ETV Bharat / state

जयराम सरकार ने एक साल में ट्रांसफर किए 10977 शिक्षक, CM के गृह जिला में हुए सबसे ज्यादा तबादले - बजट सत्र

जयराम सरकार ने अपने एक साल के कार्यकाल में 10977 शिक्षकों के तबादले किए हैं. सबसे अधिक तबादले सीएम के गृह जिले में हुए हैं.

जयराम ठाकुर, सीएम
author img

By

Published : Feb 6, 2019, 10:02 PM IST

शिमला: जयराम सरकार ने अपने एक साल के कार्यकाल में 10977 शिक्षकों के तबादले किए हैं. सबसे अधिक तबादले सीएम के गृह जिले में हुए हैं. यह जानकारी सदन में बजट सत्र के दौरान रोहड़ू से विधायक मोहन लाल ब्राक्टा के प्रश्न के जवाब में सरकार की तरफ से दी गई.

जयराम ठाकुर, सीएम
जयराम ठाकुर, सीएम
undefined


मोहन लाल ब्राक्टा ने प्रश्न किया था कि एक वर्ष में 15 जनवरी 2019 तक प्रदेश में कितने शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया. इसके अलावा ब्राक्टा ने पूछा था कि इस अवधि में रोहड़ू विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न कॉलेजों व स्कूलों में प्राध्यापकों के कितने पद रिक्त और इन्हें भरने के लिए सरकार क्या कदम उठा रही है.


जानकारी देते हुए बताया गया कि पिछले एक साल में मुख्याध्यापक 137, पीजीटी 381, डीपीई 240, जेबीटी 3613, सीएंड वी 1273, टीजीटी 2397 और कुल मिलाकर प्रदेश भर में 10977 शिक्षकों के तबादले किए.
इनमें मंडी जिला में सबसे अधिक 2172, शिमला जिला में 1451, सिरमौर जिला में 1244, चंबा जिला में 1027, सोलन में 701, हमीरपुर में 757, बिलासपुर में 600, कुल्लू में 546, ऊना में 474, किन्नौर में 216 और लाहौल स्पीति में 79 शिक्षकों के तबादले किए गए.


सरकार ने सदन में यह जानकारी भी दी कि रोहड़ू विधानसभा में विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों में 308 पद शिक्षकों के रिक्त हैं. शिक्षा विभाग में खाली पदों को सीधी भर्ती द्वारा और पदोन्नति के माध्यम से भरे जाने बारे प्रक्रिया जारी है. कुछ पदों का मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण उन्हें भरा नहीं जा सकता है.

undefined

शिमला: जयराम सरकार ने अपने एक साल के कार्यकाल में 10977 शिक्षकों के तबादले किए हैं. सबसे अधिक तबादले सीएम के गृह जिले में हुए हैं. यह जानकारी सदन में बजट सत्र के दौरान रोहड़ू से विधायक मोहन लाल ब्राक्टा के प्रश्न के जवाब में सरकार की तरफ से दी गई.

जयराम ठाकुर, सीएम
जयराम ठाकुर, सीएम
undefined


मोहन लाल ब्राक्टा ने प्रश्न किया था कि एक वर्ष में 15 जनवरी 2019 तक प्रदेश में कितने शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया. इसके अलावा ब्राक्टा ने पूछा था कि इस अवधि में रोहड़ू विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न कॉलेजों व स्कूलों में प्राध्यापकों के कितने पद रिक्त और इन्हें भरने के लिए सरकार क्या कदम उठा रही है.


जानकारी देते हुए बताया गया कि पिछले एक साल में मुख्याध्यापक 137, पीजीटी 381, डीपीई 240, जेबीटी 3613, सीएंड वी 1273, टीजीटी 2397 और कुल मिलाकर प्रदेश भर में 10977 शिक्षकों के तबादले किए.
इनमें मंडी जिला में सबसे अधिक 2172, शिमला जिला में 1451, सिरमौर जिला में 1244, चंबा जिला में 1027, सोलन में 701, हमीरपुर में 757, बिलासपुर में 600, कुल्लू में 546, ऊना में 474, किन्नौर में 216 और लाहौल स्पीति में 79 शिक्षकों के तबादले किए गए.


सरकार ने सदन में यह जानकारी भी दी कि रोहड़ू विधानसभा में विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों में 308 पद शिक्षकों के रिक्त हैं. शिक्षा विभाग में खाली पदों को सीधी भर्ती द्वारा और पदोन्नति के माध्यम से भरे जाने बारे प्रक्रिया जारी है. कुछ पदों का मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण उन्हें भरा नहीं जा सकता है.

undefined

जयराम सरकार ने एक साल में किए 10977 शिक्षकों के तबादले, सीएम के जिला में सबसे अधिक शिक्षकों के तबादले

शिमला. प्रदेश सराकर ने अपने एक साल के कार्यकाल में 10977 शिक्षकों के तबादले किए. सबसे अधिक तबादले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला में हुए. यह जानकारी विधानसभा में रोहड़ू से विधायक मोहन लाल ब्राक्टा के प्रश्न के जवाब में प्रदेश सरकार ने दी. मोहन लाल ब्राक्टा ने प्रश्न किया था कि एक वर्ष में 15 जनवरी 2019 तक प्रदेश में कितने शिक्षकों का स्थानंतरण किया गया. इसके अलावा ब्राक्टा ने पूछा था कि इस अवधि में रोहड़ू विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न कॉलेजों व स्कूलों में प्राध्यापकों के कितने पद रिक्त और इन्हें भरने हेतु सरकार क्या कदम उठा रही है.

सरकार ने दी गई जानकारी मे कहा कि पिछले एक साल में मुख्याध्यापक 137, पीजीटी 381, डीपीई 240, जेबीटी 3613, सीएंड वी 1273, टीजीटी 2397 और कुल मिलाकर प्रदेश भर में 10977 शिक्षकों के तबादले किए. इनमें मंडी जिला में सबसे अधिक 2172, शिमला जिला में 1451, सिरमौर जिला में 1244, चंबा जिला में 1027, सोलन में 701, हमीरपुर में 757, बिलासपुर में 600, कुल्लू में 546, ऊना में 474, किन्नौर में 216 और लाहौल स्पीति में 79 शिक्षकों के तबादले किए गए. सरकार ने सदन में यह जानकारी भी दी कि रोहड़ू विधान सभा में विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों में 308 पद शिक्षकों के रिक्त हैं. शिक्षा विभाग में खाली पदों को सीधी भर्ती द्वारा और पदोन्नति के माध्यम से भरे जाने बारे प्रक्रिया जारी है. कुछ पदों का मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण उन्हें भरा नहीं जा सकता है.    

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.