ETV Bharat / state

Chamba Murder Case: चौहड़ा में लगे प्रदेश सरकार मुर्दाबाद के नारे, मनोहर हत्याकांड में भाजपा का आंदोलन शुरू

चंबा में मनोहर हत्याकांड पर अब भाजपा ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा शुरू कर दिया है. भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चंबा के चौहड़ा में लगे प्रदेश सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए और मनोहर को न्याय दिलाने की मांग की. (Chamba Murder Case) (salooni murder case) (Manohar Murder Case in Chamba)

Manohar Murder Case in Chamba.
चंबा के चौहड़ा में लगे प्रदेश सरकार मुर्दाबाद के नारे.
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 7:08 PM IST

Updated : Jun 17, 2023, 6:01 AM IST

चंबा में भाजपा ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ लगाए नारे.

चंबा: चंबा जिले में मनोहर हत्याकांड के बाद अब विवाद बढ़ता जा रहा है. भाजपा ने इस मामले पर सामने आते हुए कांग्रेस सरकार को घेरा है. मनोहर हत्याकांड पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार को जमकर घेरा है. जयराम ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को पीड़ित परिवार से मिलने के लिए हमसे पहले आना चाहिए था. सीएम या हमारे आने से मनोहर वापस नहीं आ सकता लेकिन परिवार को शांति मिलती.

  • #JusticeForManohar
    जो हादसा चंबा में हुआ है उससे हमारे दिल को ठेस पहुंची है हम सब केवल मनोहर को न्याय दिलाने के लिए एकत्र हो रहे हैं। हमने प्रशासन से बहुत गुहार लगाई और तकरीबन 4 बार उनसे मिले, 1 घंटे इंतजार किया और श्री राम जय जय राम का पाठ भी किया पर हमें पीड़ित परिवार के पास pic.twitter.com/Wh6nMaBmry

    — Dr. Rajeev Bindal (@rajeevbindal) June 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा ने कांग्रेस सरकार को घेरा: चंबा जिले के डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के चौहड़ा में आज भाजपा ने प्रदेश सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए. जयराम ठाकुर ने कहा कि हमारी लड़ाई किसी जात, धर्म या क्षेत्र के विरूद्ध नहीं है. हमारी लड़ाई 28 वर्षीय नौजवान की हत्या करने वालों के खिलाफ है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश में बहुत सी ऐसी घटनाएं होती हैं, जिन्हें कांग्रेस सरकारें हल्के में लेती हैं. पूर्व में गुड़िया केस में कोई गंभीरता नहीं दिखाई थी. गुड़िया मामले में भी भाजपा ने सीबीआई जांच करवाई थी, जिसके चलते आज गुड़िया हत्यकांड के दोषी सलाखों के पीछे हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि चंबा में हुए जघन्य हत्याकांड की एनआईए जांच होने से देश में एक बहुत बड़ा संदेश जाएगा.

  • संवेदनहीन प्रदेश कांग्रेस सरकार का हम लोगों को मृतक मनोहर के परिवार से ना मिलने देना, स्पष्ट संदेश है कि सरकार इस मामले को उतनी गंभीरता से नहीं ले रही जितनी इसकी गंभीरता है।

    - नेता प्रतिपक्ष श्री @jairamthakurbjp#चंबा_जघन्य_हत्याकांड#JusticeForManohar pic.twitter.com/pD0ju74Hb6

    — BJP Himachal Pradesh (@BJP4Himachal) June 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मनोहर हत्याकांड में भाजपा का आंदोलन: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि जिला प्रशासन से आग्रह है कि हम सभी को मनोहर के परिवार से मिलने दें. इससे पहले जयराम ठाकुर, राजीव बिंदल, राकेश पठानिया, बिक्रम सिंह जरयाल, हंसराज, डीएस ठाकुर बनीखेत पहुंचे. बनीखेत से चौहड़ा पहुंचकर मनोहर हत्याकांड को लेकर जनसभा को संबोधित किया गया. चौहड़ा में इसलिए जनसभा की गई, क्योंकि पिछले कल से सलूणी क्षेत्र में प्रसाशन द्वारा धारा 144 लगा दी गई है.

