ETV Bharat / state

शादी में गए एक व्यक्ति की रहस्यमयी परिस्थिति में मौत, परिजनों ने जताया हत्या का शक - महुआ गांव

मृतक की बेटी का कहना है कि 11 तारीख को मेरे पापा दूसरे गांव में शादी में गए थे और मैने पापा से 7 बजे के करीब बात भी की, लेकिन पापा ने कहा मैं शादी में हूं आपको बाद में फोन करता हूं. जब मैंने नौ बजे पापा को फोन किया तो किसी दूसरे व्यक्ति ने फोन उठाया और कहा कि आपके पापा काफी सीरियस हैं इन्हें ले जाओ.

author img

By

Published : Mar 25, 2019, 8:12 PM IST

चंबा: जिला के महुआ गांव में एक व्यक्ति की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई है. मृतक व्यक्ति राजेंद्र 11 तारीख को पास के गांव में शादी में गया हुआ था. जब शाम के समय राजेंद्र की बेटी ने फोन किया तो जिनके घर में शादी थी उसी घर के किसी सदस्य ने बताया कि आपके पापा बीमार हैं.

chamba, person Death in a mysterious circumstances
मृतक के परिजन

राजेंद्र के परिवार वाले जब वहां गए तो देखा कि राजेंद्र के सिर पर काफी चोटें आईं थी. जिसके चलते उन्हें जब चंबा ले गए तो अस्पताल में डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्रवाई की, लेकिन परिवार ने 13 तारीख को शिकायत दर्ज करवाई की ये हादसा नहीं बल्कि मर्डर है.महुआ गांव के लोगों का कहना है कि 15 दिन का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस ने अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की हैं इसे सिर्फ 174 की कार्यवाही तक सीमित रखा है.
क्या कहते हैं मृतक की बेटी और भाई
मृतक की बेटी का कहना है कि11 तारीख को मेरे पापा दूसरे गांव में शादी में गए थे और मैने पापा से 7 बजे के करीब बात भी की, लेकिन पापा ने कहा मैं शादी में हूं आपको बाद में फोन करता हूं. जब मैंने नौ बजे पापा को फोन किया तो किसी दूसरे व्यक्ति ने फोन उठाया और कहा कि आपके पापा काफी सीरियस हैं इन्हें ले जाओ.
राजेंद्र के भाई का कहना है कि जब ये घटना हुई उसके बाद हमने 13 तारीख को डीएसपी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षिक से मिले. जिनको हमने अपनी अलग से शिकयत दे की ये हादसा नहीं मर्डर है. आप तफ्तीश करो, लेकिन पुलिस कोई तफ्तीश नहीं कर रही है.
क्या कहते हैं गांव के नर सिंह रावत
महुआ गांव के नरसिंह रावत का कहना है कि हमारे गांव के एक नौजवान की डेथ हुई है जिसके चलते पुलिस कुछनहीं कर रही हैं, जबकि ये हादसा नहीं मर्डर है. ऐसे में पुलिस चुप क्यों है. उनकी क्या मजबूरी है. ऐसा नहीं होना चाहिए.
मृतक के परिजन

क्या कहती हैं एसपी डॉ. मोनिका
चंबा की एसपी डॉ. मोनिका का कहना हैं कि राजेंद्र के परिवार ने शिकायत दी है. जिसकी हम गहनता से छानबीन कर रहे हैं और जैसे ही तथ्य सामने आएंगे दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

चंबा: जिला के महुआ गांव में एक व्यक्ति की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई है. मृतक व्यक्ति राजेंद्र 11 तारीख को पास के गांव में शादी में गया हुआ था. जब शाम के समय राजेंद्र की बेटी ने फोन किया तो जिनके घर में शादी थी उसी घर के किसी सदस्य ने बताया कि आपके पापा बीमार हैं.

chamba, person Death in a mysterious circumstances
मृतक के परिजन

राजेंद्र के परिवार वाले जब वहां गए तो देखा कि राजेंद्र के सिर पर काफी चोटें आईं थी. जिसके चलते उन्हें जब चंबा ले गए तो अस्पताल में डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्रवाई की, लेकिन परिवार ने 13 तारीख को शिकायत दर्ज करवाई की ये हादसा नहीं बल्कि मर्डर है.महुआ गांव के लोगों का कहना है कि 15 दिन का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस ने अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की हैं इसे सिर्फ 174 की कार्यवाही तक सीमित रखा है.
क्या कहते हैं मृतक की बेटी और भाई
मृतक की बेटी का कहना है कि11 तारीख को मेरे पापा दूसरे गांव में शादी में गए थे और मैने पापा से 7 बजे के करीब बात भी की, लेकिन पापा ने कहा मैं शादी में हूं आपको बाद में फोन करता हूं. जब मैंने नौ बजे पापा को फोन किया तो किसी दूसरे व्यक्ति ने फोन उठाया और कहा कि आपके पापा काफी सीरियस हैं इन्हें ले जाओ.
राजेंद्र के भाई का कहना है कि जब ये घटना हुई उसके बाद हमने 13 तारीख को डीएसपी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षिक से मिले. जिनको हमने अपनी अलग से शिकयत दे की ये हादसा नहीं मर्डर है. आप तफ्तीश करो, लेकिन पुलिस कोई तफ्तीश नहीं कर रही है.
क्या कहते हैं गांव के नर सिंह रावत
महुआ गांव के नरसिंह रावत का कहना है कि हमारे गांव के एक नौजवान की डेथ हुई है जिसके चलते पुलिस कुछनहीं कर रही हैं, जबकि ये हादसा नहीं मर्डर है. ऐसे में पुलिस चुप क्यों है. उनकी क्या मजबूरी है. ऐसा नहीं होना चाहिए.
मृतक के परिजन

