ETV Bharat / state

जेसीबी और टूरिस्ट बस के बीच भिंड़त, एक घंटे तक यातायात रहा ठप - जेसीबी मशीन

एक टूरिस्ट बस और जेसीबी मशीन के बीच टक्कर हो गई. नीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.

जेसीबी मशीन और पर्यटक बस के बीच हुई भिंड़त
author img

By

Published : Apr 19, 2019, 12:22 PM IST

शिमला: राजधानी के उपनगर खलीनी में शुक्रवार को एक टूरिस्ट बस और जेसीबी मशीन के बीच टक्कर हो गई. टक्कर के बाद सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया. गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.

मिली जानकारी के अनुसार टूरिस्ट बस खलीनी से सोलन की तरफ जा रही थी. कनलोग के पास पहुंचते ही सामने से आ रही जेसीबी मशीन के चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और बस से टकरा गई. हादसे के बाद सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया, जिससे एक घंटे तक यातायात ठप रहा.

road accident in shimla
जेसीबी मशीन और पर्यटक बस के बीच हुई भिंड़त

ये भी पढ़ें: सिकरीधार सीमेंट प्लांट पर सियासत गर्म, डलहौजी विधायक ने भाजपा को बताया नाकाम

एसपी ओमापति जंवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि टूरिस्ट बस और जेसीबी मशीन के बीच भिंड़त हुई, लेकिन जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है.

शिमला: राजधानी के उपनगर खलीनी में शुक्रवार को एक टूरिस्ट बस और जेसीबी मशीन के बीच टक्कर हो गई. टक्कर के बाद सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया. गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.

मिली जानकारी के अनुसार टूरिस्ट बस खलीनी से सोलन की तरफ जा रही थी. कनलोग के पास पहुंचते ही सामने से आ रही जेसीबी मशीन के चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और बस से टकरा गई. हादसे के बाद सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया, जिससे एक घंटे तक यातायात ठप रहा.

road accident in shimla
जेसीबी मशीन और पर्यटक बस के बीच हुई भिंड़त

ये भी पढ़ें: सिकरीधार सीमेंट प्लांट पर सियासत गर्म, डलहौजी विधायक ने भाजपा को बताया नाकाम

एसपी ओमापति जंवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि टूरिस्ट बस और जेसीबी मशीन के बीच भिंड़त हुई, लेकिन जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है.


फ़ोटो वट्स एप पर

खलिनी मे जेसीबी ने टूरिस्ट बस को मारी टक्कर ।लगा लंबा जाम

शिमला।
राजधानी के उपनगर खलीनी में शुक्रवार सुबह  करीब 9:30 पर एक टूरिस्ट बस यूपी 17 एटी ,4646  जो खलीनी से सोलन की तरफ जा रही थी तो जैसे ही बस कनलोग जे  पास पहुंची उसी  समय एक जेसीबी कनलोग से बेमलोई की तरफ जा रही थी तो जेसीबी का चालक अपना जेसीबी से नियंत्रण खो बैठा और उसने अपनी  जेसीबी बस के  साथ टक्कर मार दी  जिससे दोनों तरफ का ट्रैफिक बंद हो गया । टक्कर के बाद जेसीबी सड़क पर पल्ट गयी और आवाजाही पैदल के लिए भी बन्द हो गया। एक घँटे बाद भी यातायात बहाल नही हो सका।
टक्कर लगने से बाल ,बाल बच गयं किसी को चोट नही आयी। पुलिस मामले की जाँच कर रही है ।एसपी ओंमा पति जंवाल ने मामले की पुस्टि की है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.