चंबाःवृद्धावस्था पेंशन और दिव्यांग पेंशन योजना से लोगों को काफी लाभ मिल रहा है. जिला चंबा में 40 हजार ऐसे लोग हैं जिनकी उम्र 60 साल से अधिक है और उन्हें पेंशन का लाभ मिल रहा है. यहां तीन महीनों की पेंशन एक साथ आती है. वहीं, 4 हजार लोग दिव्यांग पेंशन का लाभ उठा रहे हैं.
कईं बार परिवार के लोग भी बुजुर्गों को और दिव्यांगों को बोझ समझते हैं लेकिन सरकार की ओर से दी जाने वाली आर्थिक पेंशन इन लोगों का सहारा बन रही है. जिसके चलते यह लोग अपनी मर्जी से कुछ भी खरीद सकते हैं और अपने परिवार पर बोझ नहीं हैं.
चंबा जिला की आबादी 6 लाख के करीब
बता दें कि चंबा जिला की आबादी 6 लाख के करीब है और इस आबादी में से 40, 000 लोग वृद्धावस्था पेंशन का लाभ ले रहे हैं. जबकि 4000 के करीब लोग विकलांगता पेंशन का लाभ ले रहे हैं. हालांकि सरकार समय-समय पर पेंशन में बढ़ोत्तरी भी करती रहती है. जिसका लाभ लाभार्थी को मिलता रहता है. हालांकि वृद्धावस्था के लिए ₹900 प्रतिमाह मिलता है, जबकि विकलांगता पेंशन को ₹1000 मेडिकल प्रमाण पत्र के अनुसार मिलता है.
विकलांगता अगर 70% से ऊपर है तो मिलेगा पंद्रह सौ रुपये
बताते चलें कि अगर विकलांगता 70% है या उससे ऊपर है तो लाभार्थी को ₹15 सौ प्रति माह के हिसाब से पेंशन मिलेगी, जिसका लाभ दिव्यांग लोग उठा सकते हैं. दिव्यांगों को नौकरियों में भी 5% तक छूट दी गई है और इस वर्ग के लिए नौकरी में भी अलग से आरक्षण का प्रावधान है. अगर कोई भी विकलांग व्यक्ति पढ़ाई बेहतर करता है तो उसे नौकरी मिलना लाजमी हैं.
क्या कहते हैं चंबा के जिला कल्याण अधिकारी
जिला कल्याण अधिकारी नरेंद्र जरियाल का कहना है कि कल्याण विभाग द्वारा चंबा जिला की 6 लाख की आबादी में से 40000 लोगों को वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ मिल पा रहा है. जिसके चलते यह लोग परिवार पर बोझ नहीं है.
ये भी पढ़ेंः केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, सीधे छात्रों के बैंक खाते में जाएगी छात्रवृत्ति राशि