डलहौजी: विधायक आशा कुमारी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के अधीन आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए नेस्ले दूध के पैकट की खेप भेजी है. विधायक आशा कुमारी द्वारा एसडीएम सलूणी को सौंपी नेस्ले दूध की खेप को बच्चों तक पहुंचने के लिए एसडीएम किरण भड़ाना ने 214 आंगनवाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ताओं को पैकट वितरित किए.
इस दौरान एसडीएम सलूणी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि यह दूध बच्चों को पिलाया जाए ताकि बच्चे स्वस्थ रहे और कोराना महामारी से लड़ने में सक्षम बन सके. जिला परिषद अध्यक्ष डीएस पठानिया ने कहा कि डलहौजी की विधायक आशा कुमारी ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए बच्चों को हेल्थी रखने के लिए बूस्टर के तौर पर नेस्ले कंपनी के दूध की खेप भेजी है.
जिला परिषद अध्यक्ष डीएस पठानिया ने कहा कि अगर किस वृद्ध व्यक्ति को भी इस बूस्टर की जरूरत है, तो उसे भी यह उपलब्ध करवाया जाएगा. उन्होंने क्षेत्र कि विधायक आशा कुमारी का बच्चों को बूस्टर उपलब्ध करवाने के लिए आभार जताया है. बता दें कि डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए विधायक आशा कुमारी बेहतरीन प्रयास कर रही है.
गौर रहे कि आशा कुमारी इससे पहले भी अपने विधानसभा क्षेत्र में एक लाख लोगों को मास्क, 250 पीपीई किट्स, 50 थर्मल स्कैनर, दस हजार लोगों को साबुन उपलब्ध करवा चुकी है. वहीं, डलहौजी की विधायिका आशा कुमारी का कहना है कि इन दिनों लोगों को मुश्किलें पेश आ रही हैं, इसी को देखते हुए वह अपनी तरफ से जनता की हर संभव सहायता करने का प्रयास कर रही हैं.