ETV Bharat / state

घास काटने गई महिला को भालू ने बुरी तरह से नोचा, अस्पताल भर्ती - ईटीवी भारत

चंबा के बसोधन में घास काटने गई महिला पर भालू ने किया हमला. चंबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती.

घायल महिला
author img

By

Published : Jun 30, 2019, 11:16 PM IST

चम्बा: बसोधन के घ्राणबेहि गांव में भालू ने एक महिला को बुरी तरह से नोच दिया. महिला को इलाज के लिए चंबा मेडीकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. जानकारी के अनुसार, महिला घास काटने के लिए खेत जा रही थी.

इस दौरान घात पर बैठे भालू ने महिला पर हमला कर दिया. महिला ने शोर मचाकर बढ़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई. महिला के कंधे और टांगों पर गहरी चोटें आई हैं. डीएफओ चंबा निशांत मंढोतरा ने बताया कि वन विभाग जल्द ही भालू को पकड़ने के लिए ट्रेप लगाएगी.

चम्बा: बसोधन के घ्राणबेहि गांव में भालू ने एक महिला को बुरी तरह से नोच दिया. महिला को इलाज के लिए चंबा मेडीकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. जानकारी के अनुसार, महिला घास काटने के लिए खेत जा रही थी.

इस दौरान घात पर बैठे भालू ने महिला पर हमला कर दिया. महिला ने शोर मचाकर बढ़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई. महिला के कंधे और टांगों पर गहरी चोटें आई हैं. डीएफओ चंबा निशांत मंढोतरा ने बताया कि वन विभाग जल्द ही भालू को पकड़ने के लिए ट्रेप लगाएगी.

Intro:घास काटने गई महिला पे झपटा भालू महिला को बुरी तरह नोचा ,महिला मेडिकल कॉलेज चम्बा मैं भर्ती । चम्बा शहर की निकटवर्ती पंचायत बसोधन के घ्राणबेहि गांव में भालू ने एक महिला को बुरी तरह कांधे से नोच डाला ,जिसके बाद महिला को चम्बा मेडीकल कॉलेज भर्ती करवाया गया है महिला प्रतिदिन की तरह अपने खेत में घास काटने गई तभी घात लगाए बैठी महिला पे भालू झपटा जिसके चलते महिला ने शोर शराबा करने के बाद बड़ी मुश्किल से जान बचाई ।


Body:हिबो देबि पत्नी बेली राम गांव घ्राणबेहि पंचायत बसोधन की निवासी है ।भालू के हमले से महिला किं पीठ कांधे ओर टांगों मैं गहरी चोट आई है फिलहाल गांव वालों की मदद से उक्त महिला को अस्पताल पहुचाया गया जहां उक्त महिला का इलाज चल रहा है ,


Conclusion:क्या कहते है डीएफओ चम्बा निशांत मंढोतरा वहीं दूसरी ओर डीएफओ चम्बा निशांत मंढोतरा का कहना है कि भालू के काटने से महिला को जख्मी होना पड़ा है इसके लिए महिला की पूरी मदद की जाएगी और जो मैन्युअल के हिसाब से सरकार मदद करती है वन विभाह पूरी मदद करेगा ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.