बिलासपुर: हिमाचल दौरे पर आई बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री यामी गौतम ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में यामी गौतम ने सभी से वोट फॉर इंडिया की अपील की है. यामी गौतम ने कहा कि 18 साल के युवायों से अपील कि है कि वे अपने वोट का प्रयोग जरूर करें. मतदान करना हमारा हक और कर्तव्य है. इसलिए हर व्यक्ति वोट करे और लोकतंत्र को और मजबूत बनाए.
बता दें कुछ दिन पहले बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम अपने परिवार के साथ ज्वालामुखी मंदिर में शीश नवाने आईं थीं. यहां पहुंच कर उन्होंने मां के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया.