ETV Bharat / state

गवालथाई में 6 उद्योगों में शुरू हुआ काम, कामगारों का हुई कमी - corona virus

नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के एक मात्र औद्योगिक क्षेत्र गवालथाई में अधिकतर उद्योगों के पलायन करने से क्षेत्र में सन्नाटा छा गया है. हालांकि अब यहां आधा दर्जन उद्योगों में एक बार फिर काम शुरू हो गया है. शर्तों के साथ गवालथाई में छह उद्योग शुरू हो चुके हैं.

Gwalthai industrial area
औद्योगिक क्षेत्र गवालथाई
author img

By

Published : May 21, 2020, 7:34 PM IST

बिलासपुर: नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के एक मात्र औद्योगिक क्षेत्र गवालथाई में अधिकतर उद्योगों के पलायन करने से क्षेत्र में सन्नाटा छा गया है. हालांकि अब यहां आधा दर्जन उद्योगों में एक बार फिर काम शुरू हो गया है. औद्योगिक क्षेत्र गवालथाई में करीब 56 औद्योगिक इकाइयां स्थापित हुई थीं. औद्योगीकरण से नैना देवी विधानसभा में चंगर क्षेत्र के लोगों को कुछ रोजगार के अवसर मिलने शुरू हो गए थे.

कुछ उद्योग तो स्थापित होने के कुछ साल बाद बंद हो गए. अधिकतर उद्योगों के मेन गेट पर मात्र चौकीदार ही देखे जाते हैं. अब जो कुछ उद्योग कोरोना वायरस के चलते बंद हुए थे. उनमें से अभी तक सात उद्योगों को चलाने की अनुमति प्रदान की गई. अभी तक सिर्फ 6 उद्योगों में काम हो रहा है ,लेकिन यहां कामगारों की संख्या काफी कम हैं. इस तरह उद्योगों के बंद होने से इस क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार के साधन बंद हो गए हैं.

वीडियो

हिमाचल प्रदेश उद्योग विभाग सिंगल विंडो समाधान अभिकरण गवालथाई के सदस्य सचिव जिया राम अभिलाषी ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र गवालथाई में अभी तक 56 औद्योगिक इकाइयां स्थापित की गई थीं. इनमे से अधिकतर उद्योग कई वर्षों से बंद हो चुके है. कोरोना महामारी के चलते अब सात उद्योगों को चलाने की अनुमति प्रदान की गई है. अभी तक से छह उद्योगों में काम शुरू हो चुका है.

ये भी पढ़ें:मारकंड अस्पताल में कोरोना पर मॉकड्रिल, थोड़ी देर के लिए सहमे लोग

बिलासपुर: नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के एक मात्र औद्योगिक क्षेत्र गवालथाई में अधिकतर उद्योगों के पलायन करने से क्षेत्र में सन्नाटा छा गया है. हालांकि अब यहां आधा दर्जन उद्योगों में एक बार फिर काम शुरू हो गया है. औद्योगिक क्षेत्र गवालथाई में करीब 56 औद्योगिक इकाइयां स्थापित हुई थीं. औद्योगीकरण से नैना देवी विधानसभा में चंगर क्षेत्र के लोगों को कुछ रोजगार के अवसर मिलने शुरू हो गए थे.

कुछ उद्योग तो स्थापित होने के कुछ साल बाद बंद हो गए. अधिकतर उद्योगों के मेन गेट पर मात्र चौकीदार ही देखे जाते हैं. अब जो कुछ उद्योग कोरोना वायरस के चलते बंद हुए थे. उनमें से अभी तक सात उद्योगों को चलाने की अनुमति प्रदान की गई. अभी तक सिर्फ 6 उद्योगों में काम हो रहा है ,लेकिन यहां कामगारों की संख्या काफी कम हैं. इस तरह उद्योगों के बंद होने से इस क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार के साधन बंद हो गए हैं.

वीडियो

हिमाचल प्रदेश उद्योग विभाग सिंगल विंडो समाधान अभिकरण गवालथाई के सदस्य सचिव जिया राम अभिलाषी ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र गवालथाई में अभी तक 56 औद्योगिक इकाइयां स्थापित की गई थीं. इनमे से अधिकतर उद्योग कई वर्षों से बंद हो चुके है. कोरोना महामारी के चलते अब सात उद्योगों को चलाने की अनुमति प्रदान की गई है. अभी तक से छह उद्योगों में काम शुरू हो चुका है.

ये भी पढ़ें:मारकंड अस्पताल में कोरोना पर मॉकड्रिल, थोड़ी देर के लिए सहमे लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.