शिमला: हिमाचल प्रदेश में 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. वहीं, मतदान के बाद 23 मई को होने वाली मतगणना के लिए कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है. शिमला जिला के सात विधानसभा क्षेत्रों की मतों की गणना धामी कॉलेज में होगी. इसको लेकर शिमला बचत भवन में परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 300 कर्मचारियों ने हिस्सा लिया.
इस दौरान मॉक पोल का आयोजन भी किया गया और उन्हें वीवीपैट की व्यावहारिक प्रणाली एवं बारीकियों से अवगत करवाया गया. कर्मचारियों को चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों से भी अवगत करवाया गया. इस दौरान निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग अलग टेबल लगाए जाएंगे और प्रत्येक मतगणना टेबल पर सूक्ष्म पर्यवेक्षक तैनात रहेंगे.
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी नरेश ठाकुर ने कहा कि 23 मई को पहले सुबह 8.30 बजे तक डाक मत पत्रों की गणना की जाएगी. जिसके बाद ईवीएम के मतों की गणना शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा से पांच-पांच ईवीएम और वीवीपैट मशीन की पर्चियों का मिलान और गणना की जाएगी. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को सुबह 5 बजे ही अपने मतगणना टेबल पर पहुंचना होगा.