शिमला: राजधानी के उपनगर खलीनी में शुक्रवार को एक टूरिस्ट बस और जेसीबी मशीन के बीच टक्कर हो गई. टक्कर के बाद सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया. गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.
मिली जानकारी के अनुसार टूरिस्ट बस खलीनी से सोलन की तरफ जा रही थी. कनलोग के पास पहुंचते ही सामने से आ रही जेसीबी मशीन के चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और बस से टकरा गई. हादसे के बाद सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया, जिससे एक घंटे तक यातायात ठप रहा.
ये भी पढ़ें: सिकरीधार सीमेंट प्लांट पर सियासत गर्म, डलहौजी विधायक ने भाजपा को बताया नाकाम
एसपी ओमापति जंवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि टूरिस्ट बस और जेसीबी मशीन के बीच भिंड़त हुई, लेकिन जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है.