चंबा: चंबा जिले में मनोहर हत्याकांड के बाद अब विवाद बढ़ता जा रहा है. भाजपा ने इस मामले पर सामने आते हुए कांग्रेस सरकार को घेरा है. मनोहर हत्याकांड पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार को जमकर घेरा है. जयराम ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को पीड़ित परिवार से मिलने के लिए हमसे पहले आना चाहिए था. सीएम या हमारे आने से मनोहर वापस नहीं आ सकता लेकिन परिवार को शांति मिलती.
-
#JusticeForManohar
— Dr. Rajeev Bindal (@rajeevbindal) June 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जो हादसा चंबा में हुआ है उससे हमारे दिल को ठेस पहुंची है हम सब केवल मनोहर को न्याय दिलाने के लिए एकत्र हो रहे हैं। हमने प्रशासन से बहुत गुहार लगाई और तकरीबन 4 बार उनसे मिले, 1 घंटे इंतजार किया और श्री राम जय जय राम का पाठ भी किया पर हमें पीड़ित परिवार के पास pic.twitter.com/Wh6nMaBmry
">#JusticeForManohar
— Dr. Rajeev Bindal (@rajeevbindal) June 16, 2023
जो हादसा चंबा में हुआ है उससे हमारे दिल को ठेस पहुंची है हम सब केवल मनोहर को न्याय दिलाने के लिए एकत्र हो रहे हैं। हमने प्रशासन से बहुत गुहार लगाई और तकरीबन 4 बार उनसे मिले, 1 घंटे इंतजार किया और श्री राम जय जय राम का पाठ भी किया पर हमें पीड़ित परिवार के पास pic.twitter.com/Wh6nMaBmry#JusticeForManohar
— Dr. Rajeev Bindal (@rajeevbindal) June 16, 2023
जो हादसा चंबा में हुआ है उससे हमारे दिल को ठेस पहुंची है हम सब केवल मनोहर को न्याय दिलाने के लिए एकत्र हो रहे हैं। हमने प्रशासन से बहुत गुहार लगाई और तकरीबन 4 बार उनसे मिले, 1 घंटे इंतजार किया और श्री राम जय जय राम का पाठ भी किया पर हमें पीड़ित परिवार के पास pic.twitter.com/Wh6nMaBmry
भाजपा ने कांग्रेस सरकार को घेरा: चंबा जिले के डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के चौहड़ा में आज भाजपा ने प्रदेश सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए. जयराम ठाकुर ने कहा कि हमारी लड़ाई किसी जात, धर्म या क्षेत्र के विरूद्ध नहीं है. हमारी लड़ाई 28 वर्षीय नौजवान की हत्या करने वालों के खिलाफ है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश में बहुत सी ऐसी घटनाएं होती हैं, जिन्हें कांग्रेस सरकारें हल्के में लेती हैं. पूर्व में गुड़िया केस में कोई गंभीरता नहीं दिखाई थी. गुड़िया मामले में भी भाजपा ने सीबीआई जांच करवाई थी, जिसके चलते आज गुड़िया हत्यकांड के दोषी सलाखों के पीछे हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि चंबा में हुए जघन्य हत्याकांड की एनआईए जांच होने से देश में एक बहुत बड़ा संदेश जाएगा.
-
संवेदनहीन प्रदेश कांग्रेस सरकार का हम लोगों को मृतक मनोहर के परिवार से ना मिलने देना, स्पष्ट संदेश है कि सरकार इस मामले को उतनी गंभीरता से नहीं ले रही जितनी इसकी गंभीरता है।
— BJP Himachal Pradesh (@BJP4Himachal) June 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
- नेता प्रतिपक्ष श्री @jairamthakurbjp#चंबा_जघन्य_हत्याकांड#JusticeForManohar pic.twitter.com/pD0ju74Hb6
">संवेदनहीन प्रदेश कांग्रेस सरकार का हम लोगों को मृतक मनोहर के परिवार से ना मिलने देना, स्पष्ट संदेश है कि सरकार इस मामले को उतनी गंभीरता से नहीं ले रही जितनी इसकी गंभीरता है।
— BJP Himachal Pradesh (@BJP4Himachal) June 16, 2023
- नेता प्रतिपक्ष श्री @jairamthakurbjp#चंबा_जघन्य_हत्याकांड#JusticeForManohar pic.twitter.com/pD0ju74Hb6संवेदनहीन प्रदेश कांग्रेस सरकार का हम लोगों को मृतक मनोहर के परिवार से ना मिलने देना, स्पष्ट संदेश है कि सरकार इस मामले को उतनी गंभीरता से नहीं ले रही जितनी इसकी गंभीरता है।
— BJP Himachal Pradesh (@BJP4Himachal) June 16, 2023
- नेता प्रतिपक्ष श्री @jairamthakurbjp#चंबा_जघन्य_हत्याकांड#JusticeForManohar pic.twitter.com/pD0ju74Hb6
-
हिमाचल की असंवेदनशील कांग्रेस सरकार ने नेता प्रतिपक्ष @jairamthakurbjp जी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ @rajeevbindal जी सहित भाजपा विधायकों को मृतक मनोहर के परिवार से मिलने की अनुमति नहीं दी। #चंबा_जघन्य_हत्याकांड #JusticeForManohar pic.twitter.com/1wCisdFFHj
— BJP Himachal Pradesh (@BJP4Himachal) June 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">हिमाचल की असंवेदनशील कांग्रेस सरकार ने नेता प्रतिपक्ष @jairamthakurbjp जी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ @rajeevbindal जी सहित भाजपा विधायकों को मृतक मनोहर के परिवार से मिलने की अनुमति नहीं दी। #चंबा_जघन्य_हत्याकांड #JusticeForManohar pic.twitter.com/1wCisdFFHj
— BJP Himachal Pradesh (@BJP4Himachal) June 16, 2023हिमाचल की असंवेदनशील कांग्रेस सरकार ने नेता प्रतिपक्ष @jairamthakurbjp जी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ @rajeevbindal जी सहित भाजपा विधायकों को मृतक मनोहर के परिवार से मिलने की अनुमति नहीं दी। #चंबा_जघन्य_हत्याकांड #JusticeForManohar pic.twitter.com/1wCisdFFHj
— BJP Himachal Pradesh (@BJP4Himachal) June 16, 2023
मनोहर हत्याकांड में भाजपा का आंदोलन: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि जिला प्रशासन से आग्रह है कि हम सभी को मनोहर के परिवार से मिलने दें. इससे पहले जयराम ठाकुर, राजीव बिंदल, राकेश पठानिया, बिक्रम सिंह जरयाल, हंसराज, डीएस ठाकुर बनीखेत पहुंचे. बनीखेत से चौहड़ा पहुंचकर मनोहर हत्याकांड को लेकर जनसभा को संबोधित किया गया. चौहड़ा में इसलिए जनसभा की गई, क्योंकि पिछले कल से सलूणी क्षेत्र में प्रसाशन द्वारा धारा 144 लगा दी गई है.
ये भी पढे़ं: Chamba Murder Update: मनोहर हत्याकांड को लेकर चंबा में विभिन्न संगठनों ने निकाली आक्रोश रैली