनके नुकसान की भरपाई का आश्वासन दिया. एसडीएम ने बताया कि लोनिवि के कनिष्ठ अभियंता को घरों में हुए नुकसान का आंकलन तैयार कर संबं‌धित ठेकेदार से भरपाई करवाने के आदेश दिए गए हैं. वहीं, पुलिस अधीक्षक अरूल कुमार ने बताया कि ब्लास्टिंग की वजह से लोगों के घरों को नुकसान हुआ है. पुलिस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है.
पढ़ें: चंबा मेडिकल कॉलेज में नवजात की मौत मामले ने पकड़ा तूल

Last Updated : Oct 12, 2020, 1:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.