चंबा: हिमाचल वासियों की लाइफ लाइन कही जाने वाली सड़कें अपनी बदहाली पर आंसु बहा रही हैं. एक तरफ प्रदेश में सरकार की तरफ से सड़क सुविधाओं को लेकर कई दावे किए जाते हैं, लेकिन चंबा जिला में यही दावे खोखले साबित हो जाते हैं. जिले के कई ग्रामीण इलाकों की सड़कों की हालत ऐसी है जहां से गुजरना खतरे से खाली नहीं है.
जी हां, हम बात कर रहे हैं चंबा जिले की चलूंज सड़क की यह सड़क तीन पंचायतों को जोड़ने वाली इकलोती सड़क है. जहां पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं सहित कॉलेज और आम लोग जिला मुख्यलय की तरफ जाते है.
सड़क की खस्ताहालत के कारण स्थानीय लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पिछले तीन सालों से इस सड़क की मुरम्मत का काम नहीं होने की वजह लोगों में सरकार के खिलाफ खासी नाराजगी देखने को मिल रही है.
बता दें कि चंबा चलूंज माणी सिधकुंद सहित कई इलाकों को जोड़ने वाली सड़क है. रोड की खस्ताहालत के कारण क्षेत्र के मरीजों को अस्पताल ले जाने में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने सरकार से उक्त मार्ग को ठीक करवाने की मांग की है, लेकिन प्रशासन की तरफ से उनकी मांगों को अनसुना किया जा रहा है.
मामले को लेकर चंबा के एक्सेन जीत सिंह ठाकुर का कहना है कि चंबा-चलूंज सड़क पर तारकोल बिछाने के लिए टेंडर आमंत्रित किये गए हैं. टेंडर निकलने पर जल्द को शुरू किया जाएगा.