ETV Bharat / state

रामपुर पुलिस को बड़ी सफलता, 72 लाख की ठगी मामले में MBA स्टूडेंट गिरफ्तार

रामपुर पुलिस को बड़ी सफलता 72 लाख की ठगी मामले में MBA स्टूडेंट गिरफ्तार हरियाणा के रोहतक से रामपुर पुलिस ने पकड़ा

author img

By

Published : Mar 18, 2019, 9:59 PM IST

ठगी मामले में आरोपी गिरफ्तार

शिमला: ऑनलाइन ठगी मामले में रामपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पैसा डबल करने का लालच देकर लोगों को अमीर बनाने का सपने दिखाकर ऑनलाइन ठगी करने वाले के गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. आरोपी युवक ने ह्यूमन रिसोर्स से एमबीए किया है और आठ भाषाओं का जानकार है.

ठगी मामले में आरोपी गिरफ्तार

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ठग फर्जी खाते खोलने और लोगों को फोन कॉल से अपनी जाल में फंसाने का काम करता था. एक शिकायत पर रामपुर पुलिस 72 लाख की ठगी मामले में जांच में जुटी थी. हालांकि मामला दो वर्ष पुराना था और पुलिस को सबूत मिलना काफी चुनौतीपूर्ण था, लेकिन रामपुर पुलिस ने जांच अभियान को जारी रखा.

इसी दौरान जांच में रामपुर पुलिस ने हरियाणा के रोहतक से ठगी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. अभी ठगी मामले में पुलिस को गिरोह के पांच और लोगों की तलाश है. पुलिस ने परवीन कुमार उर्फ़ बिट्टू पुत्र हवा सिंह घड़ी सांपला रोहतक हरियाणा निवासी को पकड़ कर रामपुर पहुंचाया है.

पुलिस के अनुसार रामपुर थाने में मई 2018 में गौरा के रहने वाले अध्यापक देश लाल गौतम ने ठगी की शिकायत की थी. इस पर रामपुर पुलिस की टीम ने अभियान चलाया. पुलिस के अनुसार उक्त ठग ने फर्जी पहचान से चार अलग-अलग खाते विभिन बैंकों से करीब 42 लाख रुपये इन खातों में पीड़ित से ट्रांसफर कराए. उस के बाद खाते बंद करा दिए.

इस के अलावा अन्य प्रलोभनों के माध्यम से भी शिकायतकर्ता एवं पीड़ित से रुपये जमा करवाया. कुल 72 लाख की ठगी इस गिरोह ने की है. संभावना जताई जा रही है की इस गिरोह में फिल्ड स्टाफ भी रखे जाते थे, जो कई जानकारियां एकत्रित कर शातिरों तक सूचनाएं पहुंचाते थे.

रामपुर पुलिस का मानना है की जल्द ही गिरोह के अन्य लोगों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल होगी. डीएसपी रामपुर अभिमन्यु वर्मा ने बताया देश लाल गौतम गौरा निवासी शिकायत पर पुलिस ने जांच में पाया की इंश्योरेंस के नाम पर अलग-अलग खातों के जरिए उनसे 72 लाख की ठगी हुई है.

उन्होंने बताया काफी कोशिश के बाद एक गिरफ्तारी की गई है. अब आगे हमे जांच में दिक्कत नहीं आएगी. डीएसपी रामपुर अभिमन्यु वर्मा ने लोगों से अपील की है की बैंक से या इंश्योरेंस कम्पनी से फोन का झांसा देने वालों से बचे. ठग परवीन कुमार ने बताया ने बताया की वे इस मामले में शामिल नहीं थे. उन्होंने माना की चार खाते फर्जी बनाए जरूर थे लेकिन अब वे ठगी का धंधा छोड़ चुका है.

शिमला: ऑनलाइन ठगी मामले में रामपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पैसा डबल करने का लालच देकर लोगों को अमीर बनाने का सपने दिखाकर ऑनलाइन ठगी करने वाले के गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. आरोपी युवक ने ह्यूमन रिसोर्स से एमबीए किया है और आठ भाषाओं का जानकार है.

ठगी मामले में आरोपी गिरफ्तार

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ठग फर्जी खाते खोलने और लोगों को फोन कॉल से अपनी जाल में फंसाने का काम करता था. एक शिकायत पर रामपुर पुलिस 72 लाख की ठगी मामले में जांच में जुटी थी. हालांकि मामला दो वर्ष पुराना था और पुलिस को सबूत मिलना काफी चुनौतीपूर्ण था, लेकिन रामपुर पुलिस ने जांच अभियान को जारी रखा.

इसी दौरान जांच में रामपुर पुलिस ने हरियाणा के रोहतक से ठगी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. अभी ठगी मामले में पुलिस को गिरोह के पांच और लोगों की तलाश है. पुलिस ने परवीन कुमार उर्फ़ बिट्टू पुत्र हवा सिंह घड़ी सांपला रोहतक हरियाणा निवासी को पकड़ कर रामपुर पहुंचाया है.

पुलिस के अनुसार रामपुर थाने में मई 2018 में गौरा के रहने वाले अध्यापक देश लाल गौतम ने ठगी की शिकायत की थी. इस पर रामपुर पुलिस की टीम ने अभियान चलाया. पुलिस के अनुसार उक्त ठग ने फर्जी पहचान से चार अलग-अलग खाते विभिन बैंकों से करीब 42 लाख रुपये इन खातों में पीड़ित से ट्रांसफर कराए. उस के बाद खाते बंद करा दिए.

इस के अलावा अन्य प्रलोभनों के माध्यम से भी शिकायतकर्ता एवं पीड़ित से रुपये जमा करवाया. कुल 72 लाख की ठगी इस गिरोह ने की है. संभावना जताई जा रही है की इस गिरोह में फिल्ड स्टाफ भी रखे जाते थे, जो कई जानकारियां एकत्रित कर शातिरों तक सूचनाएं पहुंचाते थे.