ये भी पढे़ं: Chamba Murder Update: मनोहर हत्याकांड को लेकर चंबा में विभिन्न संगठनों ने निकाली आक्रोश रैली

चंबा में भाजपा ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ लगाए नारे.

चंबा: चंबा जिले में मनोहर हत्याकांड के बाद अब विवाद बढ़ता जा रहा है. भाजपा ने इस मामले पर सामने आते हुए कांग्रेस सरकार को घेरा है. मनोहर हत्याकांड पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार को जमकर घेरा है. जयराम ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को पीड़ित परिवार से मिलने के लिए हमसे पहले आना चाहिए था. सीएम या हमारे आने से मनोहर वापस नहीं आ सकता लेकिन परिवार को शांति मिलती.

  • #JusticeForManohar
    जो हादसा चंबा में हुआ है उससे हमारे दिल को ठेस पहुंची है हम सब केवल मनोहर को न्याय दिलाने के लिए एकत्र हो रहे हैं। हमने प्रशासन से बहुत गुहार लगाई और तकरीबन 4 बार उनसे मिले, 1 घंटे इंतजार किया और श्री राम जय जय राम का पाठ भी किया पर हमें पीड़ित परिवार के पास pic.twitter.com/Wh6nMaBmry

    — Dr. Rajeev Bindal (@rajeevbindal) June 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा ने कांग्रेस सरकार को घेरा: चंबा जिले के डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के चौहड़ा में आज भाजपा ने प्रदेश सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए. जयराम ठाकुर ने कहा कि हमारी लड़ाई किसी जात, धर्म या क्षेत्र के विरूद्ध नहीं है. हमारी लड़ाई 28 वर्षीय नौजवान की हत्या करने वालों के खिलाफ है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश में बहुत सी ऐसी घटनाएं होती हैं, जिन्हें कांग्रेस सरकारें हल्के में लेती हैं. पूर्व में गुड़िया केस में कोई गंभीरता नहीं दिखाई थी. गुड़िया मामले में भी भाजपा ने सीबीआई जांच करवाई थी, जिसके चलते आज गुड़िया हत्यकांड के दोषी सलाखों के पीछे हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि चंबा में हुए जघन्य हत्याकांड की एनआईए जांच होने से देश में एक बहुत बड़ा संदेश जाएगा.

  • संवेदनहीन प्रदेश कांग्रेस सरकार का हम लोगों को मृतक मनोहर के परिवार से ना मिलने देना, स्पष्ट संदेश है कि सरकार इस मामले को उतनी गंभीरता से नहीं ले रही जितनी इसकी गंभीरता है।

    - नेता प्रतिपक्ष श्री @jairamthakurbjp#चंबा_जघन्य_हत्याकांड#JusticeForManohar pic.twitter.com/pD0ju74Hb6

    — BJP Himachal Pradesh (@BJP4Himachal) June 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मनोहर हत्याकांड में भाजपा का आंदोलन: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि जिला प्रशासन से आग्रह है कि हम सभी को मनोहर के परिवार से मिलने दें. इससे पहले जयराम ठाकुर, राजीव बिंदल, राकेश पठानिया, बिक्रम सिंह जरयाल, हंसराज, डीएस ठाकुर बनीखेत पहुंचे. बनीखेत से चौहड़ा पहुंचकर मनोहर हत्याकांड को लेकर जनसभा को संबोधित किया गया. चौहड़ा में इसलिए जनसभा की गई, क्योंकि पिछले कल से सलूणी क्षेत्र में प्रसाशन द्वारा धारा 144 लगा दी गई है.

ये भी पढे़ं: Chamba Murder Update: मनोहर हत्याकांड को लेकर चंबा में विभिन्न संगठनों ने निकाली आक्रोश रैली

Last Updated : Jun 17, 2023, 6:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.