क्या कहती हैं एसपी डॉ. मोनिका
चंबा की एसपी डॉ. मोनिका का कहना हैं कि राजेंद्र के परिवार ने शिकायत दी है. जिसकी हम गहनता से छानबीन कर रहे हैं और जैसे ही तथ्य सामने आएंगे दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कहते अं जब किसी के परिवार के सदस्य की अचानक गिरने से मौत हो जाए और दिल में आशंका हो की ये गिरने से नहीं बल्कि किसी ने मारा हिन् सोचों उस परिवार की हालात क्या होगी ,चंबा जिला के महुआ गाँव के रहने वाले राजेंदर 11 तारिख को पास के गाँव में शादी में गए थे लेकिन जब शाम का समय हो गया तो बेटी ने अपने पापा को फोन किया पपप आप कहा हैं पापा ने बताया की वो शादी में गया हैं ,मैंने कहा कब वापिस अआना हैं कहा तुझे फोन करता हूँ लेकिन जब लड़की ने दोवारा फोन किया तो पापा ने फोन नहीं बल्कि जिनके घर में शादी थी उनके किसी सदस्य ने फोन उठाया और कहा की आपके पापा काफी बीमार हैं लड़की ने सभी गाँव वासियों को बोलों और वहां गए तो देखा की राजेंदर के सिर पे काफी चोटे आई थी जिसके चलते उन्हें जब चंबा ले गए तो अस्पताल में डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया उसके 12 तारिख को पोस्ट मार्टम करवाया गया और पुलिस ने धरा 174 के तहत कार्यवाही की लेकिन परिवार ने 13 तारिख को शिकायत दर्ज करवाई की ये हादसा नहीं बल्कि मर्डर है  महुआ गाँव के लोग भी पीडत परिवार के सदस्यों के साथ गए लेकिन 15 दिन का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धर के बेठी हैं , इसके बाद पीडत परवार ने कुछ लोगों के नाम लिखे की इनपे हमें शक हैं इन्हें बुलाओं तब पुलिस शायद कुछ नहीं कर पा रही हैं ,पुलिस ने अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की हैं इसे सिर्फ 174 की कार्यवाही तक सीमित रखा गया हैं . अब परिवार हताश होकर गाँव वालों के साथ किसी भी हद तक जाने के लिए मजबूर हो गया है, गाँव के लोगों ने कहा की अगर पुलिस ने कार्यवही नहीं की तो अंजाम बुरे होंगे .

क्या कहते हैं मृतक की बेटी और भाई
वहीँ दूसरी और मृतक की बेटी का कहना हैं की  11 तारिख को मेरे पापा दुसरे गाँव में शादी में गए थे और मैंने पापा से 7 बजे के करीब बात भी की लेकिन पापा ने में शादी में हूँ आपको बाद में फोन करता हूँ जब मैंने नो बजे पापा को फोन किया तो किसी दुसरे व्यक्ति ने फोन उठाया और कहा की आपके पापा काफी सीरियस हैं नहे ले जाओ जब हम अपने गाँव वासियों के स्थ गए तो देखा की पापा को काफी परेशानी थी जब चंबा ले गए तो उनकी डेथ हो गयी पापा का मर्डर हुआ है पुलिस ने कहा कार्यवही करेंगे लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ ,वहीँ दूसरी और राजेंद्र के भाई का कहना हैं की जब ये घटना हुई उसके बाद हमने 13 तारिख को डीएसपी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षिक से मिले जिनको हमने अपनी अलग से शिकयत दे की ये हदसा नहीं मर्डर है आप तफ्शीश करो लेकिन पुलिस कोई तफ्शीश नहीं कर रही है आज इतने दिन बीत गए हमारी प्राथमिकी पुलिस दर्ज नहीं कर रही हैं 174 की कार्यवही की हैं और आगे कुछ नहीं हो रहा हैं .

क्या कहते हैं गाँव के नर सिंह रावत
वहीँ दूसरी और महुआ गाँव के नर सिंह रावत का कहना है की हमारे गाँव के एक नोजवान की डेथ हुई हैं जिसके चलते पुलिस कुछ  नहीं कर रही हैं जबकि ये हादसा नहीं मर्डर हैं ऐसे में पुलिस चुप्प क्यूँ हैं उनकी क्या मजबूरी हैं ऐसा नाह होना चाहिए ,हम पुलिस और सरकार से मांग करते हैं की दोषियों को हिरासत में लिया जाए .

क्या कहती हैं एसपी डॉ मोनिका
वहीँ दूसरी और चंबा की एसपी डॉ मोनिका का कहना हैं की राजेंद्र के परिवार ने शिकायत दी हैं जिसकी हम गहना से छांनवींन कर रहे हैं और जैसे ही तथ्य सामने आएँगे दिशियों के खिलाफ सख्त कार्यवही की जाएगी .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.