रामपुर पुलिस का मानना है की जल्द ही गिरोह के अन्य लोगों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल होगी. डीएसपी रामपुर अभिमन्यु वर्मा ने बताया देश लाल गौतम गौरा निवासी शिकायत पर पुलिस ने जांच में पाया की इंश्योरेंस के नाम पर अलग-अलग खातों के जरिए उनसे 72 लाख की ठगी हुई है.

उन्होंने बताया काफी कोशिश के बाद एक गिरफ्तारी की गई है. अब आगे हमे जांच में दिक्कत नहीं आएगी. डीएसपी रामपुर अभिमन्यु वर्मा ने लोगों से अपील की है की बैंक से या इंश्योरेंस कम्पनी से फोन का झांसा देने वालों से बचे. ठग परवीन कुमार ने बताया ने बताया की वे इस मामले में शामिल नहीं थे. उन्होंने माना की चार खाते फर्जी बनाए जरूर थे लेकिन अब वे ठगी का धंधा छोड़ चुका है.





--रामपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 72 लाख की ठंगी करने वाला
एमबीए युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे। लम्बे समय से पुलिस तलाश में थी ऑन लाइन
ठंगी के मास्टरमाइंड की। हरियाणा से पकड़ा ठग / आठ भाषाओ का ज्ञाता है ठग।

   शिमला ! लोगो को  पैसा दुगना देने का लालच दे कर  अमीर बनाने के सपने दिखा कर  ऑनलाइन  ठगी करने  वाले एक गिरोह के सरगना को रामपुर पुलिस ने काफी मशक्क्त के बाद हरियाणा के रोहतक से पकड़ने में सफलता हासिल की है।  आरोपी ह्यूमेन रिसोर्स में एमबीए है और आठ भाषाओ
का ज्ञाता है।  प्रारम्भिक जाँच में सामने  आया हैकि ठग फर्जी खाते खोलने और लोगो को दूरभाष से अपनी जाल में फ़साने का काम करता था।  एक शिकायत पर रामपुर पुलिस  72 लाख की ठगी मामले में जांच में जुटी थी। हलाकि मामला दो वर्ष पुराना था जिस से पुलिस को साक्ष्य मिलना चुनौतीपूर्ण  था।  लेकिन रामपुर पुलिस ने जांच अभियान को जारी रखा  । इसी दौरान जांच में  रामपुर पुलिस ने हरियाणा के रोहतक से ठगी करने वाले गिरोह के मास्टरमाईंड को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। अभी ठगी मामले में गिरोह के  पांच लोगो की और तलाश है।  पुलिस ने परवीन कुमार उर्फ़ बिट्टू पुत्र हवा सिंह घड़ी सांपला रोहतक हरियणा निवासी को पकड़ कर रामपुर पहुंचाया है। पुलिस के अनुसार रामपुर थाने में मई 2018 में गौरा के रहने वाले अध्यापक देश लाल गौतम ने ठगी की शिकायत की थी।  इस पर रामपुर पुलिस की टीम ने अभियान चलाया।  पुलिस  के अनुसार उक्त ठग ने फर्जी पहचान से चार अलग अलग खाते खोल कर   विभिन बैको में  करीब 42 लाख इन खातों में पीड़ित से ट्रांसफर कराये। उस के बाद खाते बंद करा दिए ।  इस के अलावा अन्य प्रलोभनो के माध्यम से भी  शिकायतकर्ता एवं पीड़ित से धन जमा करवाया। कुल 72 लाख की ठगी इस गिरोह ने की है।  पकड़ा गया ठग  ह्यूमेन रिसोर्स में एमबीए है। हालंकि ठग परवीन कुमार के अनुसार गिरोह के सरगना वह केवल उन के निर्देश
पर कर्मचारी के रूप में काम करता था।
बता दे कि आन लाईन ठगी के कई  हुए है।  कई मामले विदेशी फेस बुक फ्रेंड बन कर फ्राड व् कई मामले इंश्योरेंस में पैसा लगा कर धन में व्याज अथवा अन्य लाभ कैसे अधिक कमा सकते है प्रलोभन दिया जाता रहा।  संभावना जताई जा रही है की इस गिरोह में फिल्ड स्टाफ भी रखा जाता था जो कई
जानकारियां एकत्रित कर शातिरों तक सूचनाएं पहुंचाते थे। रामपुर पुलिस का मानना है की जल्द ही गिरोह के अन्य लोग भी हत्थे चढ़ जायेगे।

--डीएसपी रामपुर अभिमन्यु वर्मा  ने बताया देश लाल गौतम गौरा निवासी शिकायत की  इंश्योरेंस के नाम पर अलग अलग खातों में 58 लाख की ठगी हुई  उन्होंने जाँच शुरू की तो पाया की उन  से 72  लाख की ठगी  हुई है। जो पैसा अलग अलग खातों में ट्रांसफर हुआ था । उन्होंने बताया काफी कोशिश
के बाद एक गिरफ्तारी गई है। अब  आगे की में  हमे जांच में दिक्क्त नहीं आएगी।  उन्होंने लोगो से अपील की है की बैक से या इंश्योरेंस कम्पनी से फोन का झांसा देने वालो से बचे।

-ठग परवीन कुमार ने बताया ने बताया की ठग बेक आफिस में बैठ कर ठगी फोन के द्वारा की जाती थी।   लेकिन वे इस में शामिल नहीं थे।  उन्होंने माना  की चार खाते  फर्जी बनाये। अब वे ठगी धंधा छोड़ चुके है।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.