ETV Bharat / state

शिमला में BJP चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक, चारों सीटों पर जीत पाने के लिए बनी ये रणनीति - चुनाव प्रबंधन समिति

शिमला में BJP चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक सीएम जयराम ठाकुर विशेष रूप से उपस्तिथ रहे चारों सीटों पर जीत पाने के लिए बनी ये रणनीति

शिमला में BJP चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक
author img

By

Published : Mar 14, 2019, 8:57 PM IST

शिमला: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती की अध्यक्षता में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई. इस मौके पर सीएम जयराम ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे.

BJP election management committee meeting
शिमला में BJP चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सत्तपाल सिंह सत्ती ने कहा कि चुनाव लड़ने से अधिक महत्वपूर्ण चुनाव लड़वाने वाले कार्यकर्ता होते हैं और भाजपा इन कार्यकर्ताओं की उपयोगिता को भलीभांति समझती है. बीजेपी इन्हीं कार्यकर्ताओं की बदौलत पूर्व में कई चुनावों में विजय प्राप्त की है और इन्हीं कार्यकर्ताओं की बदौलत आगामी चुनाव में पुनः चारों सीटें जीतकर एक इतिहास बनाएगी.

शिमला में BJP चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक

चुनाव की दृष्टि से इस बैठक में चुनाव के दौरान सम्मेलन, रैलियां, जिला परिषद, वार्ड स्तर पर होने वाली जनसभाओं की रूपरेखा तय की गई. इसी के साथ मण्डल स्तर पर होने वाली मोर्चों की बैठकों के संबंध में भी रणनीति तय की गई.

पहले से चल रहे 'मेरा परिवार भाजपा परिवार' कार्यक्रम को पुनः 23 मार्च से लेकर 6 अप्रैल 2019 तक चलाने का निर्णय लिया गया और 23 मार्च से लेकर 15 मई तक बूथ की बैठकों के आयोजन के प्रति भी रणनीति बनाई गई.

इस अवसर पर सूबे के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार का 5 वर्षों का कार्यकाल पूरा होने को है और यह सबसे खुशी की बात है कि इस अवधि के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है. जिसकी बदौलत भाजपा अब पूर्व की तुलना में अधिक सीटों पर विजय प्राप्त करेगी.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र ने पिछल पांच वर्षों में जो हिमाचल प्रदेश के लिए किया है उसके लिए प्रदेश की जनता हमेशा पीएम मोदी की ऋणी रहेगी. विशेष राज्य के दर्जे के बहाली के साथ-2 एम्स, राष्ट्रीय उच्च मार्ग, मेडिकल कॉलेज, स्मार्ट सिटी जैसी अनेकों योजनाओं की बदौलत हिमाचल प्रदेश में विकास की गति को नए आयाम मिले हैं.

सीएम ने कहा कि केंद्र ने जहां भ्रष्टाचारमुक्त सरकार देकर अपने वायदे को पूरा किया वहीं एक छोटी से अवधि में प्रदेश सरकार ने भी जनता की आशाओं और आकांक्षाओं पर खरा उतर कर राज्य में विकास की गति में तेजी लाई है. केंद्र सरकार के निरंतर सहयोग की बदौलत प्रदेश में विकास की नई योजनाआों की शुरुआत हुई है.

केंद्र सरकार की उपलब्धियों और प्रदेश सरकार की छोटी सी अवधि के दौरान किए गए विकास कार्यों की बदौलत भाजपा लोकसभा की चारों सीटों पर विजय प्राप्त करके एक नया इतिहास कायम करेगी.

इस बैठक में भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, गणेश दत्त, महामंत्री चंद्रमोहन ठाकुर सहित काफी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

शिमला: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती की अध्यक्षता में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई. इस मौके पर सीएम जयराम ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे.

BJP election management committee meeting
शिमला में BJP चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सत्तपाल सिंह सत्ती ने कहा कि चुनाव लड़ने से अधिक महत्वपूर्ण चुनाव लड़वाने वाले कार्यकर्ता होते हैं और भाजपा इन कार्यकर्ताओं की उपयोगिता को भलीभांति समझती है. बीजेपी इन्हीं कार्यकर्ताओं की बदौलत पूर्व में कई चुनावों में विजय प्राप्त की है और इन्हीं कार्यकर्ताओं की बदौलत आगामी चुनाव में पुनः चारों सीटें जीतकर एक इतिहास बनाएगी.

शिमला में BJP चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक

चुनाव की दृष्टि से इस बैठक में चुनाव के दौरान सम्मेलन, रैलियां, जिला परिषद, वार्ड स्तर पर होने वाली जनसभाओं की रूपरेखा तय की गई. इसी के साथ मण्डल स्तर पर होने वाली मोर्चों की बैठकों के संबंध में भी रणनीति तय की गई.

पहले से चल रहे 'मेरा परिवार भाजपा परिवार' कार्यक्रम को पुनः 23 मार्च से लेकर 6 अप्रैल 2019 तक चलाने का निर्णय लिया गया और 23 मार्च से लेकर 15 मई तक बूथ की बैठकों के आयोजन के प्रति भी रणनीति बनाई गई.

इस अवसर पर सूबे के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार का 5 वर्षों का कार्यकाल पूरा होने को है और यह सबसे खुशी की बात है कि इस अवधि के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है. जिसकी बदौलत भाजपा अब पूर्व की तुलना में अधिक सीटों पर विजय प्राप्त करेगी.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र ने पिछल पांच वर्षों में जो हिमाचल प्रदेश के लिए किया है उसके लिए प्रदेश की जनता हमेशा पीएम मोदी की ऋणी रहेगी. विशेष राज्य के दर्जे के बहाली के साथ-2 एम्स, राष्ट्रीय उच्च मार्ग, मेडिकल कॉलेज, स्मार्ट सिटी जैसी अनेकों योजनाओं की बदौलत हिमाचल प्रदेश में विकास की गति को नए आयाम मिले हैं.

सीएम ने कहा कि केंद्र ने जहां भ्रष्टाचारमुक्त सरकार देकर अपने वायदे को पूरा किया वहीं एक छोटी से अवधि में प्रदेश सरकार ने भी जनता की आशाओं और आकांक्षाओं पर खरा उतर कर राज्य में विकास की गति में तेजी लाई है. केंद्र सरकार के निरंतर सहयोग की बदौलत प्रदेश में विकास की नई योजनाआों की शुरुआत हुई है.

केंद्र सरकार की उपलब्धियों और प्रदेश सरकार की छोटी सी अवधि के दौरान किए गए विकास कार्यों की बदौलत भाजपा लोकसभा की चारों सीटों पर विजय प्राप्त करके एक नया इतिहास कायम करेगी.

इस बैठक में भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, गणेश दत्त, महामंत्री चंद्रमोहन ठाकुर सहित काफी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

लोकसभा चुनाव के सम्बंध में आज प्रदेश भाजपा मुख्यालय दीप कमल में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में चारों संसदीय क्षेत्रों के लिए चुनाव कमेटियों का गठन किया गया। सभी संसदीय कमेटियों की बैठक की तिथि भी निर्धारित की गई है। आज शाम मंडी संसदीय क्षेत्र की बैठक होगी जिसकी अध्यक्षता भाजपा प्रदेश महा मंत्री राम सिंह करने वाले हैं इस बैठक में मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए चुनावों की रणनीति बनाई जाएगी। इसके अलावा शिमला कांगड़ा और हमीरपुर लोकसभा की बैठक कल होंगी